Facebook का मालिक कौन है ? और Facebook किस देश की कंपनी है

दोस्तों बिना Internet का हमारा जीवन कैसा होगा क्या आप लोग इसकी कल्पना कर सकते हैं आज के समय में लगभग सभी लोग Internet पर ही निर्भर हैं कुछ लोग इंटरनेट से जानकारी इकट्ठा करते हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया का Entertainment के लिए इस्तेमाल करते हैं आज हम लोग बात करने वाले हैं FaceBook के बारे में मुझे पता है आप लोग Facebook का इस्तेमाल जरूर करते होंगे 

Facebook एक तरह का Social Network है जहां पर आप लोग अपना फोटो Upload कर सकते और अपने दोस्त बना सकते है यानी कि अगर साफ शब्दों में बोला जाए तो Facebook दो लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करता है और यही कारण है की आज इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में जोरो शोरो से किया जा रहा है 

खैर हम लोग इस बात को छोड़ते हैं और अपने Topic पर आते हैं आज मैं आपको बताऊंगा कि फेसबुक क्या है और Facebook Ka Malik Kaun Hai? और फेसबुक किस देश की कंपनी है अगर आप यह सब जानकारी जानने में रुचि रखते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे

Facebook Kya hai | Facebook in Hindi

फेसबुक किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है यह बताने से पहले मैं आप लोगों को बताता हूं कि आखिरकार Facebook क्या है फेसबुक एक सोशल मीडिया Application है जहां पर आप लोग अपने दोस्त बन सकते हैं और वहां पर अपना फोटो Upload कर सकते हैं जिस पर लोग Like और Comments करते हैं 

यानी कि आप लोग किसी के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और वह एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उसके दोस्त बन जाएंगे अगर कोई आपके पास friend request भेजता है तो आपको except करना होगा और फिर आप दोनों दोस्त बन जाएंगे आज के समय में Facebook पर लोग टाइम पास करने के लिए Video भी देख रहे हैं क्योंकि इसमें वीडियो का भी Option आ गया है

फेसबुक का मालिक कौन है | Facebook Ka Malik Kaun Hai

तो दोस्तों मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि फेसबुक के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है जिन्होंने फेसबुक की खोज 4 फरवरी 2004 को की थी और इस company को मार्क जुकरबर्ग चला रहे हैं अक्सर आप लोगों ने देखा होगा जब बड़ी बड़ी कंपनी बनती है तो उनमें CEO के तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को रखा जाता है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि मार्क जकरबर्ग अपनी कंपनी को खुद हैंडल करते हैं

Facebook किस देश की कंपनी है 2023

Mark Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 ई  को न्यूयार्क अमेरिका में हुए था इनको शुरू से ही Technology में काफी ज्यादा रुचि था जब यह अपने उस स्कूल में जाते थे तो उस स्कूल के Computer को खुद चलाते थे और उनमें Coding की मदद से अलग-अलग Website बनाते थे एक दिन उन्होंने एक ऐसी Website बनाई जिसमें लोग अपने फोटो को Upload कर सकते हैं 

Facebook Ka Malik Kaun Hai Facebook Facebook

और competition कर सकते थे वेबसाइट इनकी काफी अच्छी चली और कुछ ही दिनों में यह Website उनके स्कूल में बिल्कुल हवा की जैसी प्रचलित हो गई फिर इनको एक Idea सूझा और उन्होंने उस वेबसाइट से इसको एक Application में बना दिया जिसका नाम फेसबुक रखा फेसबुक अमेरिका की कंपनी है फेसबुक का headquarters अमेरिका में स्थित है

Facebook एक दिन में कितना कमाता है ?

दोस्तों YouTube और Google के बाद Facebook दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी social media एप्लीकेशन है और इतना ही नहीं फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg पूरी ही दुनिया के सबसे अमीर आदमी की List में आते हैं तो जाहिर सी बात है उनकी कमाई भी ज्यादा होगी एक Report के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग एक दिन में 12 से 15 करोड़ कमाते हैं हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है यह सिर्फ अनुमान लगाया गया है

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है | Instagram Ka Malik 

Instagram Ka Malik Kaun hai दोस्तों फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है और इंस्टाग्राम का मालिक भी Mark Zuckerberg है क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है साल 2014 में मार्क जुकरबर्ग ने Instagram को खरीद लिया और उसके बाद मार्क जुकरबर्ग 2012 यानी की 2 साल पहले ही उन्होंने WhatsApp को भी खरीद लिया था

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि फेसबुक का मालिक कौन है ? और Facebook किस देश की कंपनी है अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा 

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment