डोमेन कैसे खरीदे [ Godaddy ] | Domain Name Kaise Buy Kare

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं Domain के बारे में अगर आप लोग Website चलाते हैं या फिर Blogger पर आर्टिकल लिखते हैं तो आप लोगों को पता होगा कि वेबसाइट चलाने के लिए डोमिन कितना जरूरी होता है आज हम लोग बात करने वाले हैं कि आप लोग कम पैसे में बढ़िया डोमेन कैसे खरीद सकते हैं किस Website से तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं

डोमेन नेम क्या होता है | What is Domain Name

अब जो लोग वेबसाइट चलाते होंगे उनको तो पता है कि Domain name क्या होता है लेकिन जो वेबसाइट नहीं चलाते हैं उनके लिए यह नाम बिल्कुल अंजाना होगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं जब भी आप लोग कोई Website बनाते हैं तो उसके पीछे जो डॉट करके नाम लगा रहता है उसे हम लोग Domain Name कहते हैं डोमेन नेम बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि मैं आप लोगों को बताऊं तो

.com

.in

.net

.org

.xyz

.co.in

इस तरह ना जाने कितने प्रकार का Domain name रहता है इसमें से कुछ पॉपुलर आता है जो मैंने आप लोगों को ऊपर दिखाया है 

जब भी आप लोग कोई ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करते हो तो आप लोगों को पैसा लगाना पड़ता है चाहे वह आप ऑनलाइन खोलो या फिर ऑफलाइन ठीक उसी प्रकार से अगर आप लोग गूगल पर काम करना चाहते हो तो आप लोगों के पास एक डोमेन नेम रहना चाहिए यह ज्यादा महंगा नहीं मिलता है इंडियन रुपीस के हिसाब से यह आप लोगों को 400 से ₹500 में पड़ जाएगा 1 साल के लिए 

सस्ता डोमेन नेम कैसे खरीदें | How To Buy Cheap Domain Names

आप लोगों को इंटरनेट पर Domain Name खरीदने का बहुत ज्यादा वेबसाइट मिल जाएगा लेकिन कुछ वेबसाइट फ्रॉड रहती है जो आपको बिल्कुल खराब Domain name देती हैं लेकिन उनमें से कुछ बहुत इंटरेस्टेड वेबसाइट है जिससे लोग काफी सालों से डोमेन नेम खरीद रहे हैं वह आपको बिल्कुल बढ़िया नेम देंगे जैसे कि Godaddy या एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है और लाखों लोग इस वेबसाइट से डोमेन खरीदते हैं यह आपको सस्ता और बढ़िया डोमेन देते हैं 

गोडैडी से डोमेन नाम कैसे खरीदे | How To Buy Domain Name From Godaddy

सबसे पहले आप लोगों को godaddy के official website पर जाना है और वहां पर आप लोगों को अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है ये अकाउंट बनाना वहां पर बहुत ज्यादा आसान है जिस तरह आप लोग Whatsapp का Account बनाते हो ठीक उसी प्रकार समझो 

1• सबसे पहले आप godaddy के ऑफिशल वेबसाइट पर जाओ जिसका Linkमैंने आपको दिया है

2• उसके बाद आप लोगों को आपके Gmail से sign up करने के लिए बोलेगा तो एक Click में आप लोग Sign up कर सकते हैं 

3• उसके बाद आप लोगों के सामने Search का एक ऑप्शन दिख जाएगा वहां पर आप लोगों को आपका जो भी नाम पर website बनाना चाहते हैं उसे लिखकर लास्ट में आप जो भी डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं उसे लिख देना है जैसे कि Facebook.com

4• उसके बाद आप लोगों को सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है गोडैडी खुद पता कर गा कि उस नाम पर आप कौन-कौन से डोमेन खरीद सकते हैं उसके बाद वह आपको दिखाएगा 

5• जैसे ही आप लोग सर्च करेंगे तो आप लोगों के सामने आपका domain name आ जाएगा उसके बाद आपको एक Add to Cart का ऑप्शन आएगा

6• अब आप लोगों को बस ऐड टू कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप लोगों को वह पेमेंट करने वाला ऑप्शन पर लेकर जाएगा 

7• अब गो डैडी आप लोगों से पूछेगा कि जो आप लोग godaddy domain buy कर रहे हो वो कितने सालों के लिए कर रहे हो तो आप लोग अपने मर्जी से ऊपर सिलेक्ट कर सकते हैं 

8• तो आप लोगों को एक साथ 2 साल जितना आप लोग चाहते हैं आपको select लेना है और उसके बाद आप लोगों को continue shopping के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 

9• यह बात आप लोगों के सामने subtotal INR प्राइस दिखाएगा तो आप लोगों को नीचे एक ऑप्शन दिख रहा है I am ready to pay पर आप लोगों को क्लिक करना है

10• अब आप लोगों से वह पेमेंट मांगेगा तो आप लोगों को जिससे भी पेमेंट करना है आप लोग कर सकते हो पेमेंट आप लोग किस के थ्रू कर सकते हो क्या क्या चीजे दी हैं आप लोग नीचे देख सकते हैं 

DEBIT CARD

WALLETS

UPI

NET BANKING

CREDIT CARD

तो जितना भी ऑप्शन मैंने आप लोगों को दिखाया है उसी ऑप्शन की मदद से आप लोग उनके पास पेमेंट कर सकते हैं 

11• जब आप लोग गोडैडी डोमेन के पास payment कर देंगे तब आप लोगों का domain name 5-10 मिनट के अंदर आप लोगों के पास आ जाएगा और उसे आप लोग किसी भी वेबसाइट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं 

गोडैडी के कस्टमर केयर | Godaddy Customer Care Number

जब आप लोग गोडैडी का इस्तेमाल करेंगे और कभी आप लोगों को कोई भी दिक्कत होती है तो आप लोग डायरेक्ट उसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं गो डैडी की यही सुविधा मुझे अच्छी लगती है तो अगर आप भी गोडैडी कस्टमर केयर का नंबर लेना चाहते हैं तो आप लोगों को यहां पर उसका नंबर दिख रहा होगा 

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

लेख का आखरी निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को विस्तारपूर्वक समझाया है कि डोमेन कैसे खरीदे [ Godaddy ] | Domain Name Kaise Buy Kare अगर आपको जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर Share करें

अगर आप लोगों को इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है या फिर आप लोगों को मुझसे कुछ पर्सनल बात करना है तो नीचे हमारी Website का contact us पेज मिल जायेगा

Leave a Comment