नमस्कार दोस्तों आजकल आप लोग इ श्रमिक कार्ड का नाम ज्यादा से ज्यादा सुन रहे हो लेकिन इसमें से बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि श्रमिक कार्ड क्या है इसे बनवाना क्यों जरूरी है और इसे बनाने के लिए हम लोगों को क्या करना चाहिए और इससे हम लोग को क्या-क्या फायदा मिलेंगे अगर आप भी यह सब बात जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में बिल्कुल अंत तक बने रहिएगा
Table of Contents
ई – श्रम कार्ड क्या है | what is e– SHRAM Card
चलिए दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि श्रम कार्ड क्या है ?
जिस तरह आज से कुछ साल पहले सरकार ने आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य किया था ठीक उसी प्रकार ई श्रम कार्ड बनवाना भी अनिवार्य है जिस तरह आधार कार्ड के माध्यम से हम लोग अपना बैंक अकाउंट अपना नामांकन या फिर किसी भी सरकारी काम को आसानी से कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार श्रमिक कार्ड किसानों के लिए बनाया जा रहा है
इसमें किसानों को बहुत ही फायदा होने वाला इस कार्ड में आप लोगों को आधार कार्ड की तरह ही नंबर दिया जाएगा जिसे यूनिवर्स नंबर बोला जाता है यह कार्ड खास करके काम करने वाले इंसान जैसे मछली पकड़े वाला और कहीं मजदूरी करने वाला किसी ने दुकान खोला है तो जो इस तरह के लोग रहते हैं उनके लिए श्रमिक कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है
श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ | benefits of labor card
अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि अगर आप श्रमिक कार्ड बनवाएंगे तो इससे आपको क्या क्या लाभ मिलेगा
जैसा कि आपको पता है जब भी सरकार कोई भी ऐसी नियम निकालती है या फिर ऐसी योजना निकालती है जिससे कि हमारे देश की जनता को कुछ लाभ मिले तो सरकार उन लोगों के खाते में पैसा या उन लोगो के गांव गांव तक समान भेजती है तो यह कैसे संभव होता है
क्योंकि सरकार के पास आपकी सारी डाटा मौजूद है ठीक उसी प्रकार अगर आप श्रमिक कार्ड बनवा लेते हैं तो जब भी सरकार द्वारा कोई भी योजना निकलेगा तो सबसे पहले लाभ आपको मिलेगा उसके अलावा सरकार के पास जब आपका डाटा चला जाएगा तो वह आप पर ध्यान देने लगेगी कि आपके पास कौन सा काम है अब कौन सा काम कर रहे हैं आपके काम से आपको कितना फायदा हो रहा है यह सारी जानकारी अगर आप अपने काम से नाखुश हैं तो सरकार द्वारा आपके पास अच्छे अच्छे काम की ऑफर आएंगी
किन लोगों का श्रम कार्ड नहीं बनेगा | Some people whose labor card will not be made
जब सरकार कोई भी योजना या फिर पोर्टल निकालती है तो उसके कुछ नियम और कानून रहते हैं और ठीक उसी तरह e – SHRAM कार्ड के भी कुछ नियम और कानून है तो चलिए मैं आपको बताता हूं किन लोगों का श्रमिक कार्ड नहीं बनेगा
उन लोगों का श्रमिक कार्ड नहीं बनेगा जो सरकार को इनकम टैक्स भरते हैं या फिर सरकारी नौकरी करते हैं या फिर उनके पास सरकार द्वारा दिया गया कोई पद है और साथ में वह लोग भी इ श्रमिक कार्ड को नहीं बनवा सकते कर्मचारी राज्य योजना का लाभ उठा रहे हैं अब तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि किन लोगों का श्रमिक कार्ड नहीं बनेगा
किन लोगों का श्रमिक कार्ड बनेगा | whose labor card will be made
अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि कौन कौन से ऐसे लोग हैं जिनको श्रमिक कार्ड बनवाना चाहिए और श्रमिक कार्ड उनका बन ही जाएगा बिल्कुल आसानी से तो पूरी लिस्ट आप लोग को नीचे दिख रही है कि कौन-कौन से लोग श्रम कार्ड बनवा सकते हैं और वह क्या क्या बिजनेस करते हैं !
दुकानदार वाले
पत्थर तोड़ने वाले
घर बनाने वाले
ठेला चलाने वाले
रिक्शा चलाने वाले
बालू गिट्टी धोने वाले
पत्थर तोड़ने वाले
चूना बेचने वाले
राजमिस्त्री का काम करने वाले
फर्नीचर का काम करने वाले
टेबल कुर्सी बनाने वाले
फाटक जंगला सेट करने वाले
और भी इस तरह के जितने भी काम करने वाले लोग हैं उनको अपना श्रम कार्ड जरूर बनवाना चाहिए और यह उनके लिए काफी ज्यादा अनिवार्य और महत्वपूर्ण है साथ में यह लाभकारी भी है
श्रम कार्ड कैसे बनाये | E Shram Card apply registration online
अगर आप लोग श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन तो जैसे जैसे मैं आपको नीचे तरीका बताया हूं ठीक प्रकार उसी तरह करना है तब आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा
1• सबसे पहले आप लोगों को e shram के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसे सरकार मैनेज करती है
2• जैसे ही वेबसाइट ओपन करेंगे आप लोगों से आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मांगेगा उसे आपको भर देना है
3• उसके बाद आप लोगों को नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर आप लोगों से आपकी सारी पर्सनल जानकारी मांगेगी जो सब आपको पता रहता है तो बिल्कुल ध्यान से उसे आपको भर देना है
4• उसके बाद आप लोगों से वह आपका एजुकेशन क्वालीफिकेशन पूछेगा तो अगर आप पढ़े लिखे हैं तो उसे सिलेक्ट करिए अगर आप नहीं पढ़े हैं तो आप लोग नहीं पढ़े पर सिलेक्ट करिए
5• और जैसे आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप लोगों से पूछेगा कि आपके अंदर कौन सी कला है यानी कि आप कौन सा काम सीखे हैं तो आपको उसे सिलेक्ट कर लेना होगा और उसके बाद आपको वह पूछेगा कि यह काम आप लोगों ने कैसे सीखा अगर ट्रेनिंग लेकर सीखा है तो उसे सेलेक्ट करिए अगर खुद से सीखा है तो आपको वहां पर सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा
6• एंड जैसे ही यह सब कुछ भर के नेक्स्ट का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप लोगों से यह आपका बैंक डिटेल्स मांगेगा तो आप लोगों को अपना बैंक के अकाउंट नंबर उसका नाम और आईएफएससी कोड डालकर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
7• उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर आप लोगों से वह बोलेगा कि जो भी आप लोगों ने जानकारी भरा है उसे बिल्कुल ध्यान से देख लीजिए दोबारा आप ही से बदल नहीं पाएंगे तो आपको बिल्कुल ध्यान से अपनी भरी हुई पूरी जानकारी देखनी है
8• सारी जानकारी देखने के बाद आपको ओके का ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप लोगों के सामने आपका श्रम कार्ड बन के आ जाएगा
अब इसके बाद आप लोग इसे प्रिंट कराके और उसे लेमिनेशन करा कर अपने पास रख सकते हैं जो भी सरकार की दी हुई सुविधा रहेगी वह आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगी या फिर सरकार जो भी नया पोर्टल लांच करेगी उसका सबसे पहले फायदा आपको होगा
श्रम कार्ड बनवाने के लिए किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी | Documents required for making labor card
अगर आप लोग अपना श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं इसके लिए आप लोगों के पास कौन कौन से दस्तावेज होने जरूरी हैं |
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट
बस इतना ही दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी आप लोगों को श्रम कार्ड बनवाने के लिए
कुछ जरूरी प्रश्न ?
ई श्रमिक कार्ड क्या है ?
श्रमिक कार्ड सरकार द्वारा निकाला गया एक नया पोर्टल है
श्रमिक कार्ड कैसे बनाए ?
इसकी पूरी जानकारी ऊपर पढ़ने को मिलेगी
श्रमिक कार्ड की वेबसाइट क्या है ?
श्रमिक कार्ड की ऑप्शन वेबसाइट eshram.gov.in है
श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं ?
श्रमिक कार्ड पर सरकार आगे चलकर बहुत सारी लाभ देने वाली है
श्रमिक कार्ड बनवाने से क्या फायदा है ?
श्रमिक कार्ड बनवाने से पेंशन दुर्घटना मामले में सहायता शिक्षा सहायता घर निर्माण ऐसी पूरी सुविधा मिलेगी
और भी पढ़े …
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको प्रधानमंत्री द्वारा निकाले गए नए पोर्टल श्रमिक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी दी है जानकारी पसंद लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~