चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें 2023 | Chori Hua Mobile Kaise Khoje | Mobile Live Location in Hindi

नमस्कार दोस्तों आप लोगों के साथ कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप लोगों ने कोई mobile खरीदा और एक दो साल बाद या एक दो महीना बाद ही आपका मोबाइल आपके जेब से कहीं गिर गया हो या फिर किसी ने चुरा लिया

हूं बाजार जाते समय या शादियों के समय में तो बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि मैं अपने फोन को trace कैसे करूं उसका location कैसे देखूं कि मेरा मोबाइल कहां पर है तो अगर आप भी यही सोच कर मेरे Blogs पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही किए है

दुबले पतले शरीर को मोटा कैसे बनाएं – वजन कैसे बढ़ाएं घरेलू उपाय

आज मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग अपने मोबाइल को tress कर सकते हो कि आपका मोबाइल चोरी हुआ है तो वह कहां पर गिरा है या किसने फायदा है और उसके

Chori Hua Mobile Kaise Khoje  Mobile Live Location in Hindi

साथ-साथ मैं आपको याद ही बताऊंगा अगर आपके मोबाइल में कुछ personal फोटो है वीडियो है जो आप नहीं चाहते कि कोई देखे तो कैसे आप लोग दूसरे मोबाइल से उसे delete कर सकते हैं अपने पूरे फोन को ही reset कर पाएंगे चाहे आपका फोन आपके पास हो या ना हो 

बहुत कमाल का तरीका है और हर तरफ से यह आपको फायदा देगा भगवान ना करे कभी आपका अचानक से मोबाइल गिर जाए तो आप लोग उसे कैसे पता लगा सकते

हैं या बहुत अच्छा जानकारी में देने वाला हूं इसमें आप लोगों को किसी भी एप्लीकेशन को download करने की जरूरत नहीं है चलिए हम लोग इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं 

Gmail I’d से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे 2023 | मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे

अगर मान लीजिए आप लोगों का मोबाइल फोन कहीं पर गिर गया और आप लोगों को पता नहीं चल रहा है या फिर यह भी हो सकता है कि आप लोग कहीं जा रहे हैं रास्ते में आपका मोबाइल फोन गिरा और

कोई लेकर चला गया जो आपके आसपास एरिया में रहता हूं तो आप लोग कैसे अपने Gmail account से अपने मोबाइल को खोज सकते हैं यह तरीका में आप लोगों को बताने वाला हूं यह बहुत बढ़िया तरीका है और बहुत आसान भी

यह तरीका करने से पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा आप लोगों का जो भी फोन चोरी हुआ है या कहीं पर गिरा है उसमें जो भी Gmail Ids है आप लोगों

को उसे याद रखने की जरूरत है और उसका पासवर्ड भी तभी या तरीका काम करेगा अब मान लीजिए आपको जीमेल आईडी Password दोनों याद है आगे क्या करना है चलिए मैं बताता हूं

अगर मोबाइल ढूंढने का सबसे बढ़िया Website है तो वह है Google का अपना वेबसाइट फाइंड माय डिवाइस इस पर बहुत ज्यादा विश्वास रखता हूं क्योंकि हमें बहुत बढ़िया से guide करता है 

1• सबसे पहले आप लोग अपने Google Chrome browser को Open करिएगा और search बार में search करिए Find My Device

2• जैसे ही आप लोग इतना लिखकर search करेंगे तो आपके सामने इसका वेबसाइड आ जाएगा अब आपको उसी gmail से login करना है जो Gmail आपके उस मोबाइल में है जो कहीं पर गिर गया है या चोरी हो गया है

3• जैसे ही आप लोग लोग इन करेंगे तो आप लोगों के सामने आपके उस फोन में कितना battery है कितना चार्ज है और कौन सा network है वह सारा जानकारी दिखाएगा 

अब आप लोग सोच रहे होंगे इसमें तो बहुत कम चीजें दिखा रहा है मैं कैसे पता लगा सकता हूं कि मेरा मोबाइल कहां पर है चाहिए इसके बारे में मैं आपको जानकारी देता हूं 

4• उसी वेबसाइट में जब आप लोगों का मोबाइल दिखाएगा तो उसके ऊपर आप लोगों को location भी दिखाएगा यानि कि उसकी मदद से आप लोग पता लगा सकते हैं कि जो चोर आपकी मोबाइल को चोरी किया है वह कहां रहता है या अगर आपका मोबाइल का ही गिरा है तो वह इस Time कहां पर है 

Google find my device में आप लोगों को एक नहीं बल्कि अलग-अलग बहुत सारे फीचर मिलते हैं अब मान लीजिए आपके मोबाइल पर कोई important data है कोई फोटो है कोई वीडियो

है जो आप नहीं चाहते कि कोई देखे तो कैसे आप लोग दूसरे फोन से ही अपने चोरी हुए फोन को factory reset कर सकते हैं या उसमें का सारा डाटा delete कर सकते हैं चलिए यह तरीका भी बताता हूं 

1• जैसे ही आप लोग Find my Device में खोए हुए मोबाइल फोन का जीमेल डालोगे तो आप लोगों के सामने लोकेशन के नीचे तीन ऑप्शन मिलेगा

2• जिसमें से पहला Ring my Device ऑप्शन आता है कि अगर आप लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ है और घर में कहीं नहीं मिल रहा है तो आप लोग जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करोगे आपका मोबाइल साइलेंट हो जा फिर स्विच ऑफ आपका मोबाइल 5 मिनट तक लगातार बजता रहेगा

2• और दूसरा option इसमें आप लोगों को यह मिलता है कि माल लीजिए आप लोगों का mobile किसी ने पाया है और वह आपका पता नहीं जानता

तो आप लोग इस पर कुछ मैसेज लिख कर छोड़ सकते हैं जैसे कि आप लोग photo में देख रहे हैं और उसी के नीचे आप लोग अपना एक password डाल सकते हैं यानी कि जब तक password नहीं पड़ेगा वह mobile open नहीं होगा 

3• और तीसरा option इसमें यहां मिलता है कि अगर आपका उस मोबाइल में कुछ फोटो या video है तो आप लोग उसे जैसे ही erase device की option पर click करेंगे आप लोगों का पूरा फोन वहां

से format हो जाएगा आप लोगों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह बहुत ही बढ़िया तरीका है Google द्वारा इसकी मदद से कोई भी चोर किसी भी इंसान के फोन का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा 

IMEI नंबर की मदद से खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे 2023 | Mobile ka Location Kaise pata kare

दोस्तों मोबाइल खोजने का जितना भी संभव तरीका था वह मैंने आप लोगों को बता दिया है अब अगर मैं लीजिए आप लोगों का Mobile फोन कहीं खो चुका है या फिर किसी ने चुरा लिया है तो उससे पहले आप

लोगों को अपने मोबाइल को Lock करवाना पड़ता है आप लोग कैसे लोग करवा सकते हैं चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को बताता हूं लेकिन उससे पहले आपके मोबाइल का IMEI नंबर आप लोगों के पास होना चाहिए

दोस्तों IMEI नंबर से मोबाइल फोन को लॉक करवाने वाला जो process रहता है वह बहुत ज्यादा पड़ा रहता है तो मुझे नहीं लगता कि आप लोग इसे घर पर कर पाएंगे

आप लोग अपने नजदीकी किसी ग्राहक सेवा केंद्र पर चले जाइए या फिर किसी ऐसी जगह पर चाहिए जहां पर Network चेक करके उनका इस्तेमाल होते हैं अगर आप लोग उनसे बोलेंगे तो वह आप लोगों का काम कर देंगे नहीं तो आप लोग YouTube पर वीडियो भी देख सकते हैं 

किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकले 2 मिनट में 2023

चलिए मैं आप लोगों को यह बता देता हूं कि आप लोग अपने मोबाइल फोन से उसका IMEI नंबर कैसे खोज सकते हैं देखिए हर मोबाइल फोन का IMEI नंबर जरूर होता है

और वह कहां कहां लिखा रहता है मैं आप लोगों को बता देता हूं अगर उससे भी आप लोगों को नहीं मिलता है तो एक Coad की मदद से आप लोगों से निकाल सकते हैं 

• आप लोगों ने जो भी फोन लिया है अगर उसका Box आप लोगों के पास है तो उसके ऊपर देखेंगे तो उसका IMEI नंबर लिखा होगा उसमें दो लिखा होगा उसमें से पहला वाला Number होगा

• आप लोगों के मोबाइल फोन के पीछे जहां पर battery रहता है वहां पर अगर आप लोग देखेंगे तो आपका IMEI नंबर लिखा रहता है वहां पर भी दो होगा तो उसमें से पहला Number वाला आपका IMEI नंबर होगा

• आप लोग अपने मोबाइल के सेटिंग में जाइएगा और यह About Device की ऑप्शन पर चले जाइएगा वहां पर अगर आप लोग देखेंगे तो आपका IMEI नंबर आपको मिल जाएगा बहुत ही आसानी से 

• सबसे पहले आप लोग अपने मोबाइल के dial pad में जाना और वहा पर लिखना है *#06# जैसे ही आप लोग इतना लिखकर Call के वक्त उन पर क्लिक करेंगे आप लोगों के मोबाइल का IMEI Number आ जाएगा वहां पर दो दिखाएगा तो पहला नंबर वाला आपका होगा

FAQ

स्विच ऑफ मोबाइल कैसे खोजे ?

Find my Device पर लॉगिन करे दूसरे मोबाइल से और Ring के ऑप्शन पर क्लिक करे

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे पता करें ?

उसके लिए आपको साइबर पुलिस के पास जाना पड़ेगा

मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर ?

मोबाइल चोरी होने पर 14422 पर कॉल करे 

जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे ?

इसका तरीका मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है स्टेप बाय स्टेप

इसे भी पढ़े 

आज का मौसम कैसा रहेगा जानिए

फटे पुराने नोट कैसे बदले 2022

भारत में कुल कितना रेलवे स्टेशन है

भारत के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर

केसर इतना महंगा क्यों बिकता है

इस लेख का आखरी निष्कर्ष

आज के इस Blogs में मैंने आप लोगों को बताया है कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें 2023 | Chori Hua Mobile Kaise Khoje | Mobile Live Location in Hindi कैसे आप लोग अपना चोरी हुआ फोन खोज सकते हैं अगर जानकारी अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से Share करिएगा

 अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है

Leave a Comment