CID और CBI में क्या अंतर है ? सीबीआई और सीआईडी का फुल फॉर्म इन हिंदी

CID Kya Hai : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं सीआईडी और सीबीआई के बारे में आप लोग अपने घर टीवी में सीआईडी जरूर देखते होंगे जो बच्चों का बहुत ज्यादा पसंदीदा धारावाहिक है जिसमें सीआईडी रोजाना एक केस हल करता है या तो मर्डर का केस हो सकता है या चोरी का है यह सब नाटकों पर आधारित होता है 

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम लोग सच में बात करने वाले हैं कि आखिरकार CID Kya hai और CID Aur CBI Me Kya Antar Hai सीआईडी और सीआईडी दोनों ही भारत की एक बहुत ही प्रमुख जांच एजेंसी है 

सीआईडी क्या है | Crime Investigation Department

CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है आप दोस्तों चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि सीआईडी का काम क्या होता है अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान तरीका में बताऊं तो CID प्रदेश का खुफिया पुलिस एजेंसी होता है अगर किसी पर देश में किसी घटना को अंजाम दिया जाता है 

जैसे दंगा अपहरण चोरी या फिर लूटपाट होता है तो इस घटना का मास्टरमाइंड कौन था या फिर इसका कसूरवार कौन था उसी को पकड़ने का काम सीआईडी करती है सीआईडी ब्रांच की स्थापना 1902 में ब्रिटिश सरकार ने किया था और सीआईडी भारत सरकार और उच्च न्यायालय के भीतर काम करती है जब इन दोनों लोगों का आदेश मिलता है तभी सीआईडी किसी काम में हस्तक्षेप करती है और उसे जल्दी से जल्दी से जल्दी सॉल्व करे इसके कोशिश में रहती है 

सीबीआई क्या है | Crime Bureau Of Investigation

CBI का फुल फॉर्म Crime Bureau Of Investigation होता है सीबीआई ज्यादातर भारत सरकार और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले क्राइम को संभालती है और अपराध बढ़ने से रूकती है सीबीआई ज्यादातर हत्या और घोटाले के मामलों में जांच कर दी है और यह भारत सरकार की तरफ से जांच करती है 

CID और CBI में क्या अंतर है  सीबीआई और सीआईडी का फुल फॉर्म इन हिंदी

सीबीआई की स्थापना 1941 में हुई थी और 1963 में इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई लाभ दिया गया यहां तक की हत्या के मामले में भी सीबीआई जांच बैठाया जाता है सीबीआई उच्च न्यायालय के आदेश पर भी जांच शुरू कर सकती हैं 

सीबीआई का क्या काम होता है ?

सीबीआई का काम होता है कि वह देश में बढ़ रहे अपराध जैसे हत्यारा घोटाले करप्शन इन सब को रोकना रहता है और इतना ही नहीं विदेश स्तर पर होने वाले अपराधों पर की सीबीआई जांच बैठा सकती है 

सीआईडी को जांच का आदेश कौन देता है ?

सीआईडी को अपराधीक मामलों में जांच करने का आदेश उच्च न्यायालय और भारत सरकार दे सकती है 

सीबीआई और सीआईडी में क्या अंतर है | CBI Aur CID Me Antar

1• सीआईडी अपना जांच सिर्फ भारत देश या एक राज्य में ही कर सकती है वहीं सीबीआई कोई अधिकार होता है कि वह अपना जहाज देश-विदेश कहीं पर भी कर सकता है 

2• सीआईडी का ज्यादातर काम प्रदेश में व्यवस्था सही बनाना रहता है यानी कि प्रदेश में हत्या चोरी अपहरण इन सब का मामला न बढ़े वहीं सीबीआई ज्यादातर घोटाला वाले मामलो को संभालती है 

3• सीबीआई की स्थापना 1941 में हुआ था वही सीआईडी की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में किया गया था 

वैसे तो दोस्तों सीबीआई और सीआईडी में कोई खास अंतर नहीं है दोनों लोग अपने देश के और प्रदेश के लोगों के हित में काम करते हैं कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो वह सब लोग हमारी सुरक्षा करते हैं दोनों ही लोग बहुत ज्यादा मेहनत और त्याग करके अपना फर्ज और ड्यूटी निभाते हैं 

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि CID और CBI में क्या अंतर है ? सीबीआई और सीआईडी का फुल फॉर्म इन हिंदी अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा 

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखे

Leave a Comment