नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं कॉपीराइट के बारे में अगर आप लोग यूट्यूब पर फेसबुक पर या फिर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आप लोगों ने कॉपीराइट के बारे में तो जरूर सुना होगा कॉपीराइट क्या होता है what is copyright और इससे कैसे बच सकते हैं इन सब के बारे में आज मैं आप लोग को इस लेख में बताऊंगा तो आप लोग मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा
कॉपीराइट क्या है | What is Copyright
अगर मैं आप लोगों को देसी भाषा में समझाऊं तो कॉपीराइट का मतलब होता है कि जब हम लोग किसी दूसरे के सामान को कॉपी करते हैं तो उसे ही हम लोग कॉपीराइट कहते हैं कॉपीराइट एक कानूनी जुर्म है जी हां दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हो

जब भी आप लोग यूट्यूब या फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हो और उस वीडियो में जब भी copyright पाया जाता है तो आपके वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है या फिर आपके चैनल को ही बंद कर दिया जाता है और यह होता है कॉपीराइट के माध्यम से ही
अगर आप लोग मेरी वीडियो को कॉपी कर लिए हैं और अपने चैनल पर डाल दिए हैं तो मैं यूट्यूब से बोल सकता हूं कि यह मेरा वीडियो है और इस वीडियो को डिलीट किया जाए तब यूट्यूब आपकी बात मानता है और उस वीडियो को ही डिलीट कर देता है
कॉपीराइट कितने प्रकार के होते हैं | What Are the Types of Copyrights
कॉपीराइट सिर्फ यूट्यूब के लिए नहीं लागू होता है copyright पूरी दुनिया में जितनी भी चीजें हो रही है उन सब के लिए भी लागू होता है चलिए मैं आप लोग को एक-एक करके इसके बारे में बताता हूं
• Tv Channel Copyright
जब भी आप लोग टीवी देखने के लिए बैठते हैं तो बीच-बीच में आप लोगों को इस स्क्रीन पर कुछ कोड दिखाई देते हैं जो कि अंक में लिखा रहता है अब आप लोग समझ नहीं पाते हैं कि वह कोड क्या होता है चलिए मैं आपको बताता हूं वह कोड copyright द्वारा निर्धारित को डराता है अगर कोई इंसान उस टीवी का प्रोडक्शन कहीं और करेगा तो उस कोर्ट की मदद से वह पकड़ा जाएगा और उसे 3 साल की जेल और ₹10000 तक जुर्माना भरना पड़ सकता है
• internet copyright
अब इंटरनेट copyright क्या है कैसे काम करता है चलिए मैं आप लोगों को इसके बारे में बताता हूं और यह भी ठीक टीवी चैनल कॉपीराइट की तरह काम करता है
अगर आप लोग फेसबुक पर किसी भी तरह का दूसरे का लिया हुआ फोटो या फिर वीडियो अपलोड करेंगे तो फेसबुक आप लोगों को तुरंत ब्लॉक कर देता है और आप लोगों के अकाउंट को डिलीट कर देता है
•YouTube
कॉपीराइट का सबसे सख्त नियम यूट्यूब पर चलता है अगर आप यूट्यूब पर किसी के वीडियो को Copy करते हैं तो वह आपका वीडियो 10 सेकंड के अंदर यूट्यूब से डिलीट हो जाएगा और आपके चैनल को भी डिलीट किया जा सकता है जब भी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो 10 मिनट का टाइम लगता है वीडियो प्रोसेस होने में और तब तक युटुब यह चेक करता है कि यह वीडियो ओरिजिनल कहीं अपलोड तो नहीं हुआ है यह वीडियो असली है ना
दोस्तो गूगल जैसा बड़ा सरवर भी copyright का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखता है आप लोग जो भी गूगल पर पड़ते हैं सर्च कर कर वह सब ब्लॉग की मदद से लिखा जाता है अब ऐसे में गूगल से आप किसी भी चीज को कॉपी करेंगे
चाहे वह फोटो हो वीडियो हो या फिर किसी का लिखा हुआ टेक्स्ट हो तो Google को तुरंत पता चल जाता है और वह उसके ओरिजिनल मालिक के पास मैसेज करके उसे बता देता है और फिर अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है या फिर आप पर कानूनी कार्रवाई किया जा सकता है
कॉपीराइट से कैसे बचे | How To Avoid Copyright
अगर आप लोग कॉपीराइट से बचना चाहते हैं तो आप लोगों को सिंपल सम मेथड फॉलो करना है आप लोगों को कभी भी किसी का दूसरी चीज का इस्तेमाल नहीं करना है अगर आप वीडियो अपलोड करते हैं तो खुद का बनाया हुआ वीडियो अपलोड करिए अगर फोटो अपलोड करते हैं तो खुद का बनाया हुआ एडिट किया हुआ फोटो अपलोड करिए इससे आपको कॉपीराइट की कभी भी टेंशन नहीं होगी
बिना कॉपीराइट वाली फोटो और वीडियो कहां से डाउनलोड करें | Non Copyright Photo And Video 2023
अब अगर आप लोग कोई ऐसा वीडियो बनाती हो जहां पर आप लोगों को किसी ऐसे इमेज को लगाना है जो कॉपीराइट हो तो आप लोग उसे कैसे डाउनलोड कर सकते हो कि आपको कॉपीराइट ना पड़े तो चलिए मैं आप लोगों को समझाता हूं
1• इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो आप लोगों को कॉपीराइट फ्री फोटो और वीडियो देती है वह भी फ्री में और फुल एचडी में तो आप लोग वहां पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो लिंक में आप लोगों को दे दूंगा या फिर उसका नाम मैं आप लोगों को बता दूंगा
2• आप जिस भी इंसान का मटेरियल कॉपी कर रहे हैं चाहे वह फोटो हो या वीडियो हो तो आप लोगों को कहीं बड़े शब्दों में लिख देना है कि हां यह जो फोटो है या फिर वीडियो है वह मैंने इस चैनल से उठाया है या फिर इसके मालिक यह हैं इसको क्रेडिट देना बोलते हैं और इससे आप लोग बचे रहेंगे कॉपीराइट से
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा
इस लेख में मैंने आप लोग को बताया है कि कैसे आप लोग कॉपीराइट फ्री इमेज को और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो साथ में मैंने आपको कॉपीराइट का पूरा जानकारी हिंदी में दिया है जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~