गणेश जी की आरती हिंदी में | Ganesh Ji Ki Aarti Hindi Me

नमस्कार आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को गणेश जी की पूरी आरती लिख कर बताऊंगा दोस्तों अगर आप लोग अपने घर में गणेश जी की आरती गाते हैं तो ऐसा माना जाता है कि उस घर में सुख समृद्धि छप्पर फाड़ के आती है वह सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप किसी भी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं और उसमें गणेश जी की आरती गाते हैं तो आपका वह काम सफल हो जाएगा ऐसा पुराणों में लिखा है

तो अगर आप लोग भी गणेश जी की पूजा करते हैं उनकी अर्चना करते हैं तो यह आरती आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होने वाला है तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं

गणेश जी की आरती लिखित | Shree Ganesh Ji Ki Arati

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे,
संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,
निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

सूर’ श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥


दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो,
जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

श्री गणेश जी की आरती इंग्लिश में | Shri Ganesh Ji Ki Arati in English

Jai Ganesh, Jai Ganesh,Jai Ganesh Deva।

Mata Jaki Parvati,Pita Mahadeva॥ Ekadanta Dayavanta Char Bhujadhaari

Mathe Par Tilak Sohe,Muse Ki Savari॥ Mathe Par Sindoor Sohe Muse Ki Savari

Paan Charhe, Phool Charhe,Aur Charhe Meva Haar Charhe, Phool Charhe,Aur Charhe Meva

Ladduan Ka Bhog Lage,Sant Karein Seva॥ Jai Ganesh, Jai Ganesh Jai Ganesh Deva

Mata Jaki Parvati,Pita Mahadeva॥ Andhe Ko Aankh Deta Korhina Ko Kaya

Banjhana Ko Putra Deta,Nirdhana Ko Maya Soora’ Shyama Sharana Aaye,Saphal Kije Seva

Mata Jaki Parvati,Pita Mahadeva॥ Deenana Ki Laaj Rakho Shambhu Sutavari

Kaamana Ko Poorna Karo Jaga Balihari॥ Jai Ganesh, Jai Ganesh Jai Ganesh Deva

Mata Jaki Parvati,Pita Mahadevan

गणेश जी की छोटी सी कहानी | Ganesh Ji Ki Kahani Hindi me

किसी गांव में एक बुढ़िया रहती थी | वह भगवान गणेश की बहुत बड़ी भक्त थीं उसके परिवार में बेटे और बहू थी बुढ़िया के बहू की काफी सालों से संतान प्राप्त नहीं हुई थी एक दिन भगवान गणेश उसकी तपस्या से और पूजा पाठ से प्रसन्न होकर उसके पास आए और बोले

मांगो तुम क्या मांगती जो भी तुम मांगोगी मैं तुम्हें दूंगा इस पर गुड़िया बोली कि मेरा दिमाग काम करना बंद कर दिया है मैं आप से क्या मांगू मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है इस पर भगवान गणेश जी बोले कि तुम अपने बेटा और बहू से पूछ कर मुझे बता सकती हो इस पर बुढ़िया ने हां किया और अपने बेटे के पास गई

गणेश जी की आरती हिंदी में  Ganesh Ji Ki Aarti Hindi Me

उसके बेटे ने कहा कि तुम भगवान से धन मांग लो तब हम लोग आराम से रहेंगे तभी उसकी बहू बोली नहीं मां जी मुझे संतान चाहिए अब भगवान जी से संतान प्राप्ति की आशीर्वाद ले लो और यह बात सुनकर बुढ़िया अपने पड़ोसन के पास गई और उससे पूछा तो उसकी पड़ोसन बोली कि तू धन लेकर क्या करेगी तू उसके बदले अपने आंखों की रोशनी मांग ले

सब बात सुनकर बुढ़िया भगवान गणेश जी के पास गई और बोली आप मुझे नौ करोड़ की माला दे , नौकरी और काया दे , अमर सुहाग दे , आंखों की रोशनी दे , नाती पोता दें, और सब परिवार में सुख और स्वास्थ्य की मोक्ष दें इस पर गणेश भगवान को पता चल गया कि यह बुढिया कितनी समझदार है

गणेश जी ने बुढिया से बोला कि माता तुमने तो मुझे ठग लिया अब मेरे वचन के हिसाब से जैसा आप ने मांगा है आपको बिल्कुल वैसा ही मिलेगा इतना कह कर गणेश जी वहां से चले गए

और भी पढ़े ….

रोहनप्रीत सिंह का जीवन परिचय
एक्टर पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय
व्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचय
गौतम अडानी का जीवन परिचय
अमेरिका की राजधानी कहां है पूरी जानकारी

इस लेख के आखरी शब्द

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को “गणेश जी की आरती हिंदी में | Ganesh Ji Ki Aarti Hindi Me” के बारे में बताया हूं अगर आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिएगा

Leave a Comment