नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Internet के बारे में आज के समय में अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपने मोबाइल को बाहर निकालते हैं और Google के बटन के Option पर Click करते हैं और जो भी आपको चाहिए वहां पर Search करते हैं उससे जुड़ी आपको पूरी जानकारी मिल जाती है या अगर आपको किसी से बात करना है वीडियो Call से
तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Application अवेलेबल है जिससे आप एक फोन से दूसरे फोन पर बात कर सकते हैं Video कॉल यानी कि कुल मिला जुला कर हम लोग आज के समय में Internet के ही भरोसे हैं आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि आप गूगल पर जितना Search करते हैं या जितने भी Search Brouser हैं उनके पास पूरे इंटरनेट की केवल 4% से 6% ही जानकारी उपलब्ध है
जी हां दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं क्योंकि कभी कबार ऐसा होता क्या है कि जब हम लोग Internet से अलग अलग तरीके सीख जाते हैं तो हमें लगता है कि हम पूरा Internet जान चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है अभी
हम लोग Internet के बारे में कुछ भी नहीं जानते Internet समुंद्र के अंदर बन एक बहुत बड़ी खाई की तरह है जो कभी भी खत्म नहीं होगा और उसी में से एक जगह का नाम है Dark Web इंटरनेट का सबसे खतरनाक हिस्सा है आज के इस Article में हम लोग इसी के बारे में बात करने वाले हैं
कि आखिर डार्क वेब या Dark Internet Kya hota hai है और हम लोग इसे कैसे चला सकते हैं यह पूरी ही दुनिया में क्यों Ban कर दिया गया है और इस पर क्या क्या गलत काम होते हैं
अगर आप लोगों को भी Dark Internet के बारे में जानना है तो हमारे साथ इस Article में पूरा बने रहिए जितना हो सके मैं आप लोगों को आसानी से बताने का कोशिश करूंगा ताकि आप लोग समझ जाए तो चलिए बिना देर किए इस Blog Post को शुरू करते हैं
डार्क वेब इंटरनेट क्या होता है | What is Dark web in Hindi
डार्क वेब को हम लोग इंटरनेट का सबसे खतरनाक हिस्सा मानते हैं अगर आप लोग डार्क वेब का एक्सेस करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर किसी भी website से आप Dark Web को एक्सेस नहीं कर सकते हो इसके लिए एक अलग सा personal browser बनाया गया है researcher के अनुसार इंटरनेट का केवल 4% से 6% हिस्सा ही आम लोगों के लिए बनाया गया है मेरे कहने का मतलब है पब्लिक के लिए बाकी का जो 94% से लेकर 96% का हिस्सा है इसके बारे में अभी किसी को नहीं पता वह सिर्फ Dark Web पर ही चलता है

Dark Web या Deep Web जो Internet का Server है उसे कभी Public नहीं किया जा सकता इसे हाई security में रखा जाता है और इसके ip-address को भी छुपा के रखा जाता है आम इंसान इसको इस्तेमाल नहीं कर सकता है अपने मोबाइल या Laptop में Dark Web या Deep Web में जो Imfromation रखा जाता है उसे Track कर पाना किसी के बस की बात नहीं होती है यह बहुत ही कठिन काम है
डार्क वेब एक मार्केट की तरह कैसे काम करता है | What is DarkNet Market
जो डार्क वेब की industries है वह एक market की तरह काम करती है अब कौन सा market है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं जिस देश की सरकार जिन जिन चीजों को अपने देश में बैंक की रहती है वह सब आप लोगों को dark web पर मिल जाएगा जैसे
कि secret porn , government के secrets , credit card number , drugs gun, computer system इस तरह की जितनी भी काले धंदे होते हैं वह Dark Web की Market में आपको मिल जाएगा जिसे सरकार रोकने की पूरी कोशिश करती है जो हर देश में Ban है
इंटरनेट के तीन भाग | 3 parts of the internet
इंटरनेट को तीन भागों में बांटा गया है आप लोग सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों किया गया है अगर आप लोगों ने समुद्र देखा होगा तो आपको पता है समुंद्र के सबसे ऊपरी हिस्से को सुपारी सता कहते हैं और बीच वाले हिस्से को गहरा कहते हैं और सबसे नीचे वाले हिस्से को दूसरी दुनिया कहते हैं ठीक उसी प्रकार से इंटरनेट को भी तीन हिस्सों में बांटा गया है मैंने आप लोगों को एग्जांपल देकर समझाया है
इंटरनेट के तीन हिस्से कौन-कौन है | who is the 3 parts of the Internet
इंटरनेट के तीन हिस्से हैं उनके नाम कुछ इस तरह है | सर्फेस वेब, डीप वेब , डार्क वेब अब चलिए मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक बताता हूं कि तीनों का अलग-अलग नाम क्यों रखा गया है
सर्फेस वेब क्या है | What is Surface Web
Surface wab इंटरनेट की दुनिया का पहला ऐसा होता है यानी कि यह Public के लिए बनाया गया है सर surface web पर आप लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी पर काम आने वाली चीजें Search करते हैं और उसे इस्तेमाल करते हैं जिनमें Facebook WhatsApp Amazon Instagram Google जैसी बड़ी बड़ी Internet कंपनी आती है और इनका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है Internet की दुनिया में
आप लोग जो भी चीज Google पर Search करते हैं या जो भी Blog Google पर पढ़ते हैं वह सब बिल्कुल सुरक्षित होता है और इससे हम लोग एक तरह से Clear Internet भी बोलते हैं यहां पर किसी भी तरह का खतरा नहीं होता है और यहां पर कोई भी Illigal काम भी नहीं होता है इसीलिए हम इसे इंटरनेट की ऊपरी सतह बोलते हैं और यह Internet का केवल 4% हिस्सा होता है
डीप वेब क्या होता है | What is Deep Web
इंटरनेट के सबसे ऊपरी हिस्से Surface Web के बाद आता है Deep web अब हम लोग इसे डीप वेब क्यों कहते हैं चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं Deep हम लोग उसे कहते हैं जिससे हम लोग ईमेल लॉगइन करके और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
जैसे कि बाल दीजिए अगर आप लोग अपना पुराना जीमेल Account खोल रहे हैं तो उसमें आप लोग अपना पासवर्ड डालेंगे तभी उसे एक्सेस करेंगे और इसी process को हम लोग Deep Web हैं कुछ लोग Deep Web को और Dark Web को एक समझते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है इन दोनों में जमीन आसमान का फर्क है
डार्क वेब क्या होता है कैसे चलाए | What is Dark Web
दोस्तों Dark Web जैसा कि आप लोगों को इस के नाम से ही पता चल रहा है कि इसे Internet की काली दुनिया कहते हैं एक ऐसी दुनिया जहां पर पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है Internet की काली दुनिया Dark Web होता है और इस काली दुनिया में अनेकों प्रकार के illegal काम होते हैं जैसे कि किसी को मारने की सुपारी लेना बंदूक ड्रग और इस तरह की सारी इलीगल चीजें जो एक देश में Ban होती है
और सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप लोग डार्क वेब का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जो आप लोगों के पास नॉर्मल ब्राउज़र होता है उससे डार्क वेब कभी भी नहीं चलेगा इसके लिए एक special browser आता है जिसे हम लोग TOR के नाम से जानते हैं और इतना नहीं है अगर आपके पास browser आ जाएगा तब भी आप लोग dark web एक्सेस नहीं कर पाएंगे आप लोगों के पास उसकी पूरी information होनी चाहिए जो किसी के पास भी नहीं होती है
डार्क वेब कैसे चलाएं | Dark Web Kaise Chalaye 2023
दोस्तों अगर आप लोग सोच रहे हैं कि Dark Web कैसे चलाएं तो आप लोग मेरी बात मानी है इससे जितना हो सके दूर रहिए क्योंकि हो सकता है कि आप लोग किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाएं जो आप लोग internet का इस्तेमाल करते हैं आप लोग उसी का इस्तेमाल करिए वह सुरक्षित होता है और आपका हर काम कर देता है तो आपको जरूरत ही क्या है internet की काली दुनिया में आने के लिए अगर आप लोग एक बार इसमें चले गए तो हो सकता है कि आप Police केस में भी पढ़ सकते हैं
तो मैं आप लोगों से विनती करूंगा कि जितना हो सके आप लोग डार्क वेब से दूर रहें क्योंकि जहां पर बहुत सारे illegal काम होते हैं और मैंने कहीं पर सुना था कि अगर आप लोग dark wab का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आप लोगों को कुछ Challange पूरा करना रहता है अब वह चैलेंज कुछ भी हो सकता है चाहे चोरी चाहे मर्डर इस तरह की कुछ चीजें तो इससे बहुत ज्यादा आप लोग दूर रहो यह बहुत ही खतरनाक जगह है
डार्क वेब का मालिक कौन है | Dark Web Ka Malik Kaun hai
जब मैंने Internet पर search किया कि डार्क वेब का मालिक कौन है तो वहां पर मुझे कोई भी result नहीं मिला तो इसका मतलब यह होता है कि शायद Google को भी नही पता की Dark Web का मालिक कौन है ऐसा हो सकता है कि जो डार्क वेब का मालिक हो पब्लिकली नहीं आना चाहता या यह भी हो सकता की इसका मालिक इस दुनिया में हो ही ना तो अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं
और भी पढ़े ….
कोडिंग क्या होता है कैसे सीखे
राजपूत को काबू में कैसे करे
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए 2023
बीमा क्या है कितने प्रकार का होता है
पैन कार्ड कैसे बनाए 2023 में
डार्क वेब क्या होता है ?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि डार्क वेब क्या है कैसे काम करता है, और इसका मालिक कौन है | Dark Web in Hindi अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें
अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा