नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और Blog में दोस्तों पहले के समय में जब आप लोगों को Bank से Loan चाहिए होता था तब आपको एक महीना पहले से ही Bank के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अभी Technology का जमाना आ चुका है और आप लोग 24 घंटे के अंदर Online अपने मोबाइल से Loan ले सकते हैं जी हां दोस्तों ऐसा संभव है
Dhani App एक मोबाइल इंटरेस्ट लोन Application है और इसकी मदद से आप लोग कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं इस Application की मदद से लाखों लोगों ने Loan लिया था और इस Application से अगर आप Loan Apply करते हैं तो 4 से 5 मिनट के अंदर सारे के सारे पैसे आपके Account में Transfer हो जाता है इस Application का Advertisement आप लोगों ने social media पर या अखबार में News में जरूर देखा होगा
Dhani App क्या है
आज के समय में Dhani App बहुत मशहूर हो गया है लेकिन आज से पहले Dhani App का नाम Indiabulls था लेकिन जैसे जैसे यह कंपनी बड़ी होती गई इसका नाम बदल दिया गया और इसे Dhani App बना दिया गया आज के समय में करोड़ लोग इस Application का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका दावा है कि यह Application आपको 20 मिनट के अंदर 1000 से लेकर 15 लाख तक का Loan दे सकता है
Dhani App की लोकप्रियता 2 से 3 सालों से बहुत ज्यादा बढ़ गई है Dhani App कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी और आज के समय में यह Million Dollar कंपनी बन चुकी है इस कंपनी के मालिक समीर गहलोत है Dhani App को लोग इसलिए ज्यादा पसंद करते है की वह घर बैठे ही कम ब्याज पर Loan पा जाते हैं
Dhani App Download Kaise Kare ! Dhani App कैसे डाउनलोड करे
अगर आप लोग अपने मोबाइल में Dhani Application को Download करना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ज्यादा आसान है चलिए मैं आप लोगों को Dhani App Download कैसे करना है इसके 2 तरीके बता रहा हूं ।
#1 सबसे पहले आप लोगों को Google Play Store में जाना है और Dhani App लिखकर Search करना है
#2 पहले नंबर पर आपको Dhani App मिल जाएगा जिससे आपको Download के Option पर Click करके Download कर लेना
#3 Download करने के बाद यहां Application आपके मोबाइल में Install हो जाएगा अब आप लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
Dhani App Download करने का दूसरा तरीका है कि अगर कोई पहले से Dhani App इस्तेमाल कर रहा है तो आप लोग उससे Referral Link मांग सकते हैं जब आप लोग उसी से Download करेंगे तो आपको भी थोड़ा बहुत रुपए Cash Back के तौर पर मिलेगा और उस इंसान को भी पैसा मिलेगा जो आपको Link भेजा है यही दूसरा तरीका है
Dhani App के फायदे | Benefits Of Dhani App
Dhani App का इस्तेमाल आज के समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं Dhani App सिर्फ Loan ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल Online Shopping करने के लिए भी कर सकते हैं लेकिन Dhani App सबसे ज्यादा इसलिए प्रसिद्ध है की लोगों को इससे आसानी से Loan मिल जाता है चलिए मैं आपको बताता हूं Dhani App से कितने प्रकार के Loan आपको मिल सकता है
Education Loan
Home Loan
Medical Loan
Car Loan
Business Loan
Personal Loan
Two Wheeler Loan
Travel Loan
New Car Loan
Wedding Loan
Dhani App पर Account कैसे बनाए | Create Dhani App Account
अगर Dhani App को आप लोगों ने अपने मोबाइल में Download करके Install कर लिया है तो चलिए अब मैं आप लोगों को बताता हूं कैसे आप लोग इस पर अपना Account बना सकते हैं पूरा तरीका में आप लोगों को बताऊंगा
1• सबसे पहले आपको अपने Mobile में Dhani App डाउनलोड करना है और उसे Open करना है
2• अब आपको Dhani App में अपना मोबाइल Number डालना है और OTP Verify कर लेना है
3• उसके बाद आप लोगों से आपका कुछ पर्सनल जानकारी मांगेगा जैसे की Gamil I’d और नाम, पता फोटो इत्यादि तो आपको सब कुछ भर के Done कर देना है
Dhani App Se Loan Kaise Le | Loan Kaise Le
कई बार हम लोगों को Emergency में पैसे की जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास पैसा नहीं होता है तो बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन Dhani App से आप कुछ ही घंटों के अंदर Loan ले सकते हैं और Loan का पूरा पैसा आपके Bank Account में आ जाएगा चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप Dhani App से लोन ले सकते है

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में Dhani App को ओपन करना है
2• उसके बाद आप लोगों को Instant लोन का एक Option दिखेगा उस पर Click कर देना
3• उसके बाद आपसे पूछेगा कि आप कैसा Loan प्राप्त करना चाहते हैं जैसे होम लोन, कार लोन, मेडिकल लोन, या फिर Personal Loan तो आपको Select कर लेना है अपने हिसाब से
4• सिलेक्ट करने के बाद आप लोगों को एक form मिलेगा भरने के लिए तो आप लोग उस पर अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भर देना है
5• उसके बाद आप लोगों से पूछेगा Service और Self employed तो आपको उसे अपने हिसाब से select कर लेना है कि आप क्या है
6• अब अगले Page पर आपको select करना है कि लोन कितना चाहिए Dhani App पर आप लोग 15 लाख तक का Loan ले सकते है
7• जब आप लोग अपनी पूरी Personal Information भरके Submit कर देते हैं तब आपका Form Review में चला जाता है अब Dhani App के
जो कर्मचारी होते हैं वह आपके पूरे जानकारी को और आपके पूरे फॉर्म को अच्छे से चेक करेंगे और आप जितना Loan के लिए सक्षम होंगे आपको Dhani App द्वारा आपके दिए गए Bank के Account में कितना पैसा Transfer कर दिया जाएगा
धनी एप के फायदे | Benefits of Dhani App
अगर आप लोग Dhani App का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं इसके इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं
#1 Dhani App की मदद से आप लोग कुछ ही घंटों के अंदर Loan प्राप्त कर सकते हैं
#2 धनी एप से आप लोग घर बैठे Online Shopping भी कर सकते हैं इसमें दोनों सुविधा है
#3 धनी एप आप लोगों को EMI की सुविधा भी उपलब्ध कराता है
#4 जब आप लोग Dhani App से Loan लेंगे तो उसने बहुत ही कम इंटरेस्ट ( ब्याज ) लिया जाएगा
धनी एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required For Taking Loan From Dhani App
अगर आप लोग Dhani App की मदद से instant loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को कुछ जरूरी Documents की जरूरत पड़ेगी चलिए मैं आप लोगों को उसका List नीचे बताता हूं ।
Aadhar Card
PAN Card
Mobile Number
Bank Account
Gmail Id
Photo
धनी एप लोन इंटरेस्ट रेट क्या है | Dhani App Loan Interest Rate
Dhani App से आप लोग 1000 से लेकर 15 लाख तक का Personal Loan पा सकते हैं कुछ ही मिनट के अंदर और अगर आप इसके ब्याज के बारे में जानना चाहते तो मैं आपको बता दूं कि Internet के और Dhani App के Official Website के आधार पर आपको लगभग 12 से 15 परसेंट का ब्याज देना होगा जो पैसा आप लोगों ने लिया है उसकी किस्त चुकाने के लिए आपको 3 महीना से लेकर 24 महीना तक का समय दिया जाएगा Loan लेने से पहले आप लोग इसका Interest Rate के बारे में पूरा जानकारी इकट्ठा जरूर करे
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Dhani App क्या है ? इससे Loan कैसे ले 2023 | Best Loan App in India अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें