नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं एक बहुत ही कठिन समस्या के बारे में जी हां दोस्तों आप लोगों को पता चल गया होगा कि हम चूहों के बारे में बात करने वाले हैं जब भी आप लोग अपना कपड़ा कहीं पर रखते हैं और अचानक चूहा उस कपड़े कुत्तर देता है तो आप लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और आप लोग यह सोचते हैं कि चूहा कैसे भगाए घर से
तो अगर आप लोग बस यह जानना चाहते हैं कि चूहा कैसे बनाया जाता है ऐसे कौन कौन से घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से चूहा आपका घर छोड़ कर भाग जाएगा और कभी भी लौटकर नहीं आएगा और जितना भी मैं आपको तरीका बताऊंगा वह सब स्वदेशी और घरेलू नुस्खे आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए आगे जाने की कोशिश करते है
फिटकरी की मदद से चूहों को भगाएं
दोस्तों अगर आप लोग अपने घर से चूहों को भगाना चाहते हैं तो उसमें आप लोगों की सबसे ज्यादा मदद फिटकरी कर सकता है कैसे आप लोगों को लगाना है चलिए मैं आपको बताता हूं सबसे पहले आप लोगों को एक बड़ा फिटकिरी पीस लेना है और आपके घर में जहां-जहां चूहों का बिल है उसके पास फिटकरी को रख देना है चूहों को फिटकरी का जो काम है वह बर्दाश्त नहीं होगा और वह अपना बिल छोड़ कर भाग जाएंगे किसी और दूसरे स्थान पर यह बहुत ज्यादा कारीगल नुश्का है
घर में चूहा क्यों रहते है कारण
दोस्तों ऐसे बहुत सारे घर आप लोगों ने देखा होगा जहां बहुत सारे चूहे रहते हैं लेकिन ऐसा भी आप लोगों ने बहुत सारा घर देखा होगा जहां चूहा एक भी नहीं रहती हैं सिर्फ कभी कबार 1 या 2 किसी और घर से आ जाते हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है हमारे घर में ज्यादा चूहा और दूसरों के घर में कम चलिए इसके बारे में बात करते हैं

दोस्तों को चूहा एक बहुत ही शरारती किस्म का प्राणी है चूहा उसी घर में ज्यादा रहेंगे जिस घर में बहुत ज्यादा गंदगी रहता है या जिस घर में छोटे-मोटे बक्से रखे रहते हैं क्योंकि चूहा और बॉक्स के ऊपर खेल भी सकते हैं और उसमें छुप भी सकते हैं अपनी जान की रक्षा के लिए बिल्ली से या फिर ऐसे घर में ज्यादा रहते हैं जो घर मिट्टी का बना हुआ है क्योंकि मिट्टी में बिल बनाना आसान रहता है तो सबसे पहले आप लोग अपने घर को स्वच्छ और सुरक्षित रखें
पिपरमेंट की मदद से घर से चूहा भगाएं
दोस्तों आप लोगों ने पिपरमेंट के बारे में तो जरूर सुना होगा कि पिपरा में कितना ज्यादा महकता है और कितना ठंडा करता है हमारे शरीर को अगर आप लोग चूहा भगाना चाहते हैं तो इसके लिए पिपरामिंट आप लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा रामबाण इलाज हो सकता है कैसे आप लोगों को इस्तेमाल करना है सर इसके बारे में जान लेते हैं
सबसे पहले आप लोगों को बाजार जाना है और वहां पर आप लोगों को ओरिजिनल वाला पिपरमेंट ऑयल को घर लेकर आना है यह बहुत ही कारगर साबित होगा दोस्तों उसके बाद आप लोगों को एक बड़ा रूई लेना है और उसमें छोटा-छोटा 10 टुकड़ा करके उसे गोल आकार का कर लेना है अब आप लोगों को उसी पिपरमेंट ऑयल में रुई को डुबो देना है और आपके घर में जहां-जहां चुके रहते हैं उनके बिल के पास रख देना है
चूहे पिपरमेंट ऑयल को सहन नहीं कर पाएंगे और हो सकता है कि वह वहीं पर मर जाए या फिर आप अपना बिल छोड़ कर कहीं दूसरे घर में चले जाएं पिपरामिंट बहुत ज्यादा कारीगर होता है और यह बहुत ज्यादा महकता भी है और इसे चूहे कभी भी नहीं बर्दाश्त कर सकते
लाल मिर्च पाउडर से चूहों को भगाएं
अगर किसी की आंख में लाल मिर्च का पाउडर चला जाता है तो अगले हफ्ते तक उसका आंख दर्द करता है तो सोचिए कि लाल मिर्च पाउडर कितना ज्यादा ताकतवर और खतरनाक होता है अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चूहे हैं तो लाल मिर्च पाउडर से आप लोग उन्हें भगा सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चूहे इसमें मरेंगे नहीं बल्कि वह सिर्फ भाग जाएंगे चलिए जानते हैं इस नए तरीके को
सबसे पहले आप लोगों को एक छोटा पैकेट लाल मिर्च का पाउडर लेना है और आप लोगों को चूहों के बिल के पास जाना है और उसे गोलाकार में गिर देना है और उसके बाद जिस रास्ते पर चुने जाते हैं उस रास्तों पर भी लाल मिर्ची पाउडर आप को गिरा देना है इससे जब चूहा उस पर चढ़ेगा और उसको जलन होगा तो वह आपका घर और अपना बिल छोड़ कर कहीं और भाग जाएगा यह तरीका भी बहुत काम करता है
क्या चूहों को मारना सही रहेगा
मेरे दोस्त ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो चूहों को भगाते नहीं है बल्कि उन्हें कोई दवाई देकर मार देते हैं लेकिन मैं आपको बता दूंगा ऐसा नहीं करना चाहिए हिंदू धर्म की माने तो जो चूहे होते हैं वह बप्पा भगवान यानी कि श्री गणेश जी का सवारी होता है और उनकी सवारी के साथ ऐसा करना हमारे लिए गलत होगा चूहा मारने की जगह आप लोग उन्हें सिर्फ भगा भी सकते हैं या फिर एक पिंजरे में कैद करके कहीं दूर जंगल में भी छोड़ सकते हैं
चूहों द्वारा कौन सा (रोग) बीमारी फैलता है
दोस्तों यह बात ठीक है कि आप लोगों को चूहा बहुत ज्यादा अच्छा लगता है या फिर कुछ लोगों को चूहा बहुत ज्यादा क्यूट लगता है लेकिन चूहा आपके पूरे परिवार के लिए खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि जिस घर में बहुत ज्यादा चूहे रहने लगे या जो भी अचानक से मरने लगे तो समझ जाइए कि आपके घर में कुछ बहुत बड़ा घटना घटने वाली है और इससे एक बीमारी फैलती है जिसे हम लोग। लेप्टोस्पायरोसिस के नाम से जानते हैं
घर में चूहे रहते है तो क्या होता है
तो ऐसे बहुत सारे लोग रहते हैं जो पूछते रहते हैं अक्सर कि अगर हमारे घर में ज्यादा चूहे रहते हैं तो क्या हमारे घर में कोई परेशानी हो सकती है देखिए चूहे तो हर जगह है हमारे पूरे देश में और हर किसी के घर में आपके भी घर में और हमारे में भी घर में लेकिन अगर हद से ज्यादा चूहे किसी घर में रहने लगे तो उस घर में नेगेटिव उर्जा का वास हो जाता है और उस घर में कुछ गलत होने वाला रहता है या बीमारियां भी फैल सकती हैं बहुत कुछ हो सकता है
चूहे भगाने का मंत्र
दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोगों को रहता है कि चूहे भगाने का कोई मंत्र होता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है इंटरनेट पर यह सब फर्जीवाड़ा दिखाया जाता है अगर आप लोग सच में अपने घर से चूहा बनाना चाहते हैं तो मैंने आप लोगों को ऊपर जितना तरीका बताया है आप लोग उसे इस्तेमाल करिएगा आपके घर से जितने भी चूहे होंगे वह भाग जाएंगे आप बिल्कुल परेशान मत होइए
इसे भी पढ़े
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए 2023
2 step verification क्या होता है
Jio phone Me Free Fire Kaise Khele
आईपीओ क्या होता है | What is IPO
गूगल पर अपना Photo कैसे Upload करे
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग अपने घर से चूहों को भगा सकते हैं वह अभी घरेलू नुस्खों से
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें
Bro information to badhiya hai
Lekin ek baar post karne se pahle wapas read kar liya karo .is article me aapne galti se chuhe ke sthan par kaahi chune, chunge word ka use kar diya hai
Article likhne ke baad wapas jarur padhe
All the best
Maaf Karna Bade Bhai Akele Roj Artical Likhna Padta hai studey bhi sath me to etna dheyan nahi de pata but aaage se jarur dheyan dunga SORRY