दोस्तों जब आप छोटे थे तो साइकिल को जरूर चलाते थे और यह बात आपको पता है धीरे-धीरे लोग साइकिल से मोटरसाइकिल पर आ गए और उसके बाद कार पर आ गए हैं लेकिन दोस्तों क्या आप लोगों ने सोचा है कि पूरे ही देश में ना जाने कितने लाख गाड़ियां एक दिन में चलती है और उनके धुएं की वजह से हमारा प्रदूषण खराब होता है
और इसीलिए कई देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए सीएनजी गैस परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है आखिरकार CNG Gas होता क्या है आज हम इसके बारे में जानने वाले हैं आप लोगों ने CNG का नाम तो जरूर सुना होगा आज मैं आपको CNG Ka Full Form बताऊंगा और उसी के साथ सीएनजी गैस के अविष्कार और उपयोग के बारे में भी बताऊंगा
CNG गैस पेट्रोल डीजल और बाकी जगहों में उपयोग होने वाली गैसों की तुलना में हमारे पर्यावरण को बहुत कम नुकसान पहुंचाता है और यही वजह है कि सरकार जागरूकता करके लोगों को सीएनजी गैस के बारे में ज्यादा बता रही है सीएनजी गैस की कार रिक्शा और बाइक भी आने लगा है
सीएनजी गैस क्या होता है | CNG Gas Kya Hai
सीएनजी एक प्रकार का प्राकृतिक गैस है जिसे हम लोग मिथेन गैस के नाम से भी जानते हैं यह मीथेन गैस का दूसरा रूप है सीएनजी प्रकृतिक रूप से जमीन के अंदर पाई जाने वाली जलन सील गैस को अधिक दबाव और स्टोर पर तरल करके बनाई जाती हैं सीएनजी गैस को हिंदी में हम लोग संपीड़ित प्रकृतिक गैस कहते हैं और सीएनजी गैस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत ही कम मात्रा में प्रदूषण फैलाता है और यह पेट्रोल डीजल के मुकाबले बहुत ज्यादा सस्ता मिलता है
सीएनजी कैसे बनता है | CNG Gas Kaise Banta Hai
दोस्तों सीएनजी हमारे धरती की सतह के नीचे मौजूद बहुत सारे प्रकृति गैसों से मिला होता है और उसी से बनता है सीएनजी एक कंप्रेस की गई प्राकृतिक गैस है जैसे हमारे पृथ्वी की सतह के नीचे कोयले और तेल के साथ अन्य और भी बहुत सारे पदार्थ मौजूद रहते हैं ठीक उसी प्रकार उसी में एक सीएनजी भी है और इसे बाहर निकालने के लिए कुकू ड्रिल किया जाता है और उसके बाद इसे प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जाता है

जहां पर इसमें और भी बहुत सारे योगिक चीजों को मिलाया जाता है और यही कारण है कि सीएनजी गैस को अन्य गैस की तुलना में सुरक्षित माना जाता है यह हवा से भी हल्का होता है और अगर गलती से सीएनजी गैस कभी हवा के संपर्क में आ जाए तो यह बहुत ही जल्दी हवा में घुल मिल जाता है और यही कारण है कि इससे प्रदूषण नुकसान का खतरा नहीं बना होता है
सीएनजी गैस का आविष्कार किसने किया | CNG Gas Ka Avishkar Kisne Kiya
सीएनजी गैस का आविष्कार 1801 में अमेरिका में हुआ था सीएनजी गैस का इस्तेमाल 1801 से इटली और यूरोप जैसे देशों में बहुत ही जोर शोर से किया जा रहा था इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि लोग अपने पर्यावरण को बचाना चाहते थे और उन्हें एक ऐसी गैस चाहिए थी जो हवा से भी हल्की हो जिसे 200 से लेकर 250 किलो प्रति वर्ग सेमी तक दबाया जा सके वैसे तो प्राकृतिक गैस की खोज 1626 से अमेरिका में शुरू कर दिया गया था और इसका श्रेय William Hart हो जाता है
CNG Full Form in Hindi
CNG का Full Form Compressed Netural Gas होता है
सीएनजी गैस के फायदे | Advantages Of CNG Gas
सीएनजी गैस दूसरे गैस की तुलना में पर्यावरण को कम हानि पहुंचाता है
सीएनजी गैस का इस्तेमाल करने से वाहनों का लाइफ बढ़ जाता है जिन गाड़ी में सीएनजी गैस का इस्तेमाल होता है उन गाड़ियों का मेंटेनेंस कम होता है
सीएनजी गैस पेट्रोल डीजल की तुलना में बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है और इससे पर्यावरण को खतरा भी नहीं रहता है
सीएनजी गैस हवा में छोड़ने पर यह हवा के साथ घुल जाती है सीएनजी गैस बहुत ज्यादा हल्की होती है
सीएनजी गैस का तापमान बहुत कम होता है जिससे कि गर्मियों के मौसम में आग पकड़ने का खतरा बहुत ज्यादा कम होता है पेट्रोल और डीजल के मुकाबले
सीएनजी गैस के नुकसान | Disadvantage Of CNG
गाड़ी के टैंक में पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा सीएनजी गैस को ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है
सी एन जी गैस गंध नहीं देता है और यही कारण है कि जब यह लीक करता है तो इसके लीक वाले स्थान को पता लगाना मुश्किल हो जाता है
अगर किसी कार या टैंपू के अंदर सी एन जी गैस लगा होता है तो लोगों का ऐसा कहना है कि उनका सर दर्द करने लगता है उसके स्मैल से
क्या CNG गैस सुरक्षित होता है ?
अगर आप लोग यह पता करना चाहते हैं कि सीएनजी गैस सुरक्षित होता है या नहीं तो मैं आपको बता दूं अन्य गैसो के मुकाबले सीएनजी गैस हवा में बहुत ही तेजी से घुल जाता है जिससे कि खतरा होने का चांस बहुत ज्यादा कम हो जाता है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इससे प्रदूषण को कोई खतरा नहीं है सीएनजी गैस के नुकसान ना के बराबर है यह बहुत ज्यादा सस्ते और किफायती दाम में आपको मिल जाएंगे
FAQ
CNG Full Form ?
Compressed Natural Gas
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि CNG Full Form In Hindi | सीएनजी गैस का अविष्कार और उपयोग पूरी जानकारी अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें