डिजिटल मार्केटिंग क्या है फायदे , नुकसान , पैसा , बिजनेस , फ्री कोर्स | Digital Marketing in Hindi Course , Salary , Career , Money , Business
नमस्कार दोस्तों जब इंडिया में लॉकडाउन लगा था तब आप लोगों ने एक चीज जरूर से नोटिस किया होगा जितने भी लोग हैं जो पहले online earning पर भरोसा नहीं करते थे और यह बोलते थे कि smartphone से पैसा कभी भी नहीं कमा सकते हो वह आज mobile से पैसे कमा रहे हैं
और यही सच बात है आज के समय में अगर आपको रात के समय pizza खाने का मन करता है तो आप लोग अपने मोबाइल पर जाकर search करते हो सबसे नजदीकी pizza centre कौन सा है और आपको वह centre मिल जाता है और आप लोग जाकर pizza ले लेते हैं या फिर online मंगा लेते हैं
यह सब कैसे हो रहा है यह सब digital marketing से हो रहा है आज हम लोग यही समझेंगे कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है और क्या हम लोग के लिए या एक career बन सकता है या फिर हम लोग digital marketing से इतना पैसा कमा सकते हैं और कैसे यह सारी जानकारी आपको इस article में मिलेगी तो आप लोग अंत तक जरूर बने रहिएगा
Table of Contents
डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है | What is Digital Marketing
पहले के समय में जो भी लोग दुकान खोलते थे वह लोग बैठकर अपने customer का इंतजार करते थे कि कब ग्राहक आए और मुझसे कुछ product खरीद कर ले जाए लेकिन अब हमारा देश बहुत ज्यादा आगे बढ़ चुका है आज के समय में आप लोग आज ही दुकान खोलते हैं और कल तक आपके पास ग्राहक की भीड़ लग जाती है और यह सब होता है digital marketing से
अगर साफ शब्दों में बोले तो digital marketing का अर्थ होता है कि आप लोग जो business या फिर जो व्यापार खोले हैं उसे online लोगों को दिखाना अब ऐसा करने के लिए पुराने जमाने में लोग newspaper में अपना प्रचार चलाते थे चाहे टीवी पर प्रचार चलाते थे
लेकिन वहां पर आप लोगों को बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के लोग मिलते थे अब कुछ लोगों का उस चीज में interest होगा और कुछ लोगों का उस में interest नहीं होगा तो ऐसे उनका पैसा बर्बाद जाता था लेकिन आज के समय में आप लोग अपने business को ऑनलाइन
digital marketing से promote कर सकते हो और आपको बिल्कुल उसी तरह के इंसान मिलेंगे जो आपके product पर या फिर आपके दुकान पर आना चाहेंगे तो अब तो आप लोग समझ गए होंगे कि
अगर हम लोग अपने किसी भी दुकान यार व्यापार का advertisement लोगों तक पहुंचाते हैं या फिर उसका प्रचार करवाते हैं उसे कि हम लोग digital market कहते हैं
व्यापार के लिए डिजिटल मार्केटिंग जरूरी क्यों है | Why Digital Marketing is Important For Business
पहले का समय ऐसा था जब हम लोग किसी भी इंसान की कोई भी जानकारी नहीं निकाल पाते थे जिससे कि हमें यह पता नहीं चलता था कि वह इंसान हमारे इस product में या फिर हमारे इस business में interest रखिएगा या फिर नहीं आज के समय में आप लोग online किसी भी इंसान की जानकारी निकाल सकते हैं आज के समय में digital marketing पूरी

दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिनको यह चीज आता है तो वह अपने Business को रातों-रात ऊंचाइयों पर पहुंचा देते हैं और जो अपने ग्राहक के भरोसे बैठे रहते हैं वह कुछ नहीं कर सकते इसीलिए आपको अपने product या व्यापार को लोगों तक पहुंचाना है जी आपका काम है लो खरीदे क्या ना खरीदे यह उन पर आप लोग छोड़ दीजिए अगर आप का प्रोडक्ट या बिजनेस लोगों को अच्छा लगेगा तो उस पर customer जरूर आएंगे
डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें | How To Do Digital Marketing
अगर आप भी लोग अपने business का या फिर किसी product का प्रचार digital marketing तरीके से करना चाहते हैं और लाखों करोड़ों लोगों के पास पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जहां से आप लोग digital marketing
अपने व्यापार के लिए या फिर बिजनेस के लिए कर सकते हैं मैं आप लोगों को दो तरीका बताऊंगा पहला तरीका जिसमें आप लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे और दूसरा तरीका जिनमें आप लोग अपने मेहनत से लोगों के पास अपना प्रोडक्ट पहुंचा सकते हैं !
Digital Marketing Paid
1• Facebook page ad
2• Instagram page ad
3• Google ad
4• all social media
5• TV channels
6• newspaper
7• paid branding [ Instagram , Facebook ]
यह कुछ ऐसे तरीके हैं जहां से अगर आप लोग थोड़े मोटे पैसे लगाएंगे तो आप लोगों का बिजनेस बहुत ही जल्दी ऊंचाइयां छू लेगा यहां पर आप लोगों को बिल्कुल targeted audience मिल जाएंगे जो आपके सामान में या फिर आपके प्रोडक्ट पर interest रखते होंगे
Digital Marketing Free
1• website and blog
2• free Facebook page
3• free Instagram page
4• WhatsApp groups
तो यह कुछ ऐसे मुफ्त में तरीके जहां से आप लोग अपने डिजिटल मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट या फिर किसी भी व्यापार को ऊपर पहुंचाने के लिए प्रचार कर सकते हैं ।
FAQ प्रश्न और उत्तर
ईमेल मार्केटिंग कहां से सीखे ?
इसके लिए आप लोग फेसबुक इंस्टाग्राम या फिर कोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग कैसे शुरू करें ?
खुद की वेबसाइट से सोशल मीडिया से फेसबुक से इंस्टाग्राम से गूगल से
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस ?
इस जानकारी के लिए आप लोग गूगल पर सर्च कर सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे ?
आप लोग अपने बिजनेस या व्यापार को बढ़ा सकते हैं
डिजिटल मार्केटिंग सैलेरी ?
यह आपके काम वर्क हार्ड वर्क पर निर्भर करता है
इसे भी पढ़ें
ट्रांसफार्मर क्या है कैसे काम करता है
pi Network क्या है इससे पैसा कैसे कमाए
डोमेन कैसे खरीदे godaddy domain buy
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको यह जानकारी दिया है कि आप कैसे डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~