Table of Contents
CID और CBI क्या है और दोनों में अंतर क्या है
CID और CBI क्या है और दोनों में अंतर क्या है दोस्तों अगर आप अखबार पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको पता होगा और आप लोगों ने कई बार सीबीआई और सीआईडी का नाम जरूर सुना होगा लेकिन आप लोग को यह नहीं पता कि इन दोनों में अंतर क्या होता है बल्कि दोनों एजेंसी ही अपराधिक मामले पर काम करती है लेकिन आपको अभी सही से नहीं पता है इसके बारे में आज मैं आपको बताऊंगा कि सीबीआई और सीआईडी में अंतर क्या है और यह दोनों अलग-अलग काम करते हैं या फिर नहीं और इनमें सबसे ज्यादा पावर किस में रहता है तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं
![]() |
CID KA FULL FROM / CBI KA FULL FROM |
CID क्या है | CID FULL FROM ?
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताता हूं सीआईडी क्या है सीआईडी 1 खुफिया एजेंसी है जो राज्य स्तर के अपराधिक मामलों पर जांच करती है जब काम कोई पुलिस से नहीं होता है तब उसके लिए सीआईडी बुलाया जाता है और यह काफी ज्यादा समझदार और इंटेलिजेंट होते हैं एक तरह से इसे खुफिया विभाग भी कर सकते हैं अगर कहीं हत्या मारपीट झगड़ा अपहरण होता है तो उस जगह राज्य स्तर पर सीआईडी को हायर किया जाता है सीआईडी की स्थापना अंग्रेजों द्वारा किया गया था जो काम पुलिस के बस में नहीं रहता है या फिर जो केस उनसे नहीं सुनता है उसके लिए सीआईडी को बुलाया जाता है और यह कोर्ट के नियम पर काम करता है और सीआईडी कर्मियों को काफी ज्यादा परीक्षण और दिमाकी रुप से तैयार किया जाता है
CID KA FULL FORM | सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है ?
अब आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा क्योंकि सीआईडी का फुल फॉर्म होता क्या है तो मैं आपको बता दूं कि सीआईडी का फुल फोरम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट होता है Cid full from CRIME INVESTIGATION DEPARTMENT
CBI क्या है | CBI FULL FORM ?
अब दोस्तों आपके मन में एक प्रश्न होगा कि सीबीआई क्या है तो मैं आपको बता दूं हिंदी भाषा में इसे कहे तो केंद्रीय जांच ब्यूरो यह पूरे भारत में कहीं पर भी जांच कर सकते हैं और यह देश स्तर पर होने वाले डकैती भ्रष्टाचार घोटाला हत्या जैसे अपराधिक मामले पर जांच करती है सीबीआई की स्थापना 60 साल पहले यानी 1941 में हुई भारत सरकार किसी भी अपराधिक मामलों का खोजबीन करने के लिए सीबीआई को सौंप दी है उच्च न्यायालय बिना सरकार की अनुमति के भी सीबीआई को जांच करने के लिए भेज सकती हैं
CBI KA FULL FROM | सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ?
कब दोस्तों आपको यह भी जानना है कि सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है तो मैं आपको बता दूं सीबीआई का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन cbi full name CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION
सीबीआई और सीआईडी में अंतर क्या है | CBI AUR CID ME ANATAR KYA HAI ?
दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे कि सीबीआई और सीआईडी क्या है चलिए अब मैं आप लोगों को इन दोनों में अंतर क्या है वह भी समझा देता हूं
1. सीआईडी एजेंसी को परमिशन सिर्फ भारत के अंदर जांच करने का होता है लेकिन सीबीआई पूरे भारत और कहीं पर भी जांच कर सकती है
2. सीबीआई की स्थापना 1941 में हुई थी आज से 60 साल पहले जब की सीआईडी की स्थापना 1902 में हुई थी
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोग जा रहे होंगे कि सीआईडी और सीबीआई में अंतर क्या है अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो इसके नीचे कमेंट करें