पहले के समय में लोग टीवी ज्यादा देखा करते थे अगर उन्हें कोई भी धारावाहिक या फिल्म देखना रहता था वह टीवी में ही देखते थे लेकिन आज के समय में इतने ज्यादा online application आ चुके हैं जहां पर आप लोग TV से ज्यादा अच्छी अच्छी फिल्में में और धारावाहिक देख सकते हैं और उसी में से एक application का नाम है हॉटस्टार इसका नाम तो आप लोगों ने जरूर से सुना होगा Disney+ hotstar की तरह बहुत सारे application आज भारत में मौजूद हैं
अगर आप लोग इन सब application पर किसी की फिल्म वीडियो को देखते हैं तो आप लोगों को महीना या सालाना के हिसाब से पैसा देना रहता है अब इसमें से कुछ लोग इस पैसे का जुगाड़ नहीं कर पाते हैं तो Google पर जाकर search करते हैं कि फ्री वाला हॉटस्टार कैसे download करें आप लोग निश्चिंत हो जाएंगे आज मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताऊंगा free wala hotstar download करने के लिए
IPL 2022 का सीजन आ चुका है और जैसा की आप लोगों को पता है हॉटस्टार पर IPL बिल्कुल अच्छा दिखाता है हिंदी भाषा में ज्यादातर लोग वहीं पर देखते हैं और जिनके पास पैसा नहीं है भला वो कैसे देख सकते हैं तो उसका भी मेरे पास तरीका है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं जितने भी मेरे पास तरीके हैं उन सब को एक-एक करके आपको बताता हूं आपको जो भी सही लगेगा आप लोग उसे इस्तेमाल कर लेना
हॉटस्टार क्या है | What is Disney+ Hotstar in Hindi 2023
free wala hotstar kaise download Kare 2022 यह जानने से पहले सबसे पहले आप लोग यह जान लीजिए कि hotstar क्या होता है हॉटस्टार कैसे काम करता है और इस पर आप लोगों को क्या क्या देखने को मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी समझ लेते हैं उसके बाद इसे डाउनलोड कैसे करना है FREE वाला वह भी तरीका मैं आप लोगों को बताऊंगा
हॉटस्टार एक OTT platform है और इसका headquarters मुंबई में स्थित है अगर साफ शब्दों में बोले तो यह एक भारतीय एप्लीकेशन है इस पर आप लोगों को IPL 2022 समेत हिंदुस्तान का हर एक TV serials उसके साथ-साथ फिल्म देखने को मिलेगा और इतना ही नहीं आप लोगों को विदेशी फिल्में जैसे कि Avengers movies और भी जितनी फिल्में हैं वह भी यहां पर देखने को मिलती
लोग hotstar को इसीलिए पसंद करते हैं कि जाए कैश applications है जहां पर आप लोगों को हर एक चीजें मिल जाएंगी जो आप लोग देखना चाहते हैं इसीलिए ही application इंडिया में इतना ज्यादा प्रचलित है और आज भारत में इस application के करोड़ों यूजर्स मौजूद है जो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं
फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करने का तरीका | Free Hotstar Download link 2023
अगर आप लोग फ्री वाला hotstar download करना चाहते हैं और उसका आनंद Free में उठाना चाहते हैं इसके लिए आप लोगों को क्या करना पड़ेगा चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश करता हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने Google Play Store पर जाना है और वहां पर hotstar लिखकर search करना है
2• अब जैसे ही आप लोगों के सामने application आता है आप लोगों को डाउनलोड के option पर click करके सीधे install कर लेना है
3• अब आप लोगों को अपना mobile number डालकर इसे ओपन करना है तो आप लोगों को यहां पर कुछ चीजें Free में दिखाई देंगी
4• लेकिन अगर आप लोग क्रिकेट और premium चीजें देखना पसंद करते हैं तो इसमें आप लोगों को subscription यानी कि recharge करना पड़ेगा तभी आप लोग देख सकते
देखो दोस्त मैं तुम्हारी भावना को समझ रहा हूं तुम अत्यंत देखने के लिए internet पर सर्च कर रहे हो कि free hotstar कैसे download करें लेकिन दोस्त ऐसा कभी भी नहीं हो सकता लोग तुम्हें पागल बना रहे हैं तुम अपना टाइम खराब कर रहे हो अगर ऐसा होता तो लोगों को subscription लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती लेकिन मेरे दोस्त तुम निराश मत हो चलो मैं तुम्हें कुछ अच्छा तरीका बताता हूं IPL free में देखने के लिए
हॉटस्टार से आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2023 | IPL Free Me Kaise Dekhe
देखिए दोस्त मैंने आपको साफ-साफ बता दिया है कि hotstar आप लोग सभी में नहीं download कर सकते और उसे चला भी नहीं सकते लेकिन मैं आप लोगों को निराश नहीं करूंगा चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि hotstar के अलावा ऐसे कौन कौन से application है जिसकी मदद से आप लोग IPL free में देख सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलना है और सर्च बारे में लिखना है Oreo TV app download
2• जैसे ही आप लोग यह search करेंगे आप लोगों के पास इस application का वेबसाइट आ जाएगा उस पर Click करके आप लोग इस एप्लीकेशन को download करके install कर लीजिएगा
3• अब आप लोगों को इस application को खोलना है तब आप लोगों के सामने बहुत सारे TV चैनल दिखेंगे आप लोगों को वहीं पर एक sports का option दिखेगा उस पर Click करेंगे तो आप लोगों को आईपीएल हिंदी भाषा में मिल जाएगा फ्री मे
FAQ
आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022 ?
आप लोगों को गूगल पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो फ्री में आईपीएल देखने का मौका देते हैं
IPL free mein kaise dekhe app ?
Oreo TV app and ThopTV
हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें ?
ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि यहां पर मैच देखने के सब्सक्रिप्शन यानी पैसे लगते हैं
आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें ?
आप लोग हॉटस्टार से आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं हिंदी भाषा में
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख का आखिरी निष्कर्ष
आज के इस blogs में मैंने आप लोगों को बताया है कि आप फ्री वाला हॉटस्टार कैसे download कर सकते हैं और IPL Free में कैसे देख सकते हैं जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ Share करिएगा
अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं या मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप लोग मुझे नीचे comments कर सकते हैं या फिर मेरे contact us पेज को देख सकते है