नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया निकल में अगर आप लोग IPL 2023 क्रिकेट मैच देखने की बहुत ज्यादा शौकीन है तो आप लोगों ने टीवी पर या विज्ञापन पर महेंद्र सिंह धोनी का advertisement जरूर देखा होगा जिस पर वह dream11 टीम कैसे बनाएं इसका प्रचार करते हैं बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिरकार dream11 होता क्या है और कैसे लोग dream11 से एक करो रुपया जीत रहे हैं पूरी जानकारी आपको इस Blog में मिलेगा
दोस्तों भारत के सभी लोगों को IPL Match का इंतजार काफी सालों से रहता है क्योंकि पूरे भारत में सबसे ज्यादा लोग Cricket देखना पसंद करते हैं और जब बात आती है IPL 2023 का तो इसमें तो क्रेज और ज्यादा बढ़ जाता है लाखों लोग रोजाना IPL Match को देखते हैं उसमें से कुछ लोग IPL पर टीम बनाकर पैसे भी कमा रहे हैं कुछ लोग 1 करोड़ रुपए कमा रहे हैं तो कुछ लोग महिंद्रा थार और ऑडी जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियां जीत रहे हैं आखिरकार ऐसा कैसे हो रहा है
यह सब लोग पैसा और गाड़ियां dream11 एप्लीकेशन से जीत रहे हैं आप लोगों ने भी इसका नाम सुना है यह एक तरह का Fantasy Application है जहां पर आप लोग अपना खुद का IPL Team बना सकते हैं और अगर आप 1st Rank पे आते है तो आप 1 करोड़ रुपए Winning Prizes पाएंगे dream11 की शुरुआत 2016 में हुई थी और आज के समय में यह बहुत ज्यादा Popular हो गया है यह भारतीय सरकार द्वारा भी Approved है
ड्रीम11 ऐप क्या है | Dream11 Fantasy Cricket App Kya Hai
Dream11 एक ऑनलाइन क्रिकेट Play And Win वेबसाइट है इसका मतलब है कि अगर आप Dream11 पर अपने Cricket Knowledge का इस्तेमाल करके Team बनाते हैं और आपके Points ज्यादा आते हैं तो आप इसमें जीत जाएंगे और आपको पैसा इनाम मिलेगा इसके लिए आपको dream11 Apk में Best Player को Select करना पड़ता है अगर आपके दिए गए Player मैच में अच्छा Performance करते हैं तो आप एक Contest जीत सकते हैं और आपको First Prize की पूरी राशि मिल जाएगी
ड्रीम11 का मालिक कौन है | Dream11 Ka Malik Kaun Hai
dream11 की शुरुआत 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने मिलकर किए थे जब dream11 कंपनी शुरू हुई तो इसके Downloding बहुत ही ज्यादा कम थे लोग इस Application पर विश्वास नहीं करते थे इसी वजह से इसे Download नहीं करते थे लेकिन 2015 के बाद Dream11 Popular होना शुरू हो गया 2015 में इसके 10 लाख डाउनलोडिंग हो गए और 2017 – 18 आते-आते यह भारत का सबसे बढ़िया Fantasy Cricket App बन गया जिसे करोड़ों लोग Download करके और मैच जीतकर करोड़पति बन गए
ड्रीम11 डाउनलोड कैसे करें | Dream11 Download Kaise Kare
यदि आप लोग dream11 को अपने Android Mobile में Download करना चाहते हैं तो आप लोग इसे Play Store से Download कर सकते हैं पहले यह अब Play Store पर Available नहीं था लेकिन अभी आ Play Store पर भी आ गया है और आप लोग चाहे तो इसके Official Website dream11.Con से भी Download कर सकते हैं और वही अगर आप लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो आप लोगों को Apple Store में जाना है और dream11 लिखकर Search करना है आपको यह Application मिल जाएगा उसे अपने फोन में Download करके Install कर सकते हैं
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाएं | Dream11 Create Account Login & Sign up
अगर आप लोग भी Cricket में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं आप लोगों को Cricket के बारे में बहुत ज्यादा ज्ञान है तो आप लोग उसका सही इस्तेमाल करके करोड़ों रुपया जीत सकते हैं जी हां दोस्तों बिल्कुल सही बात है अगर आप लोगों ने dream11 को Download करके Install कर लिया है तो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप लोग इस पर अपना Account बना सकते हैं
#1 सब सबसे पहले आपको अपने dream11 एप्लीकेशन को Open करना है
#2 Open करते ही आप लोगों को Register वाले Option पर Click कर देना है
#3 अब अगर आपके पास Referral Code हो तो आपको डाल देना है जिससे कि आपको 50 से लेकर ₹100 तक Bonus प्राप्त हो जाएगा
#4 अब आप लोगों से आपकी पर्सनल जानकारी मांगेगा जैसे कि मोबाइल नंबर Gmail Address पासवर्ड तो आप लोगों को पूरा सेट करके Submit कर देना है
#5 अब आप लोगों के Register Mobile नंबर पर एक OTP जाएगा जिससे आपको Dream11 में verify कर लेना है और बस आप लोगों का Dream11 Application का Account खुलकर ओपन हो चुका है
dream11 पर मैच कैसे खेले | Dream11 Par Game Kaise Khele
दोस्तों अगर आप लोग dream11 पर मैच खेलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे आप लोगों के dream11 अकाउंट में Minimum ₹50 होना चाहिए तो आप लोग Match खेलने की शुरुआत कर सकते हैं और दोस्तों आप लोगों को वही Match खेलना है जिसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी पता हो चलिए मैं आपको बताता हूं Dream11 पर Match कैसे खेला जाता है पूरा Process क्या है

dream11 पर आप लोगों को सिर्फ Cricket Match ही नहीं बल्कि कबड्डी बास्केटबॉल फुटबॉल अन्य और भी बहुत सारे गेम मिल जाते हैं आप लोगों को सबसे पहले Sports के Option पर Click करना है जहां पर आपको Upcoming Match की List मिल जाएगी अगर आप लोग Team बनाना चाहते हैं तो उसे Select कर ले
dream11 पर आप लोग Minimum ₹20 से लेकर Maximum 2000 तक रुपए का Contest Join कर सकते हैं अब आपको Dream11 पर टीम Select करना है 1 Wicket Keeper 3 – 5 बैटमैन 1 – 3 All Rounder और 3 से 5 Bowlers सिलेक्ट कर लेना है इसके लिए आपको 100 Points दिए जाते हैं अब आप लोग इसकी मदद से एक अच्छी Team तैयार कर ले
Team बनाने के बाद आप लोगों को एक Captain और एक Voice Captain को Select करना पड़ता है जब आप लोग Captain सिलेक्ट करते हैं तो उसके double point हो जाते हैं और Voice Captian सिलेक्ट करते हैं तो उसके 1.5 Points हो जाते है
ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाएं | Dream11 Par Team Kaise Banaye
अगर आप लोग भी Dream11 पर एक करोड़ रूपया जीतना चाहते हैं तो आपको जरूरत होगी एक बहुत अच्छा Team बनाने की मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है कि कैसे आप लोग dream11 पर Team बना सकते हैं अगर आप लोगों को तब भी समझ में नहीं आ रहा है तो YouTube पर ऐसे बहुत सारे Channel है जो आपको रोजाना Dream11 पर Team कैसे बनाएं और Dream11 Today Match Prediction के बारे में बताते हैं आप लोग उन Channel को देख सकते है
ड्रीम11 पर मैच कैसे जीतें | Dream11 Par Match Kaise Jite ( Win ) Kare
Dream11 पर Match जीतना एक बहुत ही कठिन काम है लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप नहीं जीत सकते हैं अगर आप लोग एक अच्छी Research के साथ अपनी Team को तैयार करते हैं और आप लोगों को Cricket Match के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तब आप लोग dream11 पर टीम बनाकर Match जीत सकते हैं लेकिन उसी के साथ आपका किस्मत भी अच्छा होना चाहिए क्योंकि इसमें किस्मत भी बहुत ज्यादा मायने रखती है कुछ लोग तो पहली बार Dream11 पर Team बनाते हैं लेकिन 1 करोड़ रुपए जीत जाते हैं क्योंकि उनकी किस्मत अच्छी होती है लेकिन किस्मत से कहीं ज्यादा आपको अपने मेहनत पर और Research पर भरोसा रखना चाहिए
ड्रीम11 से पैसा कैसे निकालें | Dream11 Se Paisa Withdrawal Kaise Kare
अगर आप लोग dream11 से कुछ पैसा कमा लेते हैं और आप चाहते हैं कि मैं उन पैसों को Bank में मंगा लूं तो इसके लिए आप लोगों को क्या-क्या Process Follow करना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं ।
सबसे पहले आप लोगों को अपने dream11 एप्लीकेशन को Open करना है और Wallet के Option पर Click करना है
अगर आप पहली बार अपना पैसा Withdrawal कर रहे हैं तो आप लोगों को अपने Account को Verify करने की जरूरत पड़ेगी तो आपको Verify वाले Option पर Click करना है
अब आपको अपना कुछ personal information भरना है जैसे कि PAN Card, Gmail ID, Mobile Number और OTP के Option पर Click करके Verify कर लेना है
अब आप लोग किस राज्य में रहते हैं और आप की जन्म तिथि क्या है उसे भरकर पूरा Bank Details सबमिट कर देना है और Bank Account को Verify करवा लेना है
अब आप लोग dream11 से पैसा अपने Bank में Withdrawal कर सकते हैं जिस दिन पैसा Withdrawal करेंगे उसके 2 से 3 दिन बाद पैसा आपके Bank में आ जाएगा
FAQ
Dream11 पर 1 करोड़ कैसे जीते ?
अगर आप dream11 पर एक करोड़ जीतना चाहते हैं तो आपको रिसर्च के साथ टीम तैयार करना पड़ेगा
Dream11 का मालिक कौन है ?
dream11 की मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ है
Dream11 का मालिक कौन है ?
dream11 की मालिक हर्ष जैन और भावित सेठ है
dream11 किस देश की कंपनी है ?
Dream11 भारत की कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Dream11 क्या है ? कैसे खेले और जीते पूरी जानकारी 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें