नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग बात करने वाले हैं Coding के बारे में कोडिंग क्या होता है और कोडिंग हमारे लिए कैसे उपयोगी है कैसे लोग कोडिंग करके लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं और क्या coding and programming
एक ही है इन सारी चीजों का जवाब आज आप लोग इस लेख में पढ़ोगे मैं आप लोगों को coding के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि कोडिंग का इतिहास क्या है कैसे शुरू हुआ था coding का कहानी तो चलिए इस Blog को शुरू करते है
कोडिंग क्या है | what is coding
कोडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके मदद से हम लोग कंप्यूटर को आदेश देते हैं काम करने के लिए अब आप लोग सोच रहे होंगे कि हम लोग कंप्यूटर को कब आदेश देते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं आप लोग जो भी इस स्मार्टफोन के Application या फिर कोई वेबसाइट टीवी और जो भी technology से

जुड़ी चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं वह सब कोडिंग की मदद से बनी है यहां तक कि आप जो क्रोम ब्राउजर फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम यह जो जो social media इस्तेमाल कर रहे हैं इसे सब programming & coding की ही मदद से बनाए हैं कोडिंग एक बहुत ही सरल ज़रिया रहता है computer को command देने के लिए
हम इंसानों की language अलग रहती है और कंप्यूटर की भाषा अलग रहती है हम इंसान अलग-अलग भाषा हिंदी इंग्लिश उर्दू फारसी यह सब समझते हैं लेकिन जो supercomputer होते है उसका अपना एक भाषा है और वह सिर्फ 01 समझता है
अगर हम लोगों को computer से कोई काम करवाना है तो हम लोग अपने भाषा में बोलकर नहीं करवा सकते इसीलिए हम computer जो भाषा समझता है उसमें हम लोग उससे बात करेंगे और उसी भाषा को हम लोग coding या फिर programming का नाम दिए हैं
कोडिंग का इस्तेमाल कैसे किया जाता है | How is Coding Used
आज के जमाने में बोले तो हर चीज कोडिंग की हिम्मत 10 से चल रही है कोडिंग से जो बड़े-बड़े बिजनेसमैन रहते हैं जो बड़े-बड़े व्यापारी रहते हैं वह अरबों का कारोबार खड़ा कर दिए हैं सिर्फ कोडिंग की मदद से अगर आप लोग कोडिंग सीख लेते हैं
तो उसकी मदद से आप लोग अलग-अलग वेबसाइट अपना खुद का एप्लीकेशन वेब डिजाइनिंग अपना खुद का गेम इस तरह से बहुत से एप्लीकेशन बना सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं कोडिंग से किस तरह के एप्लीकेशन बनाए जा सकते हैं
प्रोग्रामिंग की इस्तेमाल इस समय बहुत ज्यादा बढ़ गई है आज super computer laptop website application robot machine software artificial intelligence big machine इन सब चीजों में भी कोडिंग और प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल किया गया है क्योंकि यह सब चीजें कंप्यूटर द्वारा बनाई गई हैं और इनका इस्तेमाल भी कंप्यूटर द्वारा होता है
कोडिंग में कौन-कौन से लैंग्वेज आते हैं | What Languages Are Covered in Coding
जिस तरह आप लोग अपने स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हो और आपको अलग-अलग क्लास में बैठाया जाता है ठीक उसी प्रकार जब भी आप लोग coding या फिर programming सीखने
जाओगे तो आप लोगों को शुरुआत छोटे label से करना पड़ेगा प्रोग्रामिंग में बहुत सारी language है जिससे आपको सीखना पड़ता है अगर आप लोग यह सब सीख लेते हैं तो आप एक successful programmer या coding जाएंगे
चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छी लैंग्वेज कौन सी है वैसे आप सीखना चाहे तो पूरा सीख सकते हैं लेकिन start आप लोग इसी से करिएग
1• C+
2• C++
3• Java script
4• python
5• HTML
6• CSS
7• PHP
तो यही कुछ ऐसी लैंग्वेज होती है जो शुरुआती समय में हर एक प्रोग्रामर या कोडर को इसी से शुरुआत करना चाहिए
कोडिंग प्रोग्रामिंग कैसे सीखे | How To Learn Coding And Programming
आजकल के स्कूलों में आप लोगों को कोडिंग और programming नहीं पढ़ाया जाता है खास करके जो बच्चे गांव में रहते हैं उनके उस school पर तो यह शब्द नए लगते हैं और इसीलिए बहुत कम बच्चे coding और प्रोग्रामिंग सीख पाते हैं
चलिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जहां से आप लोग फ्री में कोडिंग और programming सीख सकते हैं साथ में उसके बाद मैं आप लोगों को पैसे वाले तरीके बताऊंगा जहां से आप लोग थोड़े बहुत पैसे लगाकर भी अच्छा कोडिंग प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं
1• अगर आप लोग कोडिंग सीखना चाहते हो तो आप लोग YouTube की मदद ले सकते हो वहां पर ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े professional कोडर हैं जिनके YouTube channel है और उस पर वह आप लोगों को बहुत अच्छा अच्छा तरीका समझाते हैं
coding और प्रोग्रामिंग सीखने के लिए साथ में वहां पर आप लोगों को बहुत ज्यादा tutorial भी मिल जाएगा अगर आप लोग प्रोग्रामिंग का कोई भी language सीखना चाहते हैं तब यह सब आप लोग को Free में मिलेगा आप लोग को एक भी money देने की जरूरत नहीं
2• आज के समय में Google से हर एक काम हो जाता है गूगल के मालिक का आते हैं कि जो चीज आपने गूगल पर search किया और आपको वहां पर नहीं मिला इसका मतलब वह चीज all world में कहीं नहीं मिलता ठीक उसी प्रकार अगर आप लोग
Coding सीखना चाहते हैं तो Google की मदद ले सकते हैं यहां पर आपको हजारों ऐसी website मिलेंगी जो आपको फ्री में प्रोग्रामिंग की training देती है अगर आप लोग मन लगाकर सीखेंगे तो आप लोग 1 सालों के अंदर बढ़िया प्रोग्रामिंग और लैंग्वेज सीख जाएंगे
कोडिंग सीखने के फायदे | Benefits of Learning Coding And Programming
coding और प्रोग्रामिंग सीखने के बहुत सारे benefits हो सकते हैं आप लोग अपने Life में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं technology की मदद से कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं
1• आप लोग किसी कंपनी में machine learning का काम भी कर सकते हैं और इस समय इसकी demand दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
2• programming की मदद से आप लोग खुद का कंपनी starts कर सकते हैं या फिर खुद का game and application बना सकते हैं
3• coding एक बहुत ही मजेदार काम रहता है इसमें आप लोग कभी भी bor महसूस नहीं करेंगे
programming सीखने के और भी बहुत सारे फायदे हैं
FAQ प्रश्न और उत्तर
कोडिंग में क्या सिखाया जाता है ?
HTML PHP CSS C++ Etc
कोडिंग कितने प्रकार की होती है ?
coding अलग-अलग निम्न प्रकार की होती हैं
कोडिंग कैसे सीखे फ्री में ?
आप लोग YouTube और गूगल की मदद ले सकते हैं
इसे भी पढ़ें
Pi Network क्या है ? कैसे का करता है
फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं | Blog se paisa kamaye
वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे | Learn Video editing free
यूट्यूब स्टूडियो App क्या है | what is YouTube studio app
आप लोगों ने क्या सीखा ?
आज के इस लेख में मैंने आपको बताया है कि coding क्या होता है coding के फायदे coding कैसे सीखते हैं यह सब जानकारी अगर आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~