नमस्कार दोस्तों आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल करना एक आम बात हो चुका है आप लोग किसी भी काम को करने जा रहे हैं उसमें mobile का इस्तेमाल आजकल ज्यादा से ज्यादा हो रहा है पहले के समय में मोबाइल का चलन इतना नहीं था लेकिन आज छोटा से छोटा काम करने के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है Mobile का Technology कितना ज्यादा आगे बढ़ चुका है आप लोग इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि
पहले के समय में आप लोगों को जब भी पैसा किसी को भेजना रहता था या निकालना रहता था तो Bank के सामने धूप में लंबी लाइन लगानी पड़ती थी लेकिन आज के समय में आप लोग मोबाइल से ही कुछ ही मिनटों में किसी के पास भी पैसे भेज सकते हो या पैसे मंगा सकते हो और
सिर्फ इतना ही नहीं आप लोग घर बैठे recharge भी कर सकते हो बिजली का बिल भी भर सकते हो पानी का बिल भी भर सकते हो और मोबाइल की मदद से shopping भी घर बैठे ही कर सकते हैं
मतलब कि Mobile आने से एक इंसान को कितना राहत मिल रहा है आप लोग यह समझ गए होंगे ठीक इसी प्रकार Mobile का इस्तेमाल आजकल गलत कामों के लिए भी हो रहा है और अच्छे कामों के लिए भी हो रहा है कुछ लोग Mobile का इस्तेमाल सिर्फ गेम खेलने के लिए और फिल्म देखने के लिए करते हैं तो कुछ लोग मोबाइल के ही मदद से घर बैठे पैसा कमा रहे हैं कैसे चली इसके बारे में मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी बताता हूं
आज के इस Blogs में आप लोगों को 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग रोज पैसे कमा सकते हैं यानी कि आप लोग अपने Mobile के ही मदद से पैसे कमा सकते हैं आप लोगों को घर छोड़ कर कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप लोग अच्छे से काम करेंगे तो आप लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा अपने Smartphone से ही कमा पाएंगे
Table of Contents
10+ तरीके से फ्री में पैसे कमाए | Free ke Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों Free में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आजकल लोग अपने मोबाइल फोन से अलग-अलग तरीकों का काम कर रहे हैं और उससे पैसा कमा रहे हैं लेकिन मैंने सोचा आप लोगों के लिए जितना हो सके उतना आसान से आसान तरीका लाऊं पैसा कमाने के लिए तो चलिए मैं आप लोगों को एक-एक करके उन 10 तरीको को के बारे में बताता हूं
फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Ghar Baithe Free Me Online Paise kaise kamaen
Freelancer
हमारा जो पैसे कमाने का सबसे आसान जरिया है वह है freelancer का काम करके मुझे पता है आप लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो freelancer के बारे में नहीं जानते कि फ्रीलांसर क्या होता है चलिए मैं आप लोगों को समझाता हूं freelancing का मतलब होता है अगर आप लोगों के अंदर कोई स्किन है अगर आप लोग किसी चीज को करने में माहिर हैं तो आप लोग फ्रीलांसिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
यानी की गाने का साथ मतलब है आप लोगों को इंटरनेट पर दूसरों के लिए काम करना पड़ेगा और वह आप लोगों को उस काम के पैसे देंगे चलिए मैं आप लोगों को इसे और आसान भाषा में करके बताता हूं जैसे कि मान लीजिए आप लोगों को Video editing का या फिर App Development का या फिर copy writer का काम आता है और आप लोगों को कहीं पर भी नौकरी नहीं मिल रहा है तो आप लोग फ्रीलांसर का काम करके अपने नौकरी से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
Google पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप लोग freelancer का काम पकड़ सकते हो अगर आप लोगों को जानना है इसके बारे में और ज्यादा तो YouTub पर जाकर Search कर सकते हो चलिए मैं आप लोगों को कुछ अच्छे और आसान freelancer Website के बारे में बताता हूं
UpWork
Fivver
Guru
Freelancer
Simply Higher
इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 | Internet Se Paise Kaise kamaye
दोस्तों आप लोगों ने ऐसा जरूर सुना होगा कि आप लोगों का दोस्त आप लोगों के पास Massage करता है और बोलता है कि भाई इस Application को तुम मेरे लिंक से Download कर लो तो क्या आप लोग जानते हैं कि इसके पीछे क्या होता है अगर नहीं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
मार्केट में ऐसे बहुत सारे Application है जिन्हें अगर आप लोग अपने दोस्तों के पास Share करते हो और आपका दोस्त आपके लिंक से Download करता है तो उसमें आप लोगों को अच्छे खासे पैसे मिलते हैं और जब मैंने नया-नया Internet से पैसे कमाना Start किया था तो मैंने भी शुरू में यही किया था ऐसे बहुत सारे Application है जो आपको एक Share करने के 100 रुपए तक दे रहे हैं
तो आप लोग referral and Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को दो-तीन ऐसे application के बारे में बताता हूं जो आप लोगों को Share करने पर बहुत अच्छा खासा पैसा देते हैं
रोज पैसे कमाने का बेस्ट तरीका | Mobile Se Daily Paisa Kaise Kamaye
दोस्तों आजकल social media का इस्तेमाल लाखों-करोड़ों लोग कर रहे हैं जैसा की आप लोगों को पता है सोशल मीडिया में Facebook बहुत ज्यादा प्रचलित है और इसका इस्तेमाल लोग सिर्फ फोटो upload करने के लिए और दोस्तों को लाइक करने के लिए करते हैं लेकिन क्या होगा अगर मैं आप लोगों से बोलूं कि इससे भी आप लोग घर बैठे हैं आराम से पैसा कमा सकते हैं चलिए कैसे जानते हैं
देखिए Facebook से आप लोग बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो पहला तरीका होता है आप लोगों को Facebook ग्रुप बनाना है और उस पर काम करना है अगर उस पर 10,000 से ऊपर followers हो जाते हैं तब आप लोग उसी से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आप लोगों के पास बहुत बड़े बड़े ब्रांड आएंगे अपने को या किसी भी चीज को promote करवाने के लिए तो आप लोग उनसे पैसा ले सकते हैं
और दूसरा तरीका हम लोगों का बहुत ज्यादा सिंपल है सिंपली आप लोगों को जिस तरह YouTube पर वीडियो अपलोड करते हैं ठीक उसी प्रकार Facebook पर भी वीडियो upload करना पड़ेगा और इतना करते ही आप लोग महीने का बिल्कुल आराम से 10 से 15 हजार कमा सकते हैं फिर रुको बहुत सारा पैसा है और तरीका
Online Paise Kaise Kamaye in Hindi | मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका 2023
दोस्तो अगर आप लोग रोज पैसे या मोबाइल से पैसा कमाना चाहते है तो आप लोगो को Share Market में Invest करना चाहिए आज के समय में लोग शेयर मार्केट से ही घर बैठे लाखों या करोड़ों रुपए महीने कमा रहे हैं अगर आप लोगों को Share Market के बारे में और जानकारी प्राप्त करना है तो मैंने उसके ऊपर एक लेख बनाया है कि शेयर मार्केट क्या होता है और आप लोगों को इसमें पैसा Invest करना चाहिए या नहीं आप लोग नीचे Click करके उसे पढ़ सकते हैं
अगर आप लोग Share Market से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को Share Market के बारे में सीखना पड़ेगा क्योंकि अगर आप लोग बिना सीखे ही इसमें पैसा Invest करेंगे तो हो सकता है आपका पैसा डूब जाए और ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ हुआ है आप लोग Share Market सीखने के लिए YouTube का सहारा ले सकते हैं उस पर आप लोगों को पूरा Tutorial मिलेगा
Copy Writer & content लिख कर पैसे कामना सीखो 2023
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि Google पर आप लोग जिस भी जानकारी को पढ़ते हो वह एक Blogger द्वारा लिखा जाता है ठीक इसी प्रकार Google पर ऐसे बहुत सारे जानकारी है जिन्हें आप लोग Free में पढ़ सकते हैं अब अगर कोई ब्लॉग और Google पर अपना Website बनाता है Blog के लिए और अगर उसे टाइम नहीं मिलता है उस पर पोस्ट लिखने के लिए तो वह दूसरे इंसान को हायर करता है उसका Post लिखने के लिए
तो आप लोग किसी Blogger से कांटेक्ट करके अपने लिए ब्लॉग लिखने का या Copy Writer का Job भी ले सकते हो आप लोगों को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है आप लोग यह काम घर बैठे भी कर सकते हैं और आप लोगों को 1000 Words पर लगभग 3 से ₹400 दिए जाते हैं अब आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि आप लोग इससे कितना पैसा कमा सकते हैं
Affiliate Marketing से घर बैठे लाखो रुपय कमाए 2023
दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बड़ा तरीका है Affiliate marketing इस समय में एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे बहुत सारे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और मुझे पता है कि आप लोगों को यह नहीं समझ आ रहा है कि Affiliate marketing क्या होता है तो इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी एक अलग से लिख में बताया है तो आप लोगों से पढ़ सकते हैं
अगर मैं आप लोगों को थोड़ा सा यह बताऊं की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तो इसका साफ मतलब है कि किसी दूसरे का Product होता है लेकिन आप लोगों को बेचना रहता है और आप लोग जितना product बेचेंगे
उसमें से आप लोगों को उस Website की तरफ से कमीशन मिलेगा यानी कि अगर कोई चीज ₹500 की है और आप लोग अपने मेहनत पर उसे बेच देते हैं किसी और से तो उसमें से ₹250 आप लोगों को मिल जाएंगे ऐसे ही Affiliate marketing कहते है
पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है | Paise kamane ka Sabse Achcha Tarika
दोस्तों अगर आप लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि क्या हम लोग मोबाइल से पैसा कमा के अमीर बन सकते हैं यानी कि करोड़पति बन सकते हैं तो मैं इसका जवाब दूंगा जी हां दोस्तों आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो करोड़पति बने हैं और पहले कुछ नहीं थे
जी हां दोस्तों में बात कर रहा हूं दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म YouTube के बारे में आप लोग यूट्यूब की मदद से करोड़पति बन सकते हैं आप लोग YouTube से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं है
अगर आप लोगों के अंदर कुछ टैलेंट है अगर आप लोगों के अंदर कोई ऐसी स्किल है जिसे आप लोग लोगों को सिखा सकते हैं तो आप लोग यूट्यूब पर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके साथ-साथ अगर आपको कॉमेडी अच्छा आता है अगर आप लोग लोगों को हंसाना जानते हैं तब भी आप लोग YouTube पर बहुत तेजी से वायरल हो सकते हैं अगर आप लोग यूट्यूब चैनल के बारे में ज्यादा जानकारी पता करना है तो यूट्यूब पर जाकर Search कर लेना
FAQ
ऑनलाइन हम लोग कितना पैसा कमा सकते हैं ?
इसमें कोई लिमिट नहीं है आप लोग जितना अच्छा काम करेंगे जितना मेहनत करेंगे उतना ही पैसा कमाएंगे
दो नंबर का धंधा कैसे करें ?
अगर आप लोगों को पैसा कमा कर अच्छा जिंदगी व्यतीत करना है अपने परिवार वालों के साथ तो आप लोग कुछ अच्छा काम करके पैसा कमाइए क्योंकि बुरा चीज का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है
क्या हम लोग मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं ?
जी दोस्तों आप लोग मोबाइल से भी पैसा कमा सकते हैं बहुत सारे तरीके हैं
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखरी निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस ब्लॉग में मैंने आप लोगों को बताया है कि आप लोग रोजाना अपने मोबाइल की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है