Google का मालिक कौन है | गूगल किस देश की कंपनी है 2023

Google Ka Malik Kaun Hai : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और Artical में दोस्तों आज के समय में अगर मैं आप लोगों से पूछूं की गूगल क्या होता है तो आप सब लोग मुझ पर हसेंगे क्योंकि आज बच्चे बच्चे को पता है की Google Kya Hai ? गूगल पर हम किसी भी चीज को Search करके उसके बारे में जानकारी पता कर सकते हैं लेकिन क्या कभी आप लोगों ने यह सोचा है जिस चीज का हम लोग

इतने सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं और वह हमारे लिए इतना उपयोगी है आखिरकार इसका मालिक कौन है और इसको किसने बनाया है यानी कि आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि गूगल क्या है ? Google ko Kisne Banaya hai और Google Ka Malik Kaun Hai अगर आप लोग ऐसी जानकारी पढ़ने में रुचि रखते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे

गूगल क्या है | What is Google in Hindi

Google Kya hai : सबसे पहले मैं आप लोगों को यह बताता हूं कि गूगल क्या है वैसे तो सभी लोग जानते हैं Google Kya Hai लेकिन जिनका नहीं पता है उनको मैं बता दूं की Google एक Search Engine कंपनी है यानी कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी Search Web प्लेटफॉर्म है और आज दुनिया में लगभग सभी लोग इस चीज का इस्तेमाल करते हैं

ऐसा माना जाता है कि Google पर आपको हर एक प्रकार की जानकारी मिल जाएगी आप जो चीज Google पर Search करेंगे उसके बारे में आपके सामने बहुत सारे आर्टिकल और News आ जाएंगे और यही कारण है कि आजकल इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है आज पूरी दुनिया लगभग Google पर ही निर्भर है अगर इसका सर्वर 1 मिनट के लिए भी डाउन हो जाता है तो लोगों का बहुत नुकसान होता है और साथ ही Google के मालिक का भी

गूगल का मालिक कौन है | Owner of Google in Hindi

गूगल कंपनी को दो दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था पहले का नाम Larry Page और दूसरे का नाम Sergey Brin है और यह दोनों लोगों का जन्म अमेरिका में हुआ था इन्होंने अपनी पढ़ाई एक बहुत ही चर्चित विद्यालय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया यह दोनों लोग कंप्यूटर के स्टूडेंट थे और यही कारण था कि इन्हें टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा रुचि थी

Google का मालिक कौन है | गूगल किस देश की कंपनी है 2023

शुरू से ही इन दोनों लोगों को कुछ ऐसा करना था जिसे आज तक किसी ने ना किया हो और यही कारण था कि यह दोनों लोग मिलकर 4 सितंबर 1998 को एक कंपनी बनाते हैं जिसका नाम Backrup रखते हैं जो की एक सर्च इंजन कंपनी थी बाद में इन्होंने इसका नाम Google रख दिया और आज यह कंपनी किसी नाम की मोहताज नहीं है और यही कारण है कि यह दोनों लोग दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल है जिनकी संपत्ति 70 बिलियन से भी ऊपर है

गूगल किस देश की कंपनी है | Google Kis Desh Ka Hai

गूगल कंपनी के शुरुआत करने वाले लोग अमेरिका के रहने वाले हैं तो जाहिर सी बात है गूगल एक अमेरिकन कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर अमेरिका के बहुत ही फेमस शहर कैलिफोर्निया में स्थित है

गूगल का सीईओ कौन है | Google Ka CEO

दोस्तों आप लोगों ने Internet पर सुंदर पिचाई का नाम जरुर सुना होगा और आप लोगों ने उनकी मोटिवेशनल कहानी भी सुनी होगी Sundar Pichai अपने जीवन में बहुत से संघर्ष की और उसी के बदौलत आज वह इस काम पर है सुंदर पिचाई Google के CEO है Google में इंजीनियर के रूप में किया था सुंदर पिचाई को 2022 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया

हम गूगल से पैसा कैसे कमा सकते हैं | Google Se Paisa Kamaye

Google के बारे में हमारे पास जितनी भी जानकारी थी मैंने आप लोगों को बता दिया है अब मैं आपको यह बताने वाला हूं कि हम लोग Google से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो Google से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि हम लोग अपना खुद का Website बनाकर पैसा कमा सकते हैं प्ले स्टोर पर खुद का एप्लीकेशन लॉन्च करके पैसा कमा सकते हैं और भी बहुत सारे तरीके हैं अगर आपको Artical पढ़ना है तो लिंक मैं नीचे दे दूंगा

गूगल एक दिन में कितना कमाता है | Google Kitna Kamata Hai

अगर मैं आप लोगों को सच्चाई बताऊं तो इस बात का कभी भी खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिरकार गूगल एक दिन में कितना कमाता है लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसी जानकारी है जिस पर यह बताया जाता है कि गूगल एक दिन में 35 से 45 करोड डॉलर के बीच में कमाता है हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है किसी को नहीं मालूम

FAQ

गूगल का मालिक कौन है ?

गूगल का मालिक लार्री पेज व सर्गी ब्रिन है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि Google का मालिक कौन है | गूगल किस देश की कंपनी है 2023 अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment