फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए | Free Me Bitcoin kaise kamaye 2023

नमस्कार दोस्तों आजकल पूरी दुनिया में internet पर लोग Bitcoin के बारे में search कर रहे हैं Bitcoin एक Digital Currency है बिटकॉइन आज के समय में कितनी मूल्यवान वस्तु है यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है

पहले जब Bitcoin नया-नया मार्केट में आया था तब एक बिटकॉइन का कीमत ₹2000 थे लेकिन आज के समय में एक बिटकॉइन 35 लाख रुपए का हो चुका है और यह बढ़ता घटता रहता है तो ऐसे में जाहिर सी बात है लोग इंटरनेट पर यह जरूर सर्च करेंगे free mein Bitcoin kaise kamaye अगर आप भी यही सर्च करते करते हमारे इस

पोस्ट पर पहुंचे हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग अपने मोबाइल के इस्तेमाल से फ्री में Bitcoin कैसे कमा सकते हैं बिना एक भी रुपए लगाए तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं 

बिटकॉइन क्या है | what is Bitcoin in Hindi

सबसे पहले मैं आप लोगों को बताता हूं कि Bitcoin क्या है हालांकि इस पर मैंने एक पूरा लेख लिखा है कि बिटकॉइन क्या है Bitcoin कैसे खरीदा जाता है Bitcoin कैसे बेचा जाता है India में बिटकॉइन का फ्यूचर क्या है पूरी जानकारी आपको हमारे इस लेख पर मिल जाएगी तो Click करके जरूर पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को short line में बता देता हूं कि Bitcoin क्या होता है

बिटकॉइन एक digital currency है यानी कि जिस तरह हम लोगों के देश में रुपए चलता है और विदेश में dollar चलता है और उन पैसों को हम लोग अपने हाथों से छू सकते हैं उसी के उल्टा Bitcoin है यह आपको बस महसूस हो सकता है आप लोग इसे छू नहीं सकते हैं

बस यह आपके एक मोबाइल से दूसरे mobile में या फिर एक account से दूसरे अकाउंट में जाता है और लोगों को पता रहता है कि हां मेरा यह Bitcoin है यह मेरे पास है जो कि 35 Lakh रुपए का है आप लोग उसे कभी छू नहीं पाएंगे और ना ही उसे कभी देख पाएंगे तो उसे ही हम लोग digital currency कहते हैं ।

Free Bitcoin kaise kamaye 2022 | How To Earn Money From Bitcoin

अगर आप लोग फ्री में  Bitcoin से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर बिटकॉइन कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंटरनेट पर और गूगल पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन मैंने सोचा कि आप लोगों के लिए कुछ अच्छा तरीका खोज कर लेकर

आओ जो बहुत ज्यादा आसान भी हो और आप लोग इससे आसानी से  Bitcoin या फिर Bitcoin से पैसे कमा सके तो चलिए एक एक करके मैं आप लोगों को 3 सबसे अच्छे तरीके बताता हूं Bitcoin से पैसा कमाने के लिए या फिर फ्री में  Bitcoin कमाने के लिए

Bitcoin free mein kaise paye |  How To Get Bitcoin in Free

बिटकॉइन Free में कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है कि आप लोग प्ले स्टोर पर जाइए और Groww application को डाउनलोड कर लीजिए जैसे आप लोग इस एप्लीकेशन को download कर लेंगे तो आप लोगों को इस application में अपना अकाउंट बनाना है जैसे कि आप लोगों को अपना आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक के account और अपना personal जानकारी देकर

आपका account बन जाएगा अकाउंट बनते ही आप लोगों को ₹100 बोनस मिलेंगे अब इसी ₹100 से आप लोग Bitcoin खरीद सकते हो और उसी बिटकॉइन को धीरे-धीरे जब प्राइस बढ़ेगा तो उसे बेचकर पैसे कमा सकते हो या फिर अगर आप लोग application किसी के पास Share करते हो और वह आपके Link से अपना अकाउंट बनाता है download करके तो आप लोगों को 200 से ₹300 फ्री में मिल जाएंगे तो यह बिल्कुल simple और आसान तरीका है

फ्री में बिटकॉइन कमाने का दूसरा तरीका | Free Bitcoin kamaye

फ्री में Bitcoin कैसे कमाए आप लोगों ने पहला तरीका तो पढ़ लिया होगा चलिए अब मैं आप लोगों को दूसरा सबसे आसान तरीका बताता हूं Bitcoin कमाने के लिए

अगर आप लोग फ्री में Bitcoin कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोग Bitcoin mining कर सकते हैं बिटकॉइन mining क्या होता है चलिए मैं आपको समझाता हूं जैसे कि आप लोगों को बस Play Store से किसी cryptocurrency बिटकॉइन माइनिंग application को download कर सकते हैं

और उस application पर आप लोगों को अपना account बनाना है और हर समय आप लोगों को उस पर click करते रहना है जब आप लोगों के पास थोड़े बहुत BTC हो जाए तब आप लोग उस Bitcoin को अपने wallet में withdrawal कर सकते हैं यह भी बहुत आसान तरीका है Bitcoin mining से आज लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं

बिटकॉइन का भविष्य 2022 | Future of Bitcoin 2022

आज के समय में लाखों लोग Bitcoin में पैसा लगाकर करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो  Bitcoin में पैसा लगाना तो चाहते हैं लेकिन उनको डर लग रहा है कि आगे चलकर Bitcoin का future कैसा होने वाला है क्या आगे चलकर हमारा पैसा डबल होगा या फिर डूब जाएगा चलिए यह सब बातें मैं आप लोगों को एक कहानी सुना कर खत्म कर देता हूं 

आज से बहुत साल पहले जब बिटकॉइन नया नया निकला था तब इसका कीमत बस ₹3000 था तब उस समय Bitcoin को किसी ने नहीं खरीदा और उस समय भी लोग यही बोल रहे थे कि यह Bitcoin आगे जाकर flop हो जाएगा किसी का पैसा डबल नहीं करेगा कोई इसमें पैसा मत लगाना लेकिन आज से 10 ya 15 साल बाद आप लोगों को

खुद पता है कि Bitcoin कितना ज्यादा महंगा हो चुका है एक Bitcoin की कीमत 40 Lakh से ऊपर है तो इस बात से आपको यही सीख मिलती है ए इश्क है तो इश्क है आप लोग थोड़े बहुत पैसे Bitcoin में लगाओ आपको जरूर फ़ायदा होगा Bitcoin का future बहुत ज्यादा bright होने वाला है यह हम नहीं जो बड़े-बड़े investor है वह बताते हैं

बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं | Is Bitcoin India Legal or illegal 2023

अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि क्या बिटकॉइन India में खरीदना और बेचना जुर्म है तो मैं आप लोगों को साफ शब्दों में बताना चाहता हूं बिटकॉइन एक digital currency है और यह पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा लोग खरीदते हैं और इससे पैसा भी कमाते हैं बड़े-बड़े investor आज Bitcoin से ही millionaire बन गए हैं Bitcoin किसी भी देश में illegal नहीं है

आप लोग किसी भी देश से Bitcoin में पैसा लगा सकते हैं हाल ही में इंडिया में Bitcoin पर बहुत ज्यादा बवाल मचा था कुछ लोग बोल रहे हैं कि Bitcoin इंडिया में BAN है जो इस्तेमाल करेगा वह जेल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसा नियम सिर्फ उन लोगों के लिए निकला है जो BITCOIN के नाम पर धांधली करते हैं

और आप लोगों से आपका Bitcoin चुरा लेते हैं आप लोग आराम से इंडिया में Bitcoin में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं हालांकि अब यह किसी को नहीं पता है कि आगे चलकर इंडिया में Bitcoin Coin होगा या फिर नहीं

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें | How to Invest Money in Bitcoin

अगर आप भी अपना पैसा Bitcoin में लगाना चाहते हैं और आप लोगों को पता नहीं है कि हम लोग अपने पैसे को Bitcoin में कैसे लगा सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं ।

Bitcoin में पैसा लगाने के लिए सबसे पहले आप लोगों के पास one demat account होना जरूरी है demat account आप लोग किसी भी application पर खोल सकते हैं आपको Play Store पर बहुत सारे cryptocurrency application मिल जाएंगे

उन्हीं में से किसी एक application को download कर लीजिए और उस पर कुछ पैसा लगाकर आप लोग क्रिप्टो करेंसी investing शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आपको कम पैसा लगाना है जब आप लोगों का जानकारी अच्छी हो जाए Bitcoin के प्रति तो आप लोग ज्यादा पैसा लगा सकते हैं

FAQ

बिटकॉइन कौन से देश की currency है ?

बिटकॉइन किसी भी देश की करेंसी नहीं है वह एक digital currency है जो दिखाई नहीं देती है बस आप लोग उसे महसूस कर सकते हैं

सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी कौन सा है ?

इस समय सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी Dogecoin और Shiba Inu है

बिटकॉइन की संख्या कितनी है ?

बिटकॉइन में 10 करोड़ सातोशी होते हैं

इसे भी पढ़े

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 2022 में

पर्सनल लोन कैसे मिलता है पूरी जानकारी

बाल बढ़ाने का तरीका घरेलू उपाय से बाल बढ़ाए

काले होंठ को गुलाबी करने का घरेलू तरीका

खांसी का घरेलू इलाज 2 मिनट में खांसी गायब

इस लेख का निष्कर्ष 

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि किस तरह से आप लोग फ्री में Bitcoin कमा सकते हैं जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी share करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *