Facebook Locked प्रोफाइल 5 मिनट में देखें 2023

नमस्कार दोस्तों आज के समय में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो Facebook के बारे में नहीं जानता होगा आज के समय में लगभग सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और एक दूसरों के पास अपनी फोटो को Upload करते हैं लेकिन आप लोगों को यह पता होगा कि पहले कि Facebook में और आज की फेसबुक में बहुत ज्यादा अंतर है

पहले का जो फेसबुक था उसमें ज्यादा Technology का इस्तेमाल नहीं किया गया था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और आज का जो समय है फेसबुक बहुत ज्यादा कठोर हो गया है कि किसी का भी फेसबुक Profile वायरल ना हो अगर कोई अपने प्रोफाइल को Private रखना चाहता है तो उसका भी Option दे दिया है और इस तरह करते करते

और इस तरह करते करते फेसबुक ने ऐसे बहुत सारे feature लॉन्च कर दी है जिसमें security का बहुत ही तगड़ा इंतजाम कर दिया गया अभी के समय में आप लोग बिना किसी के मर्जी कि आप लोग उसका profile पिक्चर status क्या उसके पास friend request भी नहीं भेज सकते हैं

और आज हम लोग बात करने वाले हैं कि कैसे आप लोग किसी का भी अगर फेसबुक profile lock है तो आप लोग उसे देख सकते हैं बहुत बार होता क्या है कि कोई इंसान अपना फेसबुक profile lock किया जाता है और आप लोगों को उसका Photo देखना रहता है तो आप लोग नहीं देख पाते हैं चलिए इसका में सबसे आसान तरीका बताता हूं

2023 में किसी का Facebook Lock Profile Picture Kaise Dekhe

दोस्तों में चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि आप लोग Lock प्रोफाइल आईडी को कैसे देख सकते हैं लेकिन दोस्तों से पहले मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आज जो तरीका है मैंने इस्तेमाल किया है तो यह काम किया लेकिन जैसे-जैसे Facebook अपना अपडेट निकालेगा वह और भी ज्यादा security अपनी तगड़ी करता जाएगा अब शायद हो सकता है कि आगे चलकर यह तरीका काम ना करें

Facebook Locked प्रोफाइल 5 मिनट में देखें 2023

या यह भी हो सकता है कि जब तक आप लोग मेरी आर्टिकल को पड़े तब तक शायद 1 या 2 वर्ष बीत गया हो होगा और तब तक फेसबुक ने अपने कुछ नया अपडेट लाया होगा और यह तरीका काम करना बंद कर दिया होगा हमारी कहने का मतलब यह है कि कुछ भी हो सकता है यह तरीका काम भी करेगा और नहीं दिखाना करेगा

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Chrome Browser एप्लीकेशन को ओपन करना है

2• अब आप लोगों को सर्च बार में जाना है और फेसबुक Login लिखकर Search करना है और अपने ID को लॉग इन कर लेना है

3• आप फेसबुक Open करना है और उस आईडी को Search करना है जिसका आप लोग Profile देखना चाहते हैं या Download करना चाहते हैं 

4• अब आप लोगों को करना क्या है कि उसके profile picture पर 2 सेकंड तक अपनी उंगली रखना है उसके बाद Download का option आएगा

5• डाउनलोड फोटो के Option पर Click करके आप लोग उसका प्रोफाइल Download कर सकते हैं और देख सकते हैं

चेतावनी :– हमारा वेबसाइट किसी भी तरीकों से इन सब चीजों को प्रमोट नहीं करता है जो भी मैंने आपको तरीका बताया है यह सब education purpose से बताया है उम्मीद करूंगा आप लोग मेरी बात को समझेंगे

Facebook Profile Lock Kaise Kare 2023

दोस्तों मैंने आप लोगों को यह तो बता दिया है कि अगर किसी का Profile लॉक है तो कैसे आप लोग उसका फोटो Download कर सकते है अब चलिए मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि अगर आप लोग अपने Facebook प्रोफाइल को लॉक करना चाहते हैं तो कैसे Lock कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीका है

1• सबसे पहले दोस्तों आप लोग अपने फेसबुक application को Open करिएगा

2• उसके बाद दोस्तों आप लोगों को क्या करना है कि अपने profile वाले ऑप्शन पर Click करना है

3• अब आप लोगों Edit details के बगल में एक 3 line का Option मिलेगा आप लोगों को उस पर Click करना है

4• अब बहुत सारे Option आप लोगों के सामने आएंगे वहीं पर एक Option मिलेगा लॉक Profile का उस पर Click करना है

5• उसके बाद वह आपको अगले Page पर ले जाएगा और पूछेगा कि क्या सच में आप लोग अपने Profile को Lock करना चाहते हैं तो नीचे लोग Profile के ऑप्शन पर Click करना है

6• आप लोगों का प्रोफाइल Successful Lock हो जाएगा अगर और Lock करना चाहते हैं तो Off और फाइल लॉक Option पर Click करना है

और भी पढ़े …..

आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है इसके क्या फायदे हैं

जमीन का खसरा कैसे निकाले मोबाइल से

श्रमिक कार्ड क्या है कैसे बनवाएं इसके फायदे

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें मोबाइल से

मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करना सीखे ऑनलाइन

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया Artical में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Facebook Profile Ko Lock Unlock kar sakte ho अगर आपको

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे Contact US को देखें

Leave a Comment