नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं CID Full Form In Hindi के बारे में दोस्तों जैसे जैसे भारत में जनसंख्या बढ़ रहा है वैसे-वैसे हर जगह क्राइम भी बढ़ रहा है लूटपाट की घटना किसी को जान से मारने की घटना या फिर चोरी की घटना अब आम बात हो गई है और इन सब चीजों को रोकने के लिए सरकार अलग-अलग एजेंसी को तैयार कर रही हैं अपराधियों के हिसाब से पुलिस में अलग अलग विभाग और डिपार्टमेंट बनाए गए हैं
आज हम लोग बात करने वाले हैं पुलिस की सबसे खतरनाक एजेंसी सीआईडी के बारे में अगर आप लोग नहीं जानते हैं कि CID Kya Hai तुम्हें आप लोगों को बता दूं CID एक ऐसी एजेंसी है जिसे किसी बहुत बड़े अपराधी मामलों को सुलझाने के लिए भेजा जाता है और इसे हाई कोर्ट या राज्य सरकार द्वारा सौंपा जाता है

आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को सीआईडी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं ( CID Full Form ) सीआईडी कैसे काम करती है और सीआईडी की स्थापना कब की गई सीआईडी के मुख्यालय कहां पर है और हम लोग सीआईडी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं तो चलिए इन सभी चीजों को जानने की कोशिश करते हैं ।
Table of Contents
सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है | CID Full Form In Hindi
दोस्तों सीआईडी का फुल फॉर्म होता है Crime Investigation Department यह एक ऐसी एजेंसी है जो केवल राज्य स्तर के अपराधिक मामलाओं को जांच करती है और उन्हें सुलझाती है अगर कहीं पर मर्डर होता है चोरी होता है या दंगा होता है तो उसे CID द्वारा समझाया जाता है
सीआईडी क्या है ? | CID Kya Hai in Hindi
दोस्तों cid1 राज्य पुलिस जांच खुफिया विभाग होता है जो राज्य स्तर पर होने वाले अपराधिक मामला और मर्डर दंगे फसाद को विशेष रुप से समझाते हैं मैं आपको बता दूं कि पुलिस और बड़े बड़े अफसरों के पास उनकी खुद की मर्जी होती है लेकिन CID में आप लोगों का कोई भी Uniform नहीं होता है आप लोग अपने सामान्य वस्त्र पहनकर मामला समझाते हैं इससे बहुत फायदे होते हैं
सीआईडी कैसे काम करती है ?
क्राइम करने वालों को भी नहीं पता चलेगा कि उनके पास CID की टीम आ रही है और भी Crime का आसानी से पर्दाफाश कर सकते हैं CID संचालन के अधिकार राज्य सरकार और राज्य के हाईकोर्ट के पास होता है या तो राज्य सरकार या फिर राज्य हाई कोर्ट CID को किसी मामलों को सुलझाने के लिए जिम्मेदारी सौंप सकती हैं इस विभाग का नेतृत्व ( ADGP ) यानी की Additional Director General Of Police करते है ।
CID की स्थापना | CID Ka Itihas
सीआईडी की स्थापना 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर किया गया था और उस समय देश में ब्रिटिश सरकार था CID की स्थापना इसलिए किया गया था ताकि देश में क्राइम को रोका जा सके और देश में कानून व्यवस्था को सुधारने और बनाए रखने के लिए गठित किया गया था इस विभाग का नेतृत्व ( ADGP ) द्वारा किया जाता है ADGP Ka Full Form Additional Director General Of Police होता है
CID ऑफिसर कैसे बने | How To Become CID in Hindi
CID ऑफिसर बनने के लिए प्रतियोगी को भीम चरणों से गुजरना पड़ता है जिनमें आप लोगों को शारीरिक परीक्षा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी शामिल होता है सीआईडी बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा क्लियर करना पड़ता है उसके बाद शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है और जब वह आखिरी पड़ाव यानी इंटरव्यू में सफलता हासिल कर लेता है तब वह सीआईडी ऑफिसर के तौर पर नियुक्त होता है ।
सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता | Eligibility to Become CID Officer
• सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आप लोग कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है
• सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की सेहत अच्छी होनी चाहिए बॉडी भी होनी चाहिए याददाश्त तेज होना चाहिए चरित्र अच्छा होना चाहिए तथा समूह में काम करने की योग्यता होनी चाहिए
• सीआईडी ऑफिसर महिला और पुरुष दोनों बन सकते हैं
• सीआईडी विभाग में सब इंस्पेक्टर या अधिकारी बनने के लिए स्नातक होना जरूरी है
• सीआईडी बनने का उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
सीआईडी अधिकारी की सैलरी | CID Officer Ki Salary
Internet पर सबसे ज्यादा यही सवाल किया जाता है कि एक CID ऑफिसर महीने का कितना रुपए कमाता है अगर कोई नया CID Officer बनना है तो उसे शुरुआती में सैलरी बहुत ज्यादा कम दिया जाएगा लेकिन जैसे-जैसे उसका एक्सपीरियंस बढ़ेगा उसकी वेतन बढ़ती जाएगी सीआईडी में बहुत सारी छोटी और बड़े पद होते हैं और उनकी सैलरी उसी हिसाब से Fix रहती है
लेकिन तब भी इंटरनेट की बात माने तो सीआईडी विभाग में सैलरी ₹70000 से लेकर ₹150,000 महीना तक मिलता है अब इसी में किसी को कम मिलता होगा किसी को ज्यादा मिलता होगा जिसके पास ज्यादा Experience होगा उनको Salary भी ज्यादा मिलता होगा
CID की शाखाएं ?
भारत में सीआईडी की एक शाखा नहीं बल्कि बहुत सारे होते हैं जिनमें से कुछ के नाम आप लोगों को नीचे दिए गए है ।
CB – CID – सीबी सीआईडी
Dog Squad – डॉग स्क्वायड
Bank Frauds – बैंक फ्रॉड
Missing Person Call – मिसिंग पर्सन सेल
Anti Terrorism Wing – एंटी टेररिज्म विंग्स
Finger Print Bureau – फिंगरप्रिंट ब्यूरो
Anti Human Trafficking – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग
Human Rights Department – ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट
Anti Narotics Cell – एंटी नारकोटिक्स सेल
FAQ
CID का फुल फॉर्म क्या है ?
Crime Investigation Department होता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि CID का फुल फॉर्म क्या है? CID ऑफिसर कैसे बने | CID Full Form In Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें