एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2023 | FM WhatsApp Download Kaise Kare And Update

आज के समय में आप लोग Massage भेजने के लिए फोटो भेजने के लिए या फिर Video Call बात करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे हालांकि आप लोग WhatsApp का इस्तेमाल काफी लंबे समय से कर रहे हैं और आप लोग एक ही Feature को देख देख कर बोर हो गए हैं

आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं WhatsApp की तरह एक और Hand Mod Version जिसे हम लोग FM WhatsApp के नाम से जानते हैं यह बिल्कुल WhatsApp की ही तरह होता है और उसी की तरह काम करता है बस फर्क इतना रहता है कि इसमें आप लोग अपने मर्जी से Customization कर सकते हैं जबकि WhatsApp में आप लोग नहीं कर सकते ।

आज के इस Article में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं FM WhatsApp Download Kaise Kare अगर आप लोग भी यह जानना चाहते हैं तो आपको हमारे साथ इस Article में अंत तक बने रहना पड़ेगा तो चलिए दोस्तों इस Blog को शुरू करते हैं

एफएम व्हाट्सएप क्या है | FM WhatsApp Kya hai

मेरी तरह आप लोगों के मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें यह बताने से पहले मैं आप लोगों को यह समझाना चाहता हूं कि आखिरकार एफएम व्हाट्सएप होता क्या है तो इसका बहुत ही साधारण सा जवाब है जिस तरह आप लोग Play Store से Normal WhatsApp को Download करके इस्तेमाल करते हैं उसी तरह FM WhatsApp भी होता है

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2023  FM WhatsApp Download Kaise Kare And Update

लेकिन FM WhatsApp मैं Normal WhatsApp से कहीं ज्यादा Feature होते हैं जैसे कि अगर WhatsApp में आप लोग Blue Ticks Hide कर सकते है Home Wallpaper लगा सकते है Last Seen Hide & Time Lock Feature यह सब आप लोग FM WhatsApp में कर सकते हैं जो कि Normal WhatsApp में नहीं है और इतना ही नहीं या फिर WhatsApp में आप को एक WhatsApp Aeroplane Mode का भी Option मिलता है

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें | FM WhatsApp Download Kaise Kare

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Google Chrome Browser खोलना करना है और Search में FM WhatsApp Download लिख देना है

2• जो भी आप लोगों को पहला Website मिलेगा आप लोगों को उस पर Click करना है और FM WhatsApp Download Link आपको वहा मिल जायेगा

3• आप लोग को बस उस APK File वाले Option पर Click करके उस File को Download करके Install कर लेना है

4• अब आप लोग बहुत ही आसान तरीके से अपने Android मोबाइल में  FM WhatsApp को चला सकते हैं

एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है या नहीं | Is it Safe To Use FM Whatsapp

सबसे ज्यादा क्या सवाल पूछा जाता है कि FM WhatsApp  का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या फिर नहीं मैं आप लोगों को बताता हूं बिल्कुल सच आज तक कभी भी मैंने FM WhatsApp  का इस्तेमाल नहीं किया है मैंने हमेशा Play Store पर आने वाला Normal WhatsApp का ही इस्तेमाल किया हूं और इतना ही नहीं मैं आपको भी यही सलाह दूंगा ।

क्योंकि WhatsApp की ही मदद से बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अपनी पर्सनल जानकारी लोगों के पास भेजते हैं और जो WhatsApp की कंपनी है वह Play Store पर है और वह बहुत ज्यादा सुरक्षित है लेकिन जो FM WhatsApp  है इसको किसी थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया है

अब यह सुरक्षित है या फिर नहीं आ किसी को नहीं पता है तो अगर आप लोग अपना Personal Data बचाना चाहते हैं किसी के पास नहीं चाहते हैं कि Share हो तो आप लोगों को Normal WhatsApp का ही इस्तेमाल करना चाहिए और इतना ही नहीं कुछ Expart का कहना है

कि अगर आप लोग अपने मोबाइल में FM WhatsApp या GB WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Normal WhatsApp से Block कर दिए जाएंगे हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है कि किसी को नहीं पता है

एफएम व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें | FM WhatsApp Install Kaise Kare

दोस्तों जब आप लोग एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेते हैं तो उसे इंस्टॉल करने में आप लोगों को कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आपका फोन आपको चलाओ नहीं करेगा कि आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें तो उससे आपको कैसे करना है मैं आपको बताता हूं ।

1• सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन के सेटिंग में जाकर Unknowen Sources फीचर को चालू कर देना है

2• अब उसके बाद आप लोग अपने मोबाइल में या फिर WhatsApp को Download करो Chrome Browser से और उसे Install पर Click करो तुरंत Install हो जाएगा

एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें | FM WhatsApp Update Letest Version

अगर आप लोग FM WhatsApp को Update करना चाहते हैं नए Version में तो आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी चलिए मैं आप लोगों को ऐसा तरीका बता रहा हूं कि आप लोग अपने FM WhatsApp के अंदर ही उसे Update कर पाएंगे बहुत ही आसान तरीके से 

सबसे पहले आप लोग अपने एफएम व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें और दाएं और दिए गए तीन नोट के ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप को Fouad Mods नाम का एक विकल्प मिलेगा आप लोगों को उस पर Click करना है

इसके बाद आप लोगों को Update का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है और Check For Updates विकल्प को Select कर लेना है

अगर FM WhatsApp का कोई नया Update आया होगा तो आप लोगों के सामने दिखा देगा तो आप लोग उस पर Click करके Update कर सकते हैं बिल्कुल आराम से

FM WhatsApp Features in Hindi

अगर आपने क्या पता करना चाहते हैं कि FM WhatsApp में आपको क्या क्या Features मिलेगा तो चली इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी प्रदान करता हूं ।

1• Hide Blue Tick : दोस्तों कोई अगर आपको Massage करता है और आप यह चाहते हैं कि आप Massage को पढ़ ले और उस इंसान को पता भी ना चले कि आपने पढ़ा है तो अब Blue Tick को Hide कर सकते है

2• Theam Change : दोस्तों यह सबसे धांसू फीचर है इसमें आप लोग अपने व्हाट्सएप के आइकन को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं और इसके बैकग्राउंड को भी अपने मनमर्जी से बदल सकते हैं

3• Application Lock : FM WhatsApp मैं अगर आप लोग Lock लगाना चाहते और आप लोग अपनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो इसमें आपको Lock करने का Option दिया जाता है

4• Photo as Sharing : Official WhatsApp पर अगर आप लोग किसी के पास फोटो या Video Set करते हैं तो आप 5 से ज्यादा नहीं कर सकते लेकिन वही FM WhatsApp पर आप लोग एक साथ 100 से भी ज्यादा लोगों को Photo और Video या फिर कोई Large File भेज सकते हैं

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें 2023 | FM WhatsApp Download Kaise Kare अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment