Clubhouse App क्या है ? पूरी जानकारी

 Clubhouse App क्या है ? पूरी जानकारी

दोस्तों आजकल आप लोग क्लब हाउस ऐप के बारे में बहुत ज्यादा सुन रहे हैं आज मैं आप लोग को बताऊंगा कि क्लब हाउस एप्लीकेशन क्या है कैसे आपको कैसे चला सकते हैं और काम कैसे करता है और किन लोगों को यह चलाना चाहिए और किस देश ने बनाया है सारा जानकारी में आप लोग को दूंगा तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ते रहिए चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं

Clubhouse App क्या है ? पूरी जानकारी
Clubhouse App : आखिर क्यों इतना फेमस हो रहा है ?

Clubhouse Application Kya Hai Kaise Chalaye 2021 ?

क्लब हाउस एप्लीकेशन में जब दो या दो से अधिक लोग बात कर रहे होंगे तो अगर आपकी भी फोन में क्लब हाउस एप्लीकेशन डाउनलोड रहेगा तो जैसे ही आप उनके पास इनविटेशन भेजेंगे कि हां भाई मुझे भी आप लोगों से बातें करना या फिर आपकी बातें सुनना है और जैसे वह लगे एक्सेप्ट करेंगे तो आप भी उनके काल के साथ जुड़ जाएंगे और आप लोग तीनों लोग लाइव बातें कर पाएंगे बिल्कुल आसान तरीके से चलिए मैं आप लोग को एक एग्जांपल से समझाता हूं

क्लब हाउस ऐप क्या है इसको कैसे चला सकते है ?

जैसे कि मान लीजिए आपका दोस्त राम और श्याम आपस में बातें कर रहे हैं कि कल कौन-कौन स्कूल जाएगा अब अगर आपके फोन में क्लब हाउस डाउनलोड है तो आप उनके पास एक invite का ऑप्शन मिलेगा जैसे आप लोग उस पर क्लिक करेंगे तो आपके दोस्त के पास एक पॉपअप जाएगा जहां पर वह बोलेगा कि आपका दोस्त भी इस लाइव काल के साथ जुड़ना चाहता है  जैसे वह एक्सेप्ट करेगा तो आप भी उसके साथ जुड़ जाएंगे और आप तीनो लोग बातें कर पाएंगे

क्लब हाउस का क्या उपयोग है ?

कॉरोना के चलते पूरे भारत में लोकडाउन लगा हुआ है बहुत सी स्कूल है बंद पड़े हुए हैं और कोचिंग सेंटर जिन बच्चों की एग्जाम है वह भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो इस स्थिति में आप लोग इस एप्लीकेशन का यूज़ कर पाएंगे जहां से अगर आपके स्कूल के टीचर सभी इस ऐप पर  ज्वाइन होते हैं तो आप सब बच्चे भी इसमें invitation भेज कर खुद ज्वाइन हो सकते हैं और आप सब लोग आपस में बातें कर सकते हैं बिल्कुल आसान तरीके से

क्या क्लब हाउस सुरक्षित है ?

आजकल व्हाट्सएप फेसबुक की प्राइवेसी के बारे में तो आप लोग के पता ही होंगे अब बहुत ज्यादा लोगों के प्रश्न रहेंगे कि क्या यह एप्लीकेशन सेफ है तो मैं आपको बता दूं जी हां यह एप्लीकेशन बिल्कुल से पर जो भी आप लोग इस एप्लीकेशन में बातें करेंगे वह बिल्कुल प्राइवेट रहेगा और इसका डाटा कहीं भी शेयर नहीं होता है किसी भी एप्लीकेशन पर स्टोर नहीं होता है साफ-साफ बोले तो एप्लीकेशन बिल्कुल सेफ है।

क्लब हाउस को किसने बनाया है और यह किस देश का है

स्तन्फ्रोड यूनिवर्सिटी के 2 छात्र ने इस एप्लीकेशन को बनाया है जिनका नाम है पोल डेविसन और रोहन सेठ जिन्होंने इस ऐप का निर्माण किया है

क्लब हाउस डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी How To download Clubhouse 2021

कुछ साल पहले जब ये एप्लीकेशन बना था तो इसका मार्केट में कोई वैल्यू नहीं था कोई भी इंसान इस एप्लीकेशन को नहीं जानता था लेकिन हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर आदमी लोन मस्त ने अपने ट्विटर पर कहा कि मैं इस एप्लीकेशन को यूज करता हूं अपने कर्मचारियों से बातें करने के लिए अब इसके बाद इस एप्लीकेशन की पापुलेशन बड़ी और आप जिए जाना माना प्लीकेशन बन गया है

क्लब हाउस android के लिए कब आए गा 2021

जैसा कि आप लोग को पता ही एप्लीकेशन सिर्फ आईफोन यूजर के लिए है लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप से कुछ दिन पहले जिन्होंने इस एप्लीकेशन को बनाया था उन्होंने कहा है कि जल्दी हम एंड्रॉयड के लिए इस एप्लीकेशन को बनाएंगे अब देखते हैं कब तक एंड्रॉयड के लिए एप्लीकेशन आता है

[आप लोगों ने क्या सीखा उम्मीद करता हूं मैंने आपको पूरा तरीका से बताया हूं की क्लब हाउस क्या है क्लब हाउस को कैसे आप लोग चला सकते हो और इस एप्लीकेशन को किसने बनाया है अगर आप लोग को आर्टिकल पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा कोई भी सुझाव हो तो मुझे नीचे कमेंट जरूर करिएगा ]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *