नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बढ़िया Article में दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं Facebook के बारे अगर आप लोग Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो Facebook का इस्तेमाल जरूर करते होंगे आज के समय में करोड़ों लोग सोशल मीडिया यानी Facebook का इस्तेमाल करते हैं
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम लोग Facebook चलाते हैं और अचानक से कुछ इमरजेंसी पड़ जाए जिसकी वजह से हमें अपना अकाउंट Delete करना पड़ता है हमेशा के लिए तो बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता रहता है कि Facebook Account Delete कैसे किया जाता है
आज मैं आप लोगों को Step By Step समझाऊंगा मैं आप लोगों को दो तरीका बताऊंगा पहले तरीका फेसबुक अकाउंट 30 दिनों के लिए deactivate किया जाता है और दूसरा Permanently Delete किया जाता है
Facebook Account Deactivate Vs Permanent Delete में क्या अंतर है
तो दोस्तों जब भी आप लोग अपना Facebook account delete करने जाते हैं तो आप लोगों के सामने दो option आते हैं पहले deactivate account का और दूसरा डिलीट अकाउंट का तो delete account का मतलब तो आपको पता होगा लेकिन deactivate का क्या मतलब होता है चलिए इसके बारे में हम लोग जानते हैं

सबसे पहले मैं आप लोगों को deactivate account का मतलब बताऊंगा और उसके बाद delete account का मतलब बताऊंगा क्योंकि जब आप लोगों को यह सब जानकारी पता रहेगा तब आगे चलकर आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगा ।
डीएक्टिवेट अकाउंट ( deactivate account )
जब आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट को deactivate कर देते हैं तो कोई भी इंसान आपके post को नहीं देख सकता ना आपके timeline को देख सकता है और इतना ही नहीं आपका कोई भी information या Account फेसबुक पर नहीं दिखेगा और आपके सभी पुराने मैसेज भी deactivate हो जाएंगे
परमानेंटली डिलीट ( Permanently Delete )
जब आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट को permanently delete करते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने Facebook account को हमेशा के लिए डिलीट कर रहे हैं और आपका Facebook account वापस नहीं आएगा इसमें एक और Option मिलता है अगर 30 दिनों के अंदर आप अपने Account को Delete होने से बचना चाहते हैं तो cancel request कर सकते हैं नहीं तो 30 दिन बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से delete हो जाएगा
Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare
अगर आप लोग अपने Facebook अकाउंट को मोबाइल से delete करना चाहते हैं तो इसका बहुत ही आसान तरीका है चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे आप 2 मिनट के अंदर अपने Facebook account को permanent delete कर सकते हैं ।
#1 सबसे पहले आप लोगों को अपना Facebook Open करना है
#2 उसके बाद आप लोगों को account setting का Option दिखेगा उसे पर Click करना है
#3 अब आप लोगों को Facebook information के Option पर Click कर देना है और account scholarship and control वाले Option पर Click करना है
#4 अब आप लोगों को एक और Option मिलेगा delete and deactivate तो आपको delete account के Option पर Click करना है
#5 डिलीट अकाउंट के Option पर Click करने के बाद confirmation के लिए आपसे password मांगेगा आपको इंटर कर देना है और delete account का Option पर Click कर देना है आपका अकाउंट parmanently delete हो जाएगा
Bina Password Ke Facebook Account Delete Kaise Kare
दोस्तों आप लोग यह तो जानते होंगे कि जब आप Facebook Account Delete करने जाते हैं तो आप लोगों से confirmation के लिए आपका Password माना जाता है ऐसे में कई बार होता है कि आप अपना Password भूल गए होते हैं या फिर आपको याद नहीं आता है कि आपका Password क्या है तो ऐसे में आप अपने Facebook अकाउंट को Delete नहीं कर पाएंगे इसका कोई दूसरा तरीका नहीं है
Computer Se Facebook Account Delete Kaise Kare
अगर आप लोग Computer का इस्तेमाल करते हैं और उसमें Facebook चलाते हैं और किसी कारणवश आप लोगों को अपना Facebook I’d Delete करने की जरूरत पड़ जाए तो आप कैसे Delete कर सकते हैं चलिए इसके बारे में हम लोग बात करते है ।
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने Computer में ब्राउज़र ओपन करना है Facebook.com लिखकर Search करना है
2• उसके बाद आप लोगों अपना Username और Password डालकर Account Login कर लेना है
3• अब आप लोगों को security And Privacy के Option पर जाना है जहां पर आप लोगों को Account Manage का Option मिलेगा
4• उसे पर आप लोगों को Click कर देना है अब आपके सामने यह deactivate And Delete का Option आएगा तो आपको Delete का ऑप्शन पर Click कर देना है
5• उसके बाद आपको अपना Facebook पासवर्ड डालकर confirm करके Delete के Option पर Click कर देना है आपका अकाउंट permanent Delete हो जाएगा
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Facebook Account Delete कैसे करे 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें