फिल्म डायरेक्टर कैसे बने ? | Film Director Kaise Bane

दोस्तों आज के समय में आप लोग यहां तो देख रहे होंगे कि भारत के कुछ ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जो विदेशों में भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं अगर आप लोग भी Film Director कैसे बने ? यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना Movie Director बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है सभी चीजों की जानकारी बताऊंगा

फिल्म डायरेक्टर क्या है | Film Director Kise Kahte hai

अगर आप लोगों को फिल्म Director बनना है तो सबसे पहले आपको जानना चाहिए कि मूवी Director होते कौन है दोस्तों जब भी एक फिल्म को बनाया जाता है तो उसमें Director की बहुत बड़ी भूमिका रहती है Director पर ही निर्भर रहता है कि वह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगा या फिर नहीं Film Director यह डिसाइड करता है कि फिल्म कौन सी Topic पर होगा

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने   Film Director Kaise Bane

फिल्म शूटिंग का Location कौन कौन सा रहेगा Film में हीरो, हीरोइन कौन रहेंगे और Film को Release कब किया जाएगा यानी की एक फिल्म पर Director का ही हक होता है डायरेक्टर के साथ कुछ Assistant Director भी होते हैं जिनका मुख्य काम डायरेक्टर की मदद करना होता है

Film Director कैसे बने ?

अगर आप लोग फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो आप लोगों के अंदर कुछ अलग Creativity होनी चाहिए अगर आप लोग अपने मस्तिक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते हैं और कुछ कहानियां बना लेते हैं तो आप लोग Director बन सकते हैं Director बनने के लिए आपके अंदर उसके लिए रूचि होना बहुत ज्यादा आवश्यक है क्योंकि आप लोग वही काम कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को अच्छा लगता हो

अगर आप लोग सबसे हटके मूवी लिख सकते हैं या फिर आप लोग किसी ऐसे Film को बना सकते हैं जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए तो आप लोगों को Film Director Course करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप लोग कोर्स कर लेते हैं तो आप लोगों को फिल्मों से जुड़ी अहम जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं जो आपको आगे सहायक के रूप में काम करेंगे

फिल्म डायरेक्टर कैरियर | Film Director Career

आज के समय में फिल्म Director का Career और बहुत ही तेजी से ऊपर बढ़ रहा है इसका मुख्य कारण है कि हर किसी को Time Pass करने के लिए सीरियल चाहिए या फिर वेब सीरीज चाहिए या मूवी चाहिए अगर आप लोग एक Film Director बनाना चाहते हैं तो आप

हॉलीवुड बॉलीवुड या भोजपुरी साउथ फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं अगर आप लोगों का कोई फिल्म बहुत ज्यादा सुपरहिट हो जाता है तो आप लोगों को नाम पैसा शोहरत सब कुछ मिल जाएगा एक फिल्म डायरेक्टर का काम बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है इसीलिए आपको पूरा Focus करके इसे करना पड़ता है

Film Director किन क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं ?

Bhojpuri MoviesBollywood Movies
South MoviesWeb Series
Hollywood MoviesDocumentary Films
YouTube short VideosAdvertisement

फिल्म डायरेक्टर कोर्स | Film Direction Course in Hindi

दोस्तों मैंने आप लोगों को शुरू में ही बताया था कि फिल्म Director बनने के लिए आप लोगों को किसी भी कोर्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप लोगों के पास बेसिक नॉलेज होना चाहिए लेकिन अगर आप लोग कोर्स करना चाहते हैं तो भारत में ऐसे बहुत सारे Institute है जहां पर फिल्म Director का Course कराया जाता है और इससे जुड़ी सभी चीजें सिखाई जाती हैं

Processing and PrintingFilm Dimension And Packaging
Shooting FormatType Of Digital Film Making

फिल्म डायरेक्टर कोर्स फीस इन इंडिया | Film Direction Course Fee in India

Film Director कोर्स की Fee Duration के अनुसार अलग-अलग होती है कुछ Certificate ऐसे भी हैं जो आपको सिर्फ 3 महीने में ही दे दिए जाते हैं और इनकी Fee 40 हजार से लेकर 60 हजार तक होता है अगर आप लोग बड़ा कोर्स करना चाहते हैं जैसे कि UG Diploma Film Direction Course तो इसमें आप लोगों को 2 साल का समय लगेगा और 5 लाख से लेकर 8 लाख तक खर्च आएगा और भी बहुत सारे बड़े-बड़े Course है जी ने आप लोग Film Director बनने के लिए कर सकते हैं

Film Director की सैलरी कितनी होती है ?

जिस प्रकार हम लोग किसी भी नौकरी को करते हैं तो हमें महीने की सैलरी मिलती है ठीक उसी प्रकार Film Director भी एक नौकरी के सामान्य है जहां पर आप लोगों को शुरुआती वेतन 25000 से लेकर 35000 के बीच में मिलेगा और उसके बाद अगर आप लोग पूरी तरीके से Film Director बन जाते हैं तो वह आपके Production पर निर्भर करता है कि आप की फिल्म की Budget क्या है और वह कितनी कमाई कर रही है

How To Become Film Director in India

अगर आप लोग हिंदी फिल्म में या किसी भी भोजपुरी फिल्म में एक Film Director के रूप में काम करना चाहते हैं या फिर आप लोगों को यह नहीं पता है कि Film Director कैसे बनते हैं तो आप लोगों को YouTube पर ऐसे बहुत सारे Videos मिल जाएंगे जहां पर आपको पूरी जानकारी बिल्कुल अच्छे से मिल जाएगी तो आप लोग जाकर उस वीडियो को देखें

FAQ

Director कौन होते है ?

जो इंसान फिल्म को निर्देश करता है उसका टॉपिक तैयार करता है उसे हम लोग Film Director कहते हैं

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं ?

सबसे पहले आपको किसी भी फ़िल्म इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करना है और फिल्म डायरेक्शन का कोर्स करना है उसके बाद किसी भी प्रोडक्शन हाउस को ज्वाइन कर ले

डायरेक्टर बनने में कितने साल लगते हैं ?

यह आपके जानकारी और क्रिएटिविटी के हिसाब पर निर्भर करता है

फिल्म डायरेक्टर कैसे बने ? | Film Director Kaise Bane

दोस्तों आज के इस Article में मैंने आप लोगों को बताया है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बने ? | Film Director Kaise Bane अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact US को देखें

Leave a Comment