Ghar Baithe Online ( Mobile Se ) Paise Kaise Kamaye | इंटरनेट से पैसे कमाए 2023

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और नया आर्टिकल में दोस्तों आज के समय में यदि मैं किसी से पूछूं की Online Paise Kaise Kamaye ” तो उसका एक ही जवाब होगा भाई ऑनलाइन पैसा नहीं कमाया जाता है तुम कोई अच्छा नौकरी कर लो और महीने का सैलरी उठाओ लेकिन क्या होगा अगर मैं आप से बोलूं कि यह बात बिल्कुल गलत है आप लोग Ghar Baithe Internet Se Paise Kama Sakte hai उसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना पड़ेगा

आज के समय में करोड़ों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है और जब हम उन्हें देखते हैं तो हम भी इंटरनेट पर जाते हैं और सर्च करते हैं how to make money ,,” या Google Se Paise Kaise Kamaye ” मतलब इस तरह की चीजें वह लोग सर्च करते हैं ताकि उन्हें कोई एक बढ़िया रास्ता मिल जाए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आज मैं आपको 1 नहीं बल्कि 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप लोग ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं

Online Paisa Kamane के लिए आप लोगों को ज्यादा पढ़ा लिखा होने की कोई जरूरत नहीं है बस आप लोगों के अंदर एक कला होनी चाहिए अब आप लोग बोलेंगे कि मैं तो कुछ भी नहीं कर सकता तो ऐसी बात नहीं है भगवान हर किसी को एक कला के साथ धरती पर भेजता है आप लोग उसी का ही इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते चलिए अब हम लोग जानते हैं Online Paisa Kamane ke Tarike 2022

1• यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में जितना लोग सरकारी नौकरी से नहीं कमा रहे हैं उतना वह लोग YouTube से हर हफ्ते पैसा कमा रहे हैं जी हां दोस्तों आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं अगर आप लोगों को लाखो रुपए महीने का कमाना है तो YouTube का Option आप लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया होने वाला है क्योंकि एक YouTuber बन कर आप लोग लाखों रुपए कमा सकते हैं बस वीडियो Upload करके

YouTube पैसा कमाने के लिए आप लोगों को वीडियो बनाने की जरूरत पड़ती है जैसा कि आप लोगों को पता है कि YouTube पर हर तरह का Video आप लोगों को मिल जाएगा YouTube पर बहुत सी कैटेगरी का Video चलता है जैसा कि मैं आप लोगों को नीचे बताया हूं

Tech

educational video

health and fitness

Moto Bike Vlog

Life Style Vlog

cooking and food

cartoon and animation

Funny And Entertainment

तो कहने का मतलब साफ है कि अगर आप लोगों के अंदर कोई टैलेंट है तो आप लोग उसे यूट्यूब पर लोगों को दिखा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग यूट्यूब पर Search कर सकते हैं कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye आप लोगों को पूरी जानकारी मिल जाएगी

2• एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग अपनी Affiliate marketing शुरू कर सकते हैं और घर बैठे आराम से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा पूरी जानकारी में आपको बताता हूं

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है ?

दोस्तों सबसे पहले हम लोग यह समझ लेते हैं कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है तो अगर मैं आप लोगों को आसान भाषा में समझाऊं तो जैसे कि अगर आपका दोस्त एक दुकान खोला है जिस पर वह कपड़े भेजता है अगर आपका दोस्त आपसे बोलता है कि अगर तुम मेरे दुकान पर customer लेकर आते हो अगर वह कुछ भी खरीदते हैं तो उस पैसे में से 20% commission तुम्हारा रहेगा

Ghar Baithe Online ( Mobile Se ) Paise Kaise Kamaye  इंटरनेट से पैसे कमाए 2023

तो इससे दो benefits हो जाता है आपके दोस्त के दुकान पर customer भी आ जाते हैं बिना उसके मेहनत किए और आपको एक अच्छा खासा salary भी मिल रहा होता है आपको अपने पास से कुछ भी सामान नहीं खरीदना या बेचना है बस आप को उसे Sell करवाने में मदद करनी है ठीक इसी प्रकार एफिलिएट मार्केटिंग में भी करना रहता है

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

अगर आप लोग affiliate marketing शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है बस आप लोगों को internet पर जाना है और एफिलिएट मार्केटिंग का कुछ बहुत ही ज्यादा popular website है जहां पर अगर आप लोग किसी भी सामान को सेल करवाते हैं तो आपको उसमें से 80% तक commission मिलता है चलिए मैं आपको उन पर Websites के बारे में बताता हूं

ClickBank

Digistore24

Amazon

Flipkart

Mesho

और भी बहुत सारी ऐसी Websites है जिस पर एफिलिएट का option enable रहता है बस जाओ sign up करो और Sell करवाओ और पैसे कमाओ

3• ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तों आज के समय में भारत में लगभग करोड़ों लोग Blogging की मदद से पैसा कमा रहे हैं और इतना ही नहीं आप लोग जो Article पढ़ रहे हैं यह मैंने Blogging पर ही लिखकर Publishe किया है आप लोग आर्टिकल पढ़ेंगे तो इसमें Ads दिखाएगा और उसी का मुझे पैसा मिलेगा तो क्यों नहीं आप लोग खुद का ऐसा Free Blog Open कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को विस्तार पूर्वक समझाता हूं

ब्लॉग फ्री वेबसाइट कैसे बनाए

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Chrome browser को ओपन करना है और वहां पर सर्च करना है blogger.com

2• अब उसके बाद आप लोगों को अपने Gmail से वहां पर sign up कर लेना है आप लोग जो भी अपने Blog का नाम देना चाहते है वह लिख लेना है

3• उसके बाद आप लोगों को कुछ वहां पर setting करना रहता है बिल्कुल ध्यान पूर्वक आप लोगों को उसे पूरा करना है

4• अब आप लोगों को एक Domain खरीदना है जो आप लोगों को लगभग 500 रूपया तक मिलेगा इसे आप लोग godaddy & namecheap जैसे वेबसाइट से खरीद सकते हैं

5• उसके बाद आप लोगों को उस Domain को अपने Blogger वेबसाइट के साथ जोड़ देना है यह बिल्कुल आसान तरीका है

6• अब आपको New Post के Option पर Click करना है और वहां से अपने Article को लिखना है आप लोग जितना बढ़िया आर्टिकल लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपके Views बढ़ेंगे और पैसे कमाएंगे

मैंने एक आर्टिकल लिखा है जहां पर मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग एक ब्लॉग website बना सकते हैं और उसे डोमिन के साथ जोड़ सकते हैं मैंने उसमें आप लोगों को पूरा step by step समझाया है तो आप लोग उसे article को पढ़ सकते हैं नीचे Link मिल जाएगा

4• URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर मैं आप लोगों से बोलो कि आप लोग अपने मोबाइल फोन से बस URL Short करके पैसे कमा सकते हैं तो आप लोग बोलेंगे भाई क्यों मजाक कर रहा है तो आप लोगों का ऐसा बोलना बिलकुल जायज है लेकिन दोस्तों जब मुझे Internet का ज्यादा ज्ञान नहीं था तब मैं अपना शुरुआत URL शॉर्टनर से ही शुरू किया था उस समय मैं इस तरीके से लगभग महीने का 5000 से भी ज्यादा रुपए कमा रहा था वही तरीका में आप लोगों को बताने वाला हूं

चलिए मैं आप लोगों को समझाता हूं की Url shortner से पैसे कैसे कमाया जाता है अब अगर आप लोग किसी को कोई वीडियो का Link शेयर करते हैं या किसी application का लिंक Share करते हैं तो उसका जो Link रहता है वह बहुत ज्यादा बड़ा रहता है अब कुछ लोगों को वह पसंद नहीं आता है तो ऐसी website है जो उस लिंक को छोटी कर सकती है और उसी के साथ साथ अगर कोई उस पर click करेगा तो आपको पैसे भी मिलेंगे यानी कि एक तीर और दो निशाना वाला बात हो जाएगा

आप सबसे पहले आप लोगों को किसी भी एक Link shortner वेबसाइट पर जाना है और वहां पर किसी भी बड़े लिंक को paste कर देना है और Short के Option पर Click कर देना है अब आपका Link छोटा हो जाएगा और उसी लिंक में उस Website का Ads लग जाएगा जिससे उस पर जितने भी Click आएंगे आप लोगों को उसका पैसा मिलेगा आप लोग रोजाना के ₹1000 तक कमा सकते हैं बहुत ही ज्यादा आराम से क्योंकि मैंने इससे कमाया है इसीलिए आपको बता रहा हूं

अब आप लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर उठा रहा होगा कि इंटरनेट पर सबसे बढ़िया URl shortner वेबसाइट कौन सी है जिसका इस्तेमाल हमें करना चाहिए तो चलिए मैं आप लोगों को 5 सबसे बढ़िया link shortener वेबसाइट के बारे में बताता हूं

GpLink
tinyURL
Short io
AdFly
shorte st

तो दोस्तों ऊपर मैंने आप लोगों को जितने भी Website के बारे में बताया है वह सब बिल्कुल अच्छी वेबसाइट है वहां पर आप लोग Link Short करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए मेरे दूसरे Artical को पढ़ सकते हैं

5• मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023

अगर आप लोग मोबाइल की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को पूरा जानकारी देता हूं बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि वह लोग अपने मोबाइल की मदद से पैसा नहीं कमा सकते हैं लेकिन ऐसा बात नहीं है अगर आप लोगों के पास एक Smartphone है तो आप लोगों के पास ऐसे बहुत सारे रास्ते हैं जिनकी मदद से आप लोग पैसा कमा सकते हैं

अगर आप लोग “पैसा कमाने वाला ऐप ” के बारे मैं जानना चाहती है कि कौन सा ऐसा Application है जिससे हम लोग घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो उस पर मैंने एक पूरा Article लिखा है आप लोग इस पर Click करके उस Article को पढ़ सकते हैं

6• Freelancing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप लोग एक बात ध्यान से सुन लीजिए कि अगर आप लोगों के पास कोई कला है तो आप लोग उसे इंटरनेट पर बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं  इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो चलेगा बस आप लोगों के पास एक बढ़िया Skills होना चाहिए यही सबसे बड़ा हथियार है पैसा कमाने के लिए चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि कैसे आप लोग मोबाइल से ऑनलाइन दूसरों के लिए कुछ घंटे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर आप लोगों को ऑनलाइन काम मिल जाता है बस शर्त इतना है कि आप लोगों के अंदर एक गुण ( Skills ) होना चाहिए चाहे आप लोग photo editing करते हो या Video Editing या App Development कुछ भी एक कला अगर आपके पास हो तो आप लोग लाखो रुपए कमा सकते हैं

बस आप लोगों को internet पर जाना है और वहां पर ऐसी बहुत सारी freelancer साइड है जहां पर आप लोगों को एक account बनाना है और अपना काम शुरू कर देना है चलिए मैं आप लोगों को कुछ popular freelancer website के बारे में बताता हूं

UpWork
Freelancer
Fiverr
guru
TopTal

तो दोस्तों जितना भी व्यवसायिक मैं आप लोगों को बताया हूं यह सब आप लोगों को Internet पर मिल जाएगा बस आप लोगों को उस पर जाना है और खुद का एक Profile को बनाना है Profile आपको बिल्कुल बढ़िया बनाना है और आप लोग जो काम करते हैं उसको लिख देना है आपके पास ग्राहक आने लगेंगे उनका काम करके आपको दे देना है और उसके बदले में अच्छा-खासा पैसा कमाना है

7• अपना course बेचकर पैसे कमाना सीखे

दोस्तों अगर आप लोगों के अंदर कोई कला है तो आप लोग उसे बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसका क्या मतलब है चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल आसान तरीका से समझाता हूं अब जैसे कि मान लीजिए आप लोगों को computer चलाना आता है और कंप्यूटर में आप लोगों का बहुत अच्छा खासा नॉलेज है

तो आप लोग इसे किसी भी educational प्लेटफार्म जैसे कि unacademy and byju’s जैसे बड़े-बड़े वेबसाइट पर जाना है और आप लोगों को अपना खुद का एक course बनाना है कि जिस भी बच्चे को कंप्यूटर सीखना है वह मेरे कोर्स को खरीदे हैं आप लोग यकीन नहीं करेंगे कि आज के समय में जितना Ofline पढ़ाई नहीं हो रहा है उतना बच्चे Online पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपका course बहुत ज्यादा बिकेगा

जब कोई भी इंसान अनअकैडमी पर जाएगा और Search करेगा कंप्यूटर कैसे सीखे तो आपका कोर्स आएगा अगर वह खरीदता है तो उसमें से कुछ पैसा academy भी रखेगा और सारा पेमेंट आपको मिल जाएगा अगर आपको और भी स्किल्स आते हैं जैसे कि photo editor , music composer , video editor VFX , Web Design , Android app development हर तरह के Course आप लोग उस पर बेच सकते हैं

FAQ

ऑनलाइन हम लोग कितने पैसे कमा सकते हैं ?

जितना आप लोग मेहनत करोगे और सीखो गे उतना ही पैसा कमाओ

क्या मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां दोस्तों आप लोग मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं

घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए ?

फ्री में आप लोग पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन मेहनत आपको करना पड़ेगा

डेली पैसा कैसे कमाए 2022 ?

ब्लॉगिंग की मदद से आप लोग रोजाना पैसे कमा सकते हैं

इसे भी पढ़े ….

मुफ्त में आईफोन कैसे खरीदें
डार्क वेब क्या है और कैसे काम करता है
PayPal क्या है और इसका मालिक कौन है
फौजी को काबू में कैसे करें जरा औकात में सर्च करें
जीरोधा ( काईट ) एप्लीकेशन क्या है

कुछ आखिरी शब्द

दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है की Ghar Baithe Online ( Mobile Se ) Paise Kaise कमाए ” उम्मीद करूंगा यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा

जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें

Leave a Comment