Computer या Laptop में Whatsapp चलाने के 5 तरीके 2023

क्या आप लोगों के पास भी एक कंप्यूटर और लैपटॉप है और आप उसके व्हाट्सएप का उपयोग करने जाते हैं कई बार हमको हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसा काम आ जाता कि व्हाट्सएप की जरूरत पड़ती है लेकिन उन लोगों को लगता है कंप्यूटर में व्हाट्सएप नहीं चला जाता

हम आपको बता दें कि यह बहुत ही आसान है और काफी सारे लोग इसका यूज करते हैं अपने ऑफिशियल काम के लिए या फिर मनोरंजन के लिए यह पूरा एक ऐसा ही

व्हाट्सएप जो अपने मोबाइल फोन में होता है वैसा ही आपको अपने कंप्यूटर में भी दिखेगा और आप उसकी मदद से चैटिंग और अन्य चीजें कर सकते हैं जो कि आप अपने मोबाइल फोन वाले व्हाट्सएप से करते हैं

जैसा कि आपको पता ही होगा कि व्हाट्सएप एक e -social networking site है और मैं आपको बता दूं कि आप Window 7 , 8 , 9 मैं आसानी से व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे

अब आप लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे कि व्हाट्सएप को कैसे उपयोग करें अपने कंप्यूटर में मैं आपको पूरा डिटेल में आपको इसके बारे में जानकारी दूंगा तो आप किस आर्टिकल के साथ शुरू से लेकर अंत तक बने रहे

whatsapp को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते जैसे आप whatsapp को download करके भी उपयोग कर सकते हैं और whatsweb की मदद से भी अपने computer में whatsapp का उपयोग कर सकते हैं

1. WhatsWeb

यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से व्हाट्सएप चला सकते हैं वह भी अपने कंप्यूटर में अगर आप चाहें तो Whatsweb की app अपने Computer में डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो उसका तरीका मैं आपको चाहता हूं कि आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चला सकते हैं

Computer या Laptop में Whatsapp चलाने के 5 तरीके

कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन मैं Whatsweb सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएगी आप कोई भी वेबसाइट को open करें जैसे ही आप website open करते हैं

तो आपको वहां एक Barcode दिख जाएगा अब आपको अपने मोबाइल फोन के में जाना है मोबाइल फोन में आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है जैसे ही आप अपना व्हाट्सएप ओपन करते हैं तो वहां ऊपर 3.23 डॉट पर

क्लिक करने के बाद वहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देता है इसमें लिखा होता है Linked device जैसे आप उसके ऊपर क्लिक कर लेते हैं तो वहां लिखा आता है Use mobile data उसके बाद वहां पर आपको इतनी स्कैनर मिल जाएगा जिसकी वजह से आप QR code को scan कर सकते हैं

यहां सब होने के बाद जैसे ही आप बाहर कोड को स्कैन करते हैं अपने मोबाइल फोन की मदद से तब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में वह लोडिंग होने लगता है अब यह सिम वैसा ही व्हाट्सएप होगा जो

आपके मोबाइल फोन में खुला हुआ था आप और यह उसी नंबर से होगा जिस नंबर से आपने क्यूआर कोड को स्कैन किया है आप अपने कंप्यूटर की मदद से अब आसानी से Photos , videos , documents आसानी से भेज सकते हैं और status देख सकते हैं

2. Whatsapp वेबसाइट की मदद से आसानी से डाउनलोड करें

इसके लिए आपको अपने क्रोम ब्राउजर में या किसी भी ब्राउज़र में www.whatsapp.com पर जाना होगा जैसे आप यहां जाते हैं तो आपको वहां दिखेगा DOWNLOAD FOR WINDOWS (64)

और आप को अपने कंप्यूटर की BIT के अनुसार किसी एक पर क्लिक करना है जैसे ही आप अपने कंप्यूटर के अनुसार किसी एक बेटी पर क्लिक करते हैं तो वह डाउनलोड होना शुरू हो जाता है देखा कितना आसान था आप इसे जरूर ट्राई करें

3. Microsoft store

आप Microsoft store की मदद से भी अपने कंप्यूटर में आसानी से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपका Computer window 10 है तो आप के कंप्यूटर में पहले से ही

Microsoft store अवेलेबल होगा अगर आपको अपने कंप्यूटर में Microsoft store नहीं मिल रहा हूं तो आप Taskbar में जाकर उसे search करें तो आपको जरूर मिल जाएगा जैसे ही आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करते हैं

वहां पर DOWNLOAD FOR WINDOWS (64-BIT)  , (32-BIT) का OPTION दिखाया जाता है सर्च का OPTION  मैं आपको WHATSAPP लिखना है यह करने के पश्चात आपको वहां पर Get

दिखा दिखाई देगा इसके बाद आपको Get पर click करना है और वहां से उसे सर्च होने देना है सर्च होने के बाद आपको व्हाट्सएप देख जाएगा व्हाट्सएप को आप को डाउनलोड कर लेना है फिर आपका whatsapp आसानी से download होकर आप उसे अपने कंप्यूटर में use कर सकते हैं

FAQ

1. लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चला सकते हैं?

अब आसानी से whatsweb की मदद से अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते हैं

2. बिना मोबाइल के लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

आप अपने लैपटॉप  में web.whatsapp.com पर जाकर मोबाइल फोन में जो व्हाट्सएप है उस ऐप को ओपन करके वहां 3dot पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको लिंक डिवाइस पर जाना है लिंक डिवाइस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में कैमरा ऑन हो जाएगा यानी स्कैनर पर आपको अपने कंप्यूटर पर जो QR CODE दिख रहा है  web.whatsapp.com पर उसे स्कैन कर लेना है

3. कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलता है?

यह बहुत ही आसान है web.whatsapp.com की मदद से आसानी से व्हाट्सएप का उपयोग अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं

4. क्या मैं अपने PCपर व्हाट्सएप का उपयोग कर सकता हूं?

जी हां आप आसानी से web.whatsapp.com की मदद से और अपने मोबाइल फोन की मदद से व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर में उपयोग कर सकते हैं

निष्कर्ष

मैंने इस पूरा आर्टिकल मैं आपको अच्छे से समझा दिया है 3  कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चलाने के तरीके | computer / Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अगर

आपको कुछ समझ में नहीं आया है तो आप नीचे हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं अगर आप इस पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ते हैं और इससे अच्छे से अप्लाई करते हैं तो आप व्हाट्सएप को आसानी से अपने कंप्यूटर में यूज़ कर पाएंगे धन्यवाद

Leave a Comment