नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग समझेंगे की Freelancing क्या होता है और फ्रीलांसर कैसे बना जाता है अगर आप लोग ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई बढ़िया तरीका खोज रहे हैं जिससे कि आप लोग घर बैठे पैसा कमा सके मोबाइल फोन के इस्तेमाल से
तो फ्रीलांसिंग आप लोगों के लिए बहुत बढ़िया तरीका है तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और मैं आपको बताता हूं what is freelancer Freelancer kya hai और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है इसके थ्रू कैसे पैसा कमाया जाता है
फ्रीलांसिंग क्या है | What is Freelancing in Hindi
मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका से समझाता हूं कि श्री लाल सिंह क्या होता है freelancing मैं आप लोग अपने हुनर का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो अब जैसे कि मान लीजिए आप लोगों को app development करने आता है अब कुछ लोग आपके पास आएंगे और बोलेंगे कि अगर तुम हमारे लिए एक एप्लीकेशन बना दोगे तो
मैं तुम्हें 10 हजार रूपया दूंगा अब आप लोग उसको एप्लीकेशन बना कर दे देते हो और आप लोगों को पैसे मिल जाते हैं इसी को कहते हैं फ्रीलांसर या फिर freelancing और यह किसी कंपनी का कर्मचारी नहीं बल्कि एक सेल्फ एंप्लॉयड होता है
फ्रीलांसर क्या होता है | What is freelancer Explain in Hindi
जब आप लोग freelancing करके पैसे कमाने लगेंगे तब आप लोगों को freelancer की उपाधि दी जाती है यानी कि लोग आपको फ्रीलांसर कहते हैं इसमें बस आप लोगों को कोई एक बढ़िया skill सीखना रहता है और उसके बाद आप लोग अपने लैपटॉप पर या फिर मोबाइल के इस्तेमाल से पैसा कमा सकते हैं लोग जो भी आप से काम करवाएंगे उसका आपको काफी अच्छा खासा मोटी कमाई देंगे
आज लाखों लोग अलग-अलग प्रकार के Skill सीख कर एक लैपटॉप की मदद से घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं
फ्रीलांसिंग में कितने प्रकार का नौकरी मिलता है | How Many Types of Jobs Are Available in Freelancing
फ्रीलांसिंग में आप लोगों को अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी नौकरियां मिलती हैं यहां पर लाखों लोग आते हैं और उनका अलग-अलग काम करना रहता है यहां पर काम करके आप लोग एक दिन 2000 हजार से 5000 हजार तक रुपए कमा सकते हैं
फ्रीलांसिंग में कुछ बहुत सारी पॉपुलर नौकरिया हैं जिसे वहां पर बैठे कस्टमर हमेशा खोजते रहते हैं कि कब कोई मिले और मैं उनसे यह काम करवाओ उनकी लिस्ट आप लोगों को नीचे मिल जाएगी
Web designer
Freelance writer
Teacher
web developer
Photo Editor
Content creator
फ्रीलांसिंग का काम कैसे खोजे | How To Find Freelancing Work
freelancing का काम खोजने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां पर सिर्फ फ्रीलांसर का काम ही होता है वहां पर आप लोगों को बहुत ज्यादा कस्टमर मिल जाएगा जिनमें से आप लोग काम पकड़ कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं best website for freelancing 2022
Fiverr
Upwork
Guru
Freelancer
Peopleperhour
Toptal
99designs
Simplyhired
फ्रीलांसिंग का काम कैसे करें | How To Do Freelancing
जैसा कि मैंने आपको बताया था कि फ्रीलांसिंग का एक ऐसा काम है अगर आप लोगों के पास कोई हुनर है स्किल है तभी आप लोग इससे पैसे कमा सकते हैं अब आप लोगों में चाहे टैलेंट कोई सा भी हो एप्लीकेशन बनाना वेबसाइट डिजाइन करना वॉइस ओवर करना या फिर फोटो एडिटिंग करना वीडियो एडिटिंग करना आपको अलग-अलग काम के अलग-अलग लोग पैसे देते हैं
और जैसा कि मैंने आपको बताया है कि Freelancing ऑनलाइन कमाने का जरिया है ऑनलाइन काम करने का जरिया है इसीलिए जो आपको पैसे मिलेंगे वह भी ऑनलाइन माध्यम से मिलेंगे तो इसके लिए आप लोगों के पास Bank के अकाउंट या फिर PayPal अकाउंट होना अनिवार्य है लोग जो भी आप लोगों को पैसे दे गए वह ऑनलाइन माध्यम से ही देंगे
ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम कैसे खोजे | How To Find Freelancing Work Online
फ्रीलांसिंग का काम आप लोग ऑनलाइन खोज सकते हो आप लोगों को फेसबुक पर अपना अच्छा सा बायो लिखना है जो भी आप लोग काम करते हो आप लोगों को अपने इंस्टाग्राम पर भी उसी बायो को लिखना है अगर आप लोग लिंकडन चलाते हो तो उस पर भी आप लोगों को फ्रीलांसिंग का काम मिल सकता है
बहुत बहुत सारे लोग अपना काम करवाने के लिए अलग-अलग लोगों को फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर और गूगल पर खोजते हैं अगर आप लोग उन्हें मिल जाते हैं अगर उन लोगों को आपका काम अच्छा लगता है तो वह आपको ही पैसा दे देंगे अपना काम करने के लिए
फ्रीलांसर कैसे बना जाता है | How To Become a Freelancer
फ्रीलांसर बनने के लिए आप लोगों को कोई एक बढ़िया स्किल और हुनर आना चाहिए वह कोई भी हो सकता है एप्लीकेशन बनाना वीडियो एडिटिंग करना फोटो एडिटिंग करना वेब डिजाइनिंग और भी बहुत सारे काम आप लोगों को मिलते हैं अगर आप लोग इन कामों को ग्राहक के दिए गए समय के अंदर पूरा करते हैं तो आप लोगों को अच्छा खासा पैसा मिलता है लेकिन सबसे पहले आप लोगों के पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे कि
Smartphone
Internet Connection
Laptops Computer
Bank Account
PayPal Account
और भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि फ्रीलांसर क्या है? Freelancer बन कर पैसे कैसे कमाए 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें