नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज के समय में लोग जितना अपने नौकरी से नहीं कमा रहे हैं उतना घर बैठे अपने smartphone फोन से कमा ले रहे हैं online पैसे कमाने के लिए आजकल हजारों रास्ते हैं लेकिन आज हम लोग आप लोगों से बात करने वाले हैं कि Facebook se Paisa kaise kamaye आजकल यह बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहा है क्योंकि लोग YouTube से ज्यादा फेसबुक से पैसा कमा रहे हैं
video upload करके तो आज के इस post में मैं आप लोगों को यही तरीका बताऊंगा कि आप लोगों को Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा और आप लोग कौन सा वीडियो बनाएंगे ताकि Facebook पर जल्दी से जल्दी viral हो पूरी जानकारी मैं आपको इसी article में बताऊंगा तो आप लोग मेरे साथ विस्तार पूर्वक जरूर बने रहिएगा
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके | Facebook se Paisa kamane ka Tarika 2023
आज दुनिया में Facebook अपने social media network के लिए सबसे बड़ा platform माना जाता है जाहिर सी बात है इस पर अरबों में लोग जुड़े हुए हैं तो आप लोगों को Facebook पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं लेकिन उनमें से कुछ बहुत आसान तरीका होते हैं और कुछ बहुत कठिन तरीका होते हैं तो आज के इस post में मैं
आप लोगों को जितने भी Facebook पर पैसे कमाने के आसान तरीके हैं उनके बारे में विस्तार से आपको बताऊंगा अगर आप लोगों के पास सिर्फ एक मोबाइल फोन है तो आप लोग उससे भी काम करके Facebook से महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं आप लोगों को कहीं पर भी बाहर नौकरी करने नहीं जाना पड़ेगा चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं
फेसबुक क्या है | what is Facebook in Hindi
सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि Facebook kya hai फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल platform है जिसको अमेरिका की कंपनी mange करती है फेसबुक को Mark Zuckerberg ने बनाया है Facebook पर आप लोग अपने दोस्तों से chatting कर सकते हैं उनके द्वारा upload की गई हर एक तस्वीर पर लाइक कर सकते हैं

और comment कर सकते हैं Facebook का एक बहुत बड़ा यह फायदा है कि आप लोग अपने दोस्तों से हमेशा connect रहेंगे आप लोग उनके तस्वीर को भी देखेंगे लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया फेसबुक social media के साथ-साथ एक बहुत बड़ा पैसे कमाने का भी जरिया बन गया जिससे लोग करोड़ों कमा रहे हैं चलिए उन्हीं के बारे में हम लोग बात करते हैं
फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं | Earn Money From Facebook in 2023
Facebook से पैसे कमाने के लिए जो सबसे आसान तरीका है वह है अपना खुद का Facebook page बनाना अब आप लोग फेसबुक पेज बना लोगे तो आपको उस पर क्या चीज upload करना है जिससे आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views आए और आप लोग ज्यादा पैसा कमाए
Facebook Page Se Paise kaise kamaye | How To Earn Money From Facebook Page
सबसे पहले आप लोगों को फेसबुक पर अपना एक पेज बनाना पड़ेगा अब Facebook पर पेज कैसे बनाते हैं इसका video आप लोग YouTube पर देख सकते हैं जब आप लोग अपना Facebook page बना लेंगे तो उस पर आप लोगों को video upload करना रहता है जिस तरह आप लोग YouTube पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं
या फिर लोग यूट्यूब पर video देखते हैं ठीक उसी प्रकार Facebook भी एक वीडियो देखने का बहुत बड़ा साधन बन चुका है लोग उस पर भी वीडियो देख रहे हैं तो यही मौका है आप लोग फेसबुक पर page बनाकर उस पर वीडियो upload करके पैसा कमा सकते हैं अब आप लोगों को इस topic का वीडियो बनाना है चलिए मैं आपको बताता हूं
मैं हमेशा से यही कहता हूं जिस चीज में आप लोगों का interest हो आप लोगों को वही चीज करना चाहिए अब जैसे कि मान लीजिए आप लोग गाना अच्छा गा लेते हैं तो आपको Facebook पर गाना गाकर ही video बनाना है अगर आप लोग कॉमेडी अच्छा कर लेते हैं तो आपको कॉमेडी का वीडियो बनाकर Facebook पेज पर अपलोड कर सकते हैं या फिर आप लोग vlogging अच्छा कर लेते हैं तो
आप लोग लोग vlogingg वीडियो भी अपने फेसबुक पेज पर upload कर सकते हैं यानी कि जिस चीज में आपका मन लगे वही चीज आपको करना चाहिए इससे बहुत ज्यादा आपको फायदा मिलेगा आप लोग इस काम को लंबे समय तक कर सकते हैं
और आपको कोई भी थकान महसूस नहीं होगी क्योंकि इस चीज में आपका interest है आपका मन लगता है अगर देखा देखी करोगे तो आप कभी भी Facebook पर सफल नहीं हो पाओगे और पैसा भी नहीं कमा पाओगे तो आप लोग समझ गए
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए | Facebook Group se Paise Kaise Kamae 2023
दोस्तों अगर आप लोग फेसबुक पर group बनाते हो और उस ग्रुप में 10000 से भी ज्यादा लोग शामिल हो जाते हैं तो आप लोग Facebook से महीने का 50000 से ₹100000 बिल्कुल आराम से घर बैठे कमा सकते हैं लेकिन जो आप लोगों ने Facebook group बनाया है
उस पर जितने भी लोग जुड़े हुए हैं वह सब active member सर आने चाहिए जो हमेशा आपके Post को लाइक करें और शेयर करें लेकिन फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में तो मैंने बताया ही नहीं नीचे आप लोगों को कुछ तरीके मिल जाएंगे जिससे आप Facebook group से पैसे कमा सकते हैं
1• Affiliate Marketing
2• Sponsorship Video Photo Product
3• Paid Memberships Service
4• Referral Application
5• Commission Product Sale
फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसा कैसे कमाए | How To Make Money Selling Facebook Account
जी हां दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप लोग फेसबुक account को sale कर भी पैसे कमा सकते हैं बहुत ज्यादा लोग यही खोजते हैं कि कोई ऐसा Facebook अकाउंट मिल जाए जिस पर ज्यादा fan following हो और वह लोग उसके
account को बहुत ज्यादा पैसे देकर खरीदते हैं तो आप लोग यह काम भी कर सकते हो आप लोगों को फेसबुक account बनाना है उस पर ज्यादा fan following करना है और जब ज्यादा fan following हो जाए तो उसे लोगों को बेच देना है इससे आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं एक एक account के तो यह भी बहुत बढ़िया तरीका है
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कमाए | Facebook Marketplace Se Paisa Kamaye
अगर आप लोग Ofline अपना दुकान खोलकर किसी Product को नहीं बेच पा रहे हो तो आप लोग फेसबुक के जरिए अपने किसी भी Product को Online बेच सकते हैं जी हां दोस्तों Facebook Marketplace एक ऐसा Option है जहां पर आप अपने किसी भी Product को बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं और उसमें आप अपना Profit और Margin प्राप्त कर सकते हैं
एक अच्छी बात यह है कि आपको इसमें अपने पास से एक भी रुपया नहीं देना है और आपकी कमाई 2 से 3 हजार रुपया रोजाना की हो सकती है और जो भी आप अपना Product बेचेंगे फेसबुक मार्केटप्लेस के जरिए फेसबुक उसमें से Commission नहीं लेगा पूरा Profit आपको होगा
फेसबुक ट्रैफिक से पैसा कमाना सीखे | Facebook Traffic Se Paisa Kaise Kamaye
दोस्तों फेसबुक पर आज के समय में करोड़ों लोग Online रहते हैं तो क्यों ना हम लोग इस चीज का फायदा उठाएं यानी कि हम लोग Facebook से Traffic लेकर कमाई करें और इसका सबसे आसान तरीका क्या हो सकता है दोस्तों आप लोग इस पोस्ट को Google पर पढ़ रहे हैं
जिसे मैंने लिखा है और इसे हम लोग Blogger कहते हैं अगर आप लोग अपना खुद का एक Blog Account बना लेते हैं और Facebook से ट्रैफिक अपने Blog पर लाते हैं तो Google Adsense के जरिए आप लोग महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं
और दोस्तों यही सेम चीज आप लोग YouTube के साथ भी कर सकते हैं अगर आप लोग अपना खुद का YouTube पर Channel बना लेते हैं और उस Channel के Video का Link फेसबुक पर Share करते हैं और कोई आपके Link पर Click करके आपकी Video को देखता है
और YouTube चैनल को Subscribe करता है तो आप लोगों को इसके भी काफी अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी हमारे दूसरे Post में मिल जाएगा जिसका Link मैंने आपको नीचे दिया है तो फेसबुक Traffic से भी लोग आजकल बहुत अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं बस आपको उसका तरीका आना चाहिए
Facebook पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते है ?
दोस्तों अक्सर यह सवाल Facebook पर सबसे ज्यादा Search किया जाता है कि अगर फेसबुक पर पैसा कमाना है तो हमें कितने Followers की जरूरत पड़ेगी या फिर कितना Followers होने के बाद Facebook हमें पैसा देता है तो इसका जवाब मैं आप लोगों को बिल्कुल सही सही देने वाला हूं
Facebook से पैसा कमाने के लिए आप लोगों के पास 10,000 से ज्यादा Followers होने की आवश्यकता है और उसके बाद जो आप लोग Video Upload कर रहे हैं उस पर ज्यादा से ज्यादा Views आने चाहिए जिससे आपकी Earning शुरू हो जाएगी यानी कि जितना Views आएगा उतना आपको पैसा मिलेगा जब आप अच्छा Video बनाएंगे तो उस पर Views भी ज्यादा आएगा और आप पैसा भी ज्यादा कमायेगे
FAQ
फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं ?
फेसबुक लाइक के आपको एक भी पैसा नहीं देता है
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं ?
फेसबुक पर आपके पास 10,000 से ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Facebook से रोजाना ₹500 से ₹1000 रुपए कमाने के 15+ तरीके 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें