नमस्कार दोस्तों आज के समय में अगर मैं आप लोगों से पूछो कि दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है तो आप लोग बोलेंगे कि एप्पल का है जो तकरीबन 2 लाख तक आता है लेकिन क्या होगा अगर मैं आप लोगों से बोलूं हमारे दुनिया में कुछ ऐसे फोन भी हैं जो लगभग करोड़ों रुपए में मिलते हैं इस फोन में क्या खास बात है और क्यों इतने मांगे हैं पूरी जानकारी आज हम लोग जानेंगे
अक्सर एक मोबाइल के अंदर क्या होता है उसमें अच्छा कैमरा दिया रहता है कि अगर हम लोग फोटो खींचे तो बहुत बढ़िया है हम लोग किसी के पास फोन कर सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं हम लोग उस फोन में एक बढ़िया गेम खेल सके मोबाइल की बैटरी ज्यादा दिन तक चले इस तरह के फीचर देखे जाते हैं लेकिन जो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है वह बिल्कुल साधारण है लेकिन तब भी उसकी कीमत करोड़ों रुपए है
और सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को पता है कि वह मोबाइल बिल्कुल साधारण है लेकिन उसका दाम करोड़ों में है तब भी कुछ लोग उस मोबाइल को भारत में खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं या मोबाइल भारत में सिर्फ एक ही इंसान के पास है अगर आप लोग जानना चाहते हैं पूरी जानकारी तो चलिए विस्तारपूर्वक समझाता हूं
Duniya ka Sabse Mehnga Mobile Phone – विश्व का सबसे महंगा मोबाइल फोन 2023
1• दुनिया के सबसे महंगे फोन के लिस्ट में पहले नंबर पर आता है केबियर और यह दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है इसकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख है इसमें क्या खास बात है चलिए हम लोग जानते हैं लोगों का कहना है कि इस मोबाइल के चारों तरफ आप लोगों को असली हीरे देखने को मिलेंगे जो फोन के चारों तरफ लगाए गए हैं और इसके साथ-साथ जो फोन की बैटरी है और उसके साथ जो भी मटेरियल आते हैं उसे सब 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है
और इतना ही नहीं इस फोन के जो कैमरे हैं उसमें भी हीरे डाले गए हैं अगर आप लोग इसे किसी फॉरेन देश में खरीदने जाओगे तो इसकी कीमत लगभग $2 लाख डॉलर से भी ऊपर है और इस पूरे मोबाइल के ऊपर ही रे और सोना लेकर लगभग 1 किलो तक कोटिंग किया गया है और इसको आईफोन 12 प्रो की तरह बनाया गया है यह फूल दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन जिसकी कीमत करोड़ों में है 2023 – Expensive Smartphone in World
2• दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन या मोबाइल इतना महंगा है कि इसे खरीदने से पहले दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बोजेस भी 1 दिन का समय लेंगे सोचने के लिए जी हां दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हो फेलकॉन सुपरनोवा मोबाइल की कीमत लगभग 360 करोड रुपए है और इस फोन में 24 कैरेट सोना का इस्तेमाल किया गया है और इस फोन के अगल-बगल हीरे सजाए गए हैं जो इस फोन को जबरदस्त लुक देता है
या फोन इतना ज्यादा मांगा है कि इसे खरीदने से पहले कोई भी इंसान एक बार जरूर सोचेगा यह मोबाइल भारत के जाने माने उद्योगपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है इस मोबाइल के फीचर बिल्कुल साधारण मोबाइल जैसा ही है और इसके मोबाइल के चारों तरफ प्लेटिनम की चादर लपेटा गया है और ऐसा कहा जाता है कि इस फोन को हैक करना किसी भी है कर के लिए संभव नहीं है यह फोन दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन है
दुनिया का सबसे [2023 ] सबसे महंगा फोन 2023 | Top 5 Very Expensive Smartphone in World
3• एप्पल वालों के साधारण मोबाइल भी कितने महंगे होते हैं यह तो आप लोग जानते ही होंगे लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि एप्पल कंपनी का एक मोबाइल है जिसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग 65 करोड़ है और इस फोन की क्या खास बात है चलिए हम लोग आगे जानते है इस फोन का नाम है iPhone 4S elight
यह फोन क्यों इतना महंगा है चलिए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं इस फोन की जितनी भी मटेरियल है छोटा से लेकर बड़ा वह सब चौबीस कैरेट शुद्ध सोने से बनाया गया है इस फोन में लगभग 300 से ज्यादा असली हीरे जड़े गए हैं ताकि यह फोन बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखे अब मुझे एक बात नहीं समझ में आता कि फोन खूबसूरत देखें या मायने रखता है या फोन बढ़िया से काम करें यह मायने रखता है मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा
Sabse Mehnga Mobile 2023 | आज तक का सबसे महंगा मोबाइल कौन है
4• आईफोन वाले अलग-अलग कारनामे करती हैं या तो आप लोग जानते ही होंगे आईफोन वालों ने एक मोबाइल निकाला और उसे कस्टमाइज करके उसका नाम दिया iPhone 4 gold rose इस फोन की कीमत 40 करोड़ रुपए है इस फोन को ज्यादातर लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है इस फोन की जितनी भी मटेरियल है उसमें गुलाब का फूल यानी कि रोज और सोना 24 कैरेट गोल्ड का मिलाया गया है और उसके साथ-साथ इसमें 100 से भी ज्यादा हीरे लगाए गए है
और सिर्फ इतना ही नहीं इस फोन को इतना ज्यादा पावर से बनाया गया है कि अगर इस पर बंदूक की गोली भी लगती है तो यह उसे झेल सकता है इसमें एक चीज का और बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है इस फोन को कोई भी है कि नहीं कर सकता इस फोन को हैक करना नामुमकिन है अगर आप लोग इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जाकर सर्च कर सकते हैं क्या आपके शहर में या अगल बगल कोई या फोन इस्तेमाल करता है या नहीं कमेंट में जरूर बताएं
दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है | Sabse Sasta Mobile 2023
5• और जो हमारा सबसे लास्ट नंबर पर आता है वह मोबाइल अगर आप लोग खरीदने जाएंगे तो आप लोगों को 10 करोड़ 60 लाख रुपए देने पड़ेंगे और इस मोबाइल का नाम diamond crypto smartphone और दोस्तों आप लोगों को जानकर बहुत हैरानी होगी कि यह जो मोबाइल फोन है वह बिल्कुल साधारण है जिस तरह पहले के जमाने में नोकिया का फोन आया करता था बटन वाला लेकिन तब भी इसकी कीमत इतनी क्यों है चलिए जानते हैं
इस फोन में जितने भी बटन हैं उन पर पूरी तरह से गोल्ड लगाया गया है यहां तक कि इस फोन के बैटरी को भी गोल्ड का बनाया गया है और इस फोन के चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं और इतना ही नहीं इस फोन के ऊपर लाल हीरे लगाए गए हैं और इस फोन के अगल-बगल नीले हीरे लगाए गए हैं तो आप लोग इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मोबाइल कितना महंगा हो सकता है खैर इतने महंगे मोबाइल खरीदना कौन है मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
लेख का आखरी निष्कर्ष
आज की इस लेख में मैंने आप लोगों को बताया है की दुनिया की सबसे महंगी स्मार्टफोन कौन है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझसे बात करना चाहते हैं या हमें कुछ सुझाव देना चाहती हैं तो नीचे कमेंट करें या फिर हमारे contact us पेज को देखें