गौतम अडानी का जीवन परिचय, परिवार, इतिहास, कुल संपत्ति, नेटवर्थ, बिजनेस, घर, कंपनी, गाड़ियां, जहाज | Gautam Adani Biography, Net Worth, Family, House, Companies, Cast, Number
गौतम अडानी इस समय बहुत ज्यादा चर्चे में चल रहे हैं आए दिन आप लोग गौतम अडानी का नाम टीवी में सोशल मीडिया पर या खबरों में जरूर सुन रहे होंगे आप लोगों को यह भी पता है कि गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं आज के इस आर्टिकल में हम लोग गौतम अडानी के बचपन की कहानी और उनका जीवन परिचय जानने की कोशिश करेंगे

आज के समय में आप लोगों को पता ही होगा कि गौतम अदानी अदानी पोर्ट , मुंद्रा पोर्ट कांटेक्ट , अदानी पावर , जैसे बड़े-बड़े कंपनियों के मालिक हैं लेकिन इनकी भी शुरुआत एक मिडिल क्लास परिवार से हुआ था कैसे एक छोटा सा हीरा व्यापारी दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन गया आप लोगों के इनकी कहानी जरूर सुनी चाहिए अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
गौतम अडानी का जीवन परिचय | Biography of Gautam Adani
नाम [ name ] गौतम शांतिलाल अडानी
जन्म [ birth ] 24 जून 1962
जन्म स्थान [ birthplace ] अहमदाबाद गुजरात
उम्र [ Age ] 60 साल ( 2023 में )
पेशे से [ profession ] बिजनेसमैन और व्यापारी
जाति ( Cast ) बनिया
स्कूल [ School ] सेठ चिमनलाल नगीनदास विश्वविद्यालय
शिक्षा [ Education ] वाणिज्य में स्नातक
नागरिकता [ nationality ] भारतीय
धर्म [ religion ] जैन धर्म
कुल संपत्ति [ Net Worth ] $95 अरब 2022 तक
गौतम अडानी का जन्म और शुरुआती जीवन | Gautam Adani Birth and Early Life
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद गुजरात के एक मध्यवर्गीय जैन परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम शांतिलाल अडानी था और उनकी माता का नाम शांति अडानी था इनके माता-पिता के 7 संताने थी इनके बड़े भाई का नाम मनसुखभाई अडानी है इनके पिता अहमदाबाद शहर के एक छोटे से कपड़ा व्यापारी थे और इनकी माता ग्रहणी थी
गौतम अडानी की शिक्षा | Gautam Adani Education
गौतम अडानी का दिमाग शुरू से ही व्यापार और बिजनेस में लगता था शुरू से ही वह सोचते थे कि मैं बिजनेस शुरू करना है उन्होंने अपने शुरुआती स्कूली पढ़ाई अमदाबाद के ही स्कूल से पूरे किए और उसके बाद उन्होंने गुजरात के विश्वविद्यालय में वाणिज्य में स्नातक की डिग्री ली लेकिन दूसरे वर्ष उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और मुंबई जाने का फैसला किया हालांकि घर वाले राजी नहीं थे लेकिन बच्चों के आगे किसकी चलती
गौतम अडानी का परिवार | Gautam Adani Family Details
पिता का नाम [ Father ] शांतिलाल अडानी
माता का नाम [ Mother ] शांति अडानी
बहन का नाम [ Sisters ] ज्ञात नही
पत्नी का नाम [ Wife ] प्रीति अडानी
भाई का नाम [ Brother ] मनसुखभाई अडानी और विनोद अडानी
बेटो का नाम [ Sons ] जीत अडानी और करण अडानी
गौतम अडानी ने बिजनेस कैसे शुरू किया | Gautam Adani Business Full Story in Hindi
जैसा कि मैंने आपको बताया गौतम अडानी हमेशा से व्यवसाय के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित थे छोटी उम्र से ही उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें खुद का व्यापार शुरू करना है हालांकि उनके पिता का कपड़ा व्यापार था लेकिन वह उसे नहीं संभालते थे उन्हें ऐसा व्यवसाय करना था जो जल्दी से जल्दी ऊंचाइयों को छुए चलिए इनके बिजनेस की कहानी आपको बताते हैं
गौतम अडानी के बिजनेस की कहानी | Gautam Adami Business Hindi
1977 में गौतम अडानी अपना घर छोड़कर मुंबई आ गए थे मुंबई में रहने के लिए कोई भी जगह नहीं था इसीलिए वह एक छोटे से चौल में रहा करते थे लगभग 1 साल मुंबई में सफर करने के बाद उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स के साथ हीरा व्यापारी के रूप में काम करना शुरु किए उन्होंने इस काम को लगभग 2 से 3 सालों तक किया लेकिन बाद में उन्होंने इस काम को छोड़ दिया
और उसके बाद उन्होंने मुंबई में अपना खुद का एक डायमंड ब्रोकरेज फार्म की स्थापना की उन्होंने इस काम को भी लगभग 4 से 5 सालों तक किया उसके बाद उन्होंने सोचा कि अब मुझे कुछ बड़ा करना है और उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर किन-किन कंपनियों की स्थापना की इसके बारे में हम लोग आगे बात करने वाले है आप लोग पूरा जरूर पढ़िएगा
पॉलीविनाइल क्लोराइड पीवीसी कंपनी की शुरुआत
जब गौतम अडानी अपना डायमंड का बिजनेस चला रहे थे तभी उनके भाई मनसुखभाई अदानी उनके पास आए और उन्होंने अपना एक प्लास्टिक फैक्ट्री का आईडिया अपने भाई गौतम अडानी को बताया गौतम अडानी को यह आईडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने गुजरात में ही अपना खुद का एक प्लास्टिक फैक्ट्री का निर्माण किए खाते हैं कभी मेहनत बेकार नहीं जाता है और देखते ही देखते अडानी की जा पालीविनाइल क्लोराइड आयात पूरे देश भर में प्रसिद्ध हो गया
अदानी एंटरप्राइजेज कंपनी की शुरुआत
1985 में गौतम अदानी लघु उद्योग में भी अपना कदम जमा लिए उन्होंने एक व्यवसाय शुरू करने के लिए सोचा और 1988 आते-आते उन्होंने इसे शुरू भी कर दिया और वह व्यापार था कृषि और बिजली वस्तुओं से संबंधित और इसी कंपनी को हम लोग अदानी एंटरप्राइजेज या अडानी एक्सपोर्ट के नाम से जानते हैं
अडानी पावर कंपनी की शुरुआत
आप लोग अदानी पावर कंपनी के बारे में तो जानते ही होंगे जी हां मैं उसी कंपनी की बात कर रहा हूं जिसका शेयर बीच में बहुत ज्यादा धमाल मचा रहा था यह कंपनी उन्होंने 1996 में शुरू किया और इस कंपनी का काम है बिजली क्षेत्र अपने लोगों का कारोबार बढ़ाना अडानी पावर के पास 4620 मेगावाट की छमता वाले थर्मल पावर प्लांट है
गौतम अडानी और उनकी पत्नी की सामाजिक कार्य | Adani foundation in Hindi
आप लोग यह तो जानते ही होंगे कि गौतम अडानी गुजरात के ही नही बल्कि पूरे विश्व के सबसे अमीर आदमी है उनका अडानी फाउंडेशन सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि महाराष्ट्र , केरल हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश , तमिलनाडु , राजस्थान , ओडिशा जैसे अलग-अलग राज्यों में फैला है
कोरोना की महामारी तो आप लोगों को याद ही होगा जब पूरा देश हमारा तबाह हो रहा था उस समय गौतम अदानी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में लगभग 100 करोड रुपए का योगदान दिया था और गुजरात के पीएम रिलीफ फंड में भी 5 करोड़ रुपए दिए थे
गौतम अडानी मुंबई अटैक
दोस्तों मुंबई का वह हमला आप लोगों को याद ही होगा जिस हमले ने पूरे देश को डरा के रख दिया था जब ताज होटल में हमला हुआ तो उस समय गौतम अडानी भी वहीं पर मौजूद थे जो एक प्राइवेट रूम में कुछ बिजनेसमैन के साथ मीटिंग कर रहे थे बाद में उन्हें वहां से सुरक्षित बचा लिया गया
गौतम अडानी का अपरहण
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि साल 1998 में गौतम अडानी को कुछ गुंडों ने अगवा कर लिया था और बदले में पैसे लेकर गुंडों ने उन्हें छोड़ दिया
गौतम अडानी की कुल संपत्ति | Gautam Adani Net Worth
जैसा की आप लोगों को पता है कि गौतम अदानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल हो गए हैं तो क्या आप लोग जानते हैं कि 2022 में गौतम अडानी की कुल संपत्ति क्या है अगर नहीं तो चलिए मैं आपको बताता हूं आज के समय में गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान है
फोब्स के हिसाब से 2022 में गौतम अडानी की संपत्ति 14400 करोड़ अमेरिकी डॉलर है अगर हम लोग इसे भारतीय रुपए में बदले तो करीब यह 10.98 लाख करोड़ होगे
FAQ
अडानी किस जाति में आते है ?
बनिया में
गौतम अडानी क्या काम करते हैं ?
गौतम अडानी एक सफल बिजनेसमैन और व्यापारी हैं
गौतम अडानी की कितनी संपत्ति है ?
लगभग 10 लाख करोड़ की संपति है
गौतम अडानी नरेंद्र मोदी का क्या लगते हैं ?
जिस तरह के संबंध नरेंद्र मोदी और भारत वासियों के बीच में है उस तरह मोदी जी और अडानी भी है
गौतम अडानी 1 दिन में कितना कमाते है ?
गौतम अडानी ने 1 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था लगभग 1002 करोड़ रुपया
एशिया के सबसे अमीर आदमी कौन है ?
पहले नंबर पर गौतम अदानी और दूसरे पर मुकेश अंबानी
और भी पढ़े …
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
इस लेख के आखरी शब्द
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi के बारे में बताया हूं अगर आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिएगा