Facebook का मालिक कौन है ? यह किस देश का है
दोस्तों जिस तरह इंटरनेट के बिना हम नहीं रह सकते और फोन नहीं रह सकता उसी तरह आजकल अगर आप लोग फेसबुक नहीं यूज करोगे तो ना ही आपके दोस्तों की और ना ही किसी और की फोटो देख सकते हैं फेसबुक एक ऐसा जरिया है जिससे हम घर बैठे किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं और उनका फोटो देख सकते हैं लेकिन बहुत सारे लोग पूछ रहे थे कि फेसबुक को किसने बनाया है फेसबुक कब बना था और फेसबुक का मालिक कौन है आज का इस आर्टिकल आप तो पूरा पढ़िए गा आप लोग को बिल्कुल अच्छे से समझ में आ जाएगा
फेसबुक का मालिक कौन है उनका नाम क्या है ?
![]() |
Facebook ka Malik kaun hai aur Facebook kab banaa tha 2021
तो दोस्तों मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि फेसबुक के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है जिन्होंने फेसबुक की खोज 4 फरवरी 2004 को की थी और इस कंपनी को मार्क जुकरबर्ग चला रहे हैं अक्सर आप लोगों ने देखा होगा जब बड़ी बड़ी कंपनी बनती है तो उनमें सीईओ के तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को रखा जाता है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि मार्क जकरबर्ग अपनी कंपनी को खुद हैंडल करते हैं
Facebook kis desh ka hai फेसबुक किस देश का है ?
Mark Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 ई को न्यूयार्क अमेरिका में हुए था इनको शुरू से ही टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा रुचि था जब यह अपने उस स्कूल में जाते थे तो उस स्कूल के कंप्यूटर को खुद चलाते थे और उनमें कोडिंग की मदद से अलग-अलग वेबसाइट बनाते थे एक दिन उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट बनाई जिसमें लोग अपने फोटो को अपलोड कर सकते हैं और कंपटीशन कर सकते हैं वेबसाइट इनकी काफी अच्छी चली और कुछ ही दिनों में यह वेबसाइट उनके स्कूल में बिल्कुल हवा की जैसी प्रचलित हो गई फिर इनको एक आईडिया सूझा और उन्होंने उस वेबसाइट से इसको एक एप्लीकेशन में बना दिया जिसका नाम फेसबुक रखा फेसबुक अमेरिका की कंपनी है फेसबुक का मेल सेंटर अमेरिका में स्थित है
Mark Zuckerberg net worth मार्क जुकरबर्ग फेसबुक से कितना कमाते हैं
दोस्तों फेसबुक को बनाने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने बहुत मेहनत की है फेसबुक आज इंटरनेट में यूट्यूब और गूगल के बाद तीसरे स्थान पर आता है और यही कारण है कि फेसबुक ने मार्क जुकरबर्ग को दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में शामिल कर दिया और आज मार्क जुकरबर्ग इतनी छोटी सी उम्र में दुनिया के अमीर आदमी के लिस्ट में आते हैं
[लास्ट शब्द °= अब तो आप जान ही गए होंगे कि फेसबुक का मालिक कौन है फेसबुक कब बना था और फेसबुक किस देश का है उम्मीद करता हूं आजकल आर्टिकल आप लोग को अच्छा लगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा कोई भी प्रश्न हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करिए गा ]