Entrepreneur का मतलब क्या होता है | Entrepreneur Meaning in Hindi

दोस्तों पहले के समय में बहुत सारे युवा यह चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई लिखाई पूरा कर ले और उनके पास एक अच्छा सा नौकरी हो और अपने परिवार को संभाल ले लेकिन दोस्तों अभी समय बहुत ज्यादा बदल गया है आज के समय के जो युवा हैं वह यह सोच रहे हैं कि वह पढ़ाई लिखाई थोड़ी कम करें

लेकिन बेचने की कला और लोगों को कैसे मनाया जाता है इसकी कला लोग ज्यादा सीख रहे हैं और उसी के साथ साथ एक बिजनेस को शून्य से शिखर तक कैसे पहुंचाया जाए यह सब Podcast चैनल और बड़े-बड़े कोर्स खरीद रहे हैं यानी कि अगर साफ शब्दों में बोले तो आज की युवा के रुझान Entrepreneurship में ज्यादा दिख रहा है

लेकिन बात यह निकल कर आती है कि आखिर Entrepreneur होते क्या और यह लोग काम कैसे करते हैं और पैसे कैसे कमाते हैं आप लोगों ने यू-ट्यूब पर या न्यूज़ चैनल में बहुत सारे लोगों के मुंह से Entrepreneur नाम सुना होगा तभी से आपके दिमाग में या बैठा है कि मुझे इसके बारे में जानना है तो चलिए मैं आपको पूरा डिटेल्स में समझाता हूं

Entrepreneur Kya hai | what is Entrepreneur in Hindi

अगर कोई अच्छा से पढ़ लिख लेता है और उसे एक बढ़िया नौकरी मिल जाता है तो समाज के बहुत बढ़िया बोलता है चाहे वह महीने का वह सिर्फ ₹10 हजार रुपया क्यों ना कमाता हो Entrepreneur इससे ठीक उल्टा होते हैं उन्हें नौकरी करना पसंद नहीं होता है वह लोग दूसरों के लिए काम नहीं करना चाहते हैं किसी के नीचे दबकर नहीं रहना चाहते हैं 

Entrepreneur का एक दूसरा नाम भी है अगर मैं आप लोगों को वह नाम बताऊंगा तो आप लोग बिल्कुल आसानी से जान जाएंगे तो Entrepreneur का मतलब होता है बिजनेसमैन अब आप लोग बिजनेस का मतलब तो समझते हैं अगर आप लोग दूसरों के लिए कामना करके अपना खुद का एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप लोग नौकरी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

आप तो दोस्तों आप लोगों का डाउट क्लियर हो गया होगा की Entrepreneur का मतलब बिजनेसमैन होता है जो अपने बिजनेस को शुरू करता है तो चलिए अब हम लोग इस आर्टिकल के अगले पड़ाव पर बढ़ते हैं और Entrepreneur के बारे में आप लोगों को कुछ रोचक जानकारियां प्रदान करते हैं

Entrepreneur कैसे बने | How To Become Entrepreneur 2023

Entrepreneur Kaise Bane इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यह सवाल सर्च किया जाता है और यह देख कर मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुआ कि चलो अभी भी कुछ बच्चे ऐसे हैं जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं 5 तरीका जिससे आप लोग एक successful Entrepreneur बन सकते है

1• बेचने के कला सीखे

अगर आप लोग बेचने की कला सीख लेते हैं तो आप लोग एक बहुत ही बढ़िया बिजनेसमैन बन सकते हैं अब हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं अगर आप लोग किसी प्रोडक्ट को किसी के पास ले जा रहे हैं तो आप लोग उसे ऐसा क्या बोलें कि वह आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर हो जाए इसी को हम लोग बेचने की कला कहते हैं जो बहुत ही कम लोगों के अंदर होता है

2• शार्प माइंड visionary सोच

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं कि अगर उनको कोई काम दिया जाए तो वह लोग सोचते हैं कि मैं इस काम को कल करूंगा और जब कल आ जाता है तब बोलते हैं कि मैं इस काम को परसों करूंगा या फिर कुछ लोग होते हैं जो बोलते हैं कि मुझसे यह काम नहीं हो पाएगा तो उन लोगों के लिए Entrepreneurship नही है

इसमें आप लोगों को अपने दिमाग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करना रहता है और visionary सोच यानी कि वर्तमान में ही भविष्य में क्या करना है इसकी प्लानिंग कर लेनी है इसी को हम लोग visionary सोच बोलते है जो बहुत ही कम लोगों के अंदर पाया जाता है इससे क्या होता है कि आप लोगों का काम बहुत ज्यादा आसान हो जाता है

3• सीखने पर Time इन्वेस्ट करे

अगर हम लोगों को कोई चीज नहीं आती है और हम लोग उसे करने के लिए कूद जाते हैं तो हमारा नुकसान होता है और उसके बाद हम लोग बोलते हैं कि अगर मुझे थोड़ा सा और समय मिल गया होता तो मैं उस काम को कर दिया होता तो ऐसा करने वाले इंसान कभी भी अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं

अगर आप लोगों को तैरना सीखना है तो सबसे पहले आप लोगों को 2 से 3 दिन तक उसके बारे में पूरी जानकारी कट्ठा करना है जब आप लोगों के पास जानकारी आ जाए तब आप लोगों को पानी में उतरना है और उसी के बाद जो आप लोगों ने सीखा है उसी पानी में ट्राई कर रहा है और उसके बाद आप लोग करना सीख जाएंगे ठीक इसी प्रकार बिजनेस होता है 

सबसे पहले आप Entrepreneurship के बारे में सीखें पढ़ें और जितना हो सके उतना इसके बारे में समझे तब आप लोगों को यह निश्चित करना है कि क्या आप लोग  Entrepreneur बनने के लायक हो क्या आप लोग इतना काम कर सकते हो अगर आप लोगों का दिमाग हां करें तो आप लोग कर सकते हो

4• ग्रेट Idea फॉर Become Entrepreneur in हिंदी

अगर आप लोगों को अपनी लाइफ में एक सक्सेसफुल Entrepreneur बनना है तो सबसे पहले आप लोगों के पास एक बहुत ही उम्दा और ग्रेट आइडिया होना चाहिए जैसे कि मैं आप लोगों को एक example बताता हूं Amazon और Flipkart के आने से हम लोग घर बैठे किसी भी सामान को मंगा सकते हैं और ठीक वैसे ही 

Zomato और swiggy से हम लोग घर में थे अपना मनपसंद खाना भी मंगा सकते हैं और आप लोग यह भी देख सकते हैं कि Instagram & Facebook से लोग एक दूसरे से जुड़े रहे हैं और यह लोग अरबों में बिजनेस कर रहे हैं तो आप लोगों को भी एक ऐसा Idea खोज कर निकाल रहा है जो बिल्कुल Fresh हो उस पर किसी ने Work ना किया हो 

5• Found की जरूरत पड़ेगी

दोस्तों अगर आप लोग एक नई गाड़ी खरीद लेते हैं तो उसमें भी आप लोगों को आगे चलकर कुछ खर्चा करना पड़ता है जैसे आप लोग जितना गाड़ी चलाएंगे उतना आपको पेट्रोल भराना पड़ेगा ठीक उसी प्रकार से Entrepreneurship होता है अगर आप लोगों के पास एक आईडिया है और आप लोग सब चीज सीख चुके हैं तब भी अगर एक चीज की कमी रहेगी तो आप लोग कुछ नहीं कर सकते 

जी हां दोस्तों हम लोग बात कर रहे हैं फंडिंग की अगर आप लोग Entrepreneurship में आकर एक बढ़िया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसने बहुत सारे खर्चा आते हैं जैसे कि कर्मचारियों को रखना उनका वेतन बिजनेस प्रमोट करने के लिए एडवर्टाइजमेंट के लिए पैसे और भी बहुत सारा खर्च आता है 

तो इसमें बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं अगर आप लोगों के घर पैसे नहीं हैं तो आप लोग Shark tank India में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जहां पर आप लोगों को बड़े बड़े बिजनेसमैन द्वारा फंडिंग दिए जाते हैं अगर आप लोगों को देखना है तो आप लोग YouTube पर जाकर search कर सकते हैं

Entrepreneur बनने के लिए कौन–सी पढ़ाई करे

Entrepreneur बनने के लिए आप लोगों को किसी भी पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है और उसी के साथ साथ आप लोगों के पास अगर कोई डिग्री भी नहीं है तब भी कोई दिक्कत की बात नहीं है आप लोग Entrepreneur बन सकते हैं इसमें बस आप लोगों के दिमाग का खर्च होता है जितना दिमाग खर्च करेंगे उतना ही आप लोग सीखेंगे

मैं आप लोगों को एग्जांपल के तौर पर बात बताता हूं Elon Musk पास कोई भी डिग्री नहीं है लेकिन आज फिर भी वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी और Tesla , the boring , hyperloops , spaceX जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक हैं तो और तो आप लोग समझ गए होंगे कि बिजनेसमैन बनने के लिए आपको डिग्री की जरूरत नहीं बस एक विजनरी सोच होना

Entrepreneur कितना पैसा कमाते है महीने या साल का

दोस्तों एक नौकरी करने वाले इंसान की जो सैलरी रहती है वह फिक्स रहती है कि उसे महीने में इतना पैसा दिया जाएगा लेकिन जो एक बिजनेसमैन या Entrepreneur होता है उसकी कोई भी सैलरी फिक्स नहीं होती है अगर उसका व्यापार अच्छा चल रहा है तो महीने में करोड़ों का कमाई करेगा लेकिन अगर व्यापार खराब चल रहा है तो महीने भर एक भी रुपया का प्रॉफिट नहीं होगा

Top Entrepreneurs Of India 2022

Ritesh Agrawal = OYO

Vijay Shekhar Sharma = Paytm

Bhavesh Agrawal = Ola Cabs

Aman Gupta = BoAt

Peyush Bansal = lenskart

Nithin Kamath = Zerodha

और भी पढ़े ….

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023

Jio phone Me Free Fire Kaise Khele 

गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे

आईपीओ क्या होता है | What is IPO

2 step verification क्या होता है

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया Artical में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Entrepreneur Ban Sakte hai और Entrepreneurship क्या होता है अगर आपको

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

Leave a Comment