नमस्कार दोस्तों पहले के समय में जब किसी को कुछ भी खरीदना रहता था वह बाजार जाता था लेकिन आज के समय में अगर किसी को भी कुछ भी खरीदना है तो वह अपने मोबाइल से उस चीज को आर्डर कर दे रहा है और कुछ ही दिनों के अंदर एक डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आता है आपका सामान लेकर अब इसी से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी Technology कितनी ज्यादा आगे चली गई है
आज के समय में अगर आप लोगों को कपड़े खरीदने हैं तो आप लोग उसे भी ऑनलाइन अपने मोबाइल से खरीद सकते हैं अगर आप लोगों को मोबाइल फोन खरीदना है किचन का कोई भी सामान खरीदना है ब्यूटी Product खरीदना है या फिर दुनिया का कोई भी सामान खरीदना है आप लोग एक Click में अपने मोबाइल फोन से उसे खरीदकर बुक कर सकते हैं खैर तो समझ में आता है
लेकिन अभी के समय में आप लोग खाना भी ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से Book कर सकते हो आपको जो भी खाने का मन कर रहा हो चाहे बर्गर हो या फिर पिज़्ज़ा हो या फिर हाथ का बनाया हुआ रुमाली रोटी और चिकन कुछ भी आप लोग मोबाइल फोन से ही ऑर्डर कर सकते हैं और अब तो आप लोग अपने रहने के लिए घर भी मोबाइल फोन से ही बुक कर सकते हैं यानी कि सब कुछ अब डिजिटल Online हो चुका
ठीक इसी प्रकार आज हम लोग बात करने वाले हैं एक शॉपिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में जिसका नाम है Flipkart अगर आप लोगों ने इससे शॉपिंग किया है तो आप लोगों को इसके बारे में जरूर पता होगा
Flipkart customer care number in India | फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर
आज India में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Flipkart से अपने कपड़े या ब्यूटी प्रोडक्ट या गैजेट मनाते हैं अगर मान लीजिए उन्हें कोई दिक्कत हो जाती है जैसे कि उनका सामान वापस कराना रहता है या फिर उनके सम्मान में कुछ खराबी रहती है तो वह शिकायत करने के लिए कस्टमर केयर का Number खोजते हैं और उन्हें नहीं मिलता है तो वह लोग निराश हो जाते हैं आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा
जिसकी मदद से अगर आप लोगों को फ्लिपकार्ड Application में कोई दिक्कत आती है या फिर आप लोग कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप लोग Flipkart के कस्टमर केयर पर फोन कर सकते हैं अगर आप लोगों में रिचार्ज नहीं है तो आप लोग Request कर सकते हैं और जितना टाइम आप लोग लिखेंगे उतने Time के अंदर आप लोगों के पास फ्लिपकार्ट customer care का फोन आएगा तो चलिए इस तरीके के बारे में हम लोग जानते हैं कैसे करना है
फ्लिपकार्ट से सहायता कैसे मांगे | Flipkart customer care
अगर आप लोगों को फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर से बात करना है तो उसके लिए मैं आप लोगों को कुछ तरीका बताया हूं अगर आप लोग उसे इस्तेमाल करते हैं तो आप लोग फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट के किसी भी दिक्कत से जुड़ी मैं आपको दूसरा भी तरीका बताऊंगा तो पहला तरीका जान लेते है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को ओपन करना है और आप लोग बगल में देखेंगे तो 3 Dot का एक ऑप्शन नजर आएगा
2• बस आप लोगों को उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे आप लोग क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारा ऑप्शन मिलेगा जब आप लोग नीचे देखेंगे तो आप लोगों को
3• Help Center का एक ऑप्शन नजर आएगा आप लोगों को उस पर क्लिक करना है अब आप लोगों के सामने पूछेगा कि आपको किस तरह का हेल्प चाहिए या आपको क्या दिक्कत है
4• तो आप लोगों को सबसे नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा I want to help other issues आप लोगों को उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
5• क्लिक करते ही आप लोगों के सामने एक ऑप्शन आएगा जहां पर बोलेगा select an issue तो आप लोगों को नीचे एक ऑप्शन Other का दिखेगा उसी पर क्लिक कर देना है
6• उसके बाद आप लोग आगे बढ़ जाएंगे तब आप लोग के सामने एक option आएगा Other का फिर आपको उसी पर क्लिक कर देना है
7• अब आप लोगों को नीचे एक ऑप्शन दिखेगा contact us का आप लोगों को उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने request a call का ऑप्शन नजर आएगा
8• उस पर Click करते ही आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दिखेगा और आपका language दिखेगा भाषा कि आप किस भाषा में बात करना चाहते हैं और उसी के नीचे आपको कुछ भी मैसेज लिख देना है
9• और सबसे लास्ट वाले option में आपको एक टाइम सिलेक्ट करना है जिस टाइम पर आप लोग चाहते हैं कि आपके पास Flipkart customer care का फोन आए टाइम सिलेक्ट करते ही आपको इतना इंतजार करना है और उससे पहले ही आप लोगों के पास फोन आ जाएगा आप लोग उससे बात कर सकते हैं
भाई अब मुझे पता है यहां पर कुछ लोग यह बोलेंगे कि भाई इतना बड़ा प्रोसेस है Flipkart कस्टमर केयर का नंबर निकालने के लिए मुझे कोई ऐसा तरीका बताओ कि मुझे उसका नंबर मिल जाए और मैं खुद उसके पास फोन करके बात कर लूं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर क्या है ?
1800-202-9898 अगर आप लोग इस नंबर पर फोन करते हैं तो Flipkart वाले कभी-कभी फोन received कर लेते हैं और कभी-कभी यह नंबर नहीं लगता है तो अगर आपका यह नंबर नहीं लगे तो आप लोग मेरा पहला वाला तरीका इस्तेमाल कर लेना
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Flipkart customer care ka number निकाल सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है