ED क्या है? कौन होते है पूरी जानकारी | ED Full Form in Hindi

दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं ईडी के बारे में आप लोग Internet पर या News में ऐसी बहुत सारी खबर सुनते हैं जहां पर बताया जाता है कि ईडी ने इस व्यक्ति के घर पर छापा मारा या फिर Ed ने ऐसे व्यक्ति को नोटिस भेजा भ्रष्टाचार या संपत्ति आरोप के मामले में तो आप लोगों के दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिरी ED क्या होते हैं

ED Full Form in Hindi : और ईडी का काम क्या होता है अगर आप लोगों को ED के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप लोग बिल्कुल निश्चिंत रहिए आज के इस Artical में मैं आप लोगों को ED का फुल फॉर्म क्या होता है और ईडी से जुड़ी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपसे साझा करूंगा और ईडी का संगठन किस तरह से देश के लिए काम करता है पूरी जानकारी मैं आपको बताने वाला हूं

ईडी का क्या मतलब होता है | ED Kaun Hote Hai

ED Ka Full Form : Enforcement Directorate होता है ईडी का काम मुख्य रूप से अगर कोई व्यक्ति भारत में विदेशी संपत्तियों को लेकर आता है या कुछ कानूनन अपराध करता है तो उसमें पुलिस नहीं बल्कि ED जांच करती है या फिर जो बड़े-बड़े नेता होते हैं

ED क्या है कौन होते है पूरी जानकारी  ED Full Form in Hindi

मनी लांड्रिंग की केस में फंसते हैं या काला धन चुराकर रखते हैं तो उनकी जांच ईडी की एजेंसी द्वारा किया जाता है ED भारत का एक खुफिया एजेंसी है और इसका चुनाव IAS और IPS के Rank के आधार पर किया जाता है

ईडी की स्थापना और इतिहास | ED (  Enforcement Directorate )

ईडी संगठन का गठन 1 मई 1956 में दिल्ली में हुआ है जब भारत में विदेशी मुद्रा विनियमन का किस बहुत ज्यादा बढ़ रहा था तब भारतीय सरकार ने इस गतिविधियों को रोकने के लिए एक एजेंसी का गठन किया जिसका नाम ईडी रखा गया शुरू में ईडी का नाम प्रवर्तन इकाई था लेकिन बाद में इससे बदलकर परिवर्तन निदेशालय रख दिया गया और उसके बाद चेन्नई मद्रास में इसकी एक और ब्रांच खोल दी गई

ईडी के अधिकार ( Rights )

ई डी का हिंदी में मतलब परिवर्तन निदेशालय होता है और यह विदेशी मुद्रा विनियमन पर जांच करती हैं और इस अधिनियम को हम लोग फेरा के नाम से जानते हैं इसी के कुछ साल बाद 1 जून 2000 को फेमा लागू कर दिया गया और इस नियम के बाद फेमस से जुड़ी सभी मामले एडी के पास चले गए और आज के समय में ईडी फेरा 1973 और फेमा 1999 के अंतर्गत कार्यवाही करता है

ईडी के कार्य क्या होते हैं ( Work )

1• ईडी मुख्य रूप से फेमा से जुड़ी सभी उल्लंघन की जांच करता है

2• और लेनदेन से संबंधित सभी जानकारियों पर नजर रखता है कि कई भारत में विदेशी मुद्राओं का लेनदेन तो नहीं हो रहा है

3• जब भी विदेशी मुद्रा भारत में एक चेंज होता है तो इसमें ED जांच करता है

4• Ed के पास अधिकार होता है कि अगर कोई व्यक्ति फेमा उल्लंघन के तहत दोषी पाया जाता है तो उसकी सारी जमीन जायदाद संपत्ति ईडी अपने कब्जे में ले लेती है

ED Full Form in Hindi | ED Meaning in Hindi

ईडी का फुल फॉर्म Enforcement Directorate होता है और इसे हिंदी में हम लोग परिवर्तन निदेशालय कहते हैं ईडी मुख्य रुप से मनी लांड्रिंग केस पर या फिर विदेशी मुद्रा एक्सचेंज पर अपना नजर रखती है और उस पर कार्यवाही करती है

FAQ

ईडी का क्या काम है ?

ईडी एक खुफिया एजेंसी है जो भारत में आर्थिक अपराधों से लड़ने में सरकार की मदद करती है ईडी का फुल फॉर्म Enforcement Directorate होता है

मनी लांड्रिंग में ED क्या है ?

Enforcement Directorate यानी की ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच करती हैं

ED को हिंदी में क्या कहते हैं ?

ईडी को हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय कहते हैं

ED यानी परिवर्तन निदेशालय का मुख्यालय कहां स्थित है ?

ईडी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है

और भी पढ़े

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस 2023 में
1 बिटकॉइन कितने रुपए का आता है
आईपीएल के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ी 2022
यूपी में कितने जिले हैं 2023 उनके नाम की लिस्ट

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि ED क्या है? कौन होते है पूरी जानकारी | ED Full Form in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *