नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं कि आप लोग Google मैप पर अपना घर कैसे देख सकते हैं आज के समय में अगर आप लोगों को कहीं पर जाना है और आपको रास्ता नहीं पता है तो आप लोग अपने Smartphone को निकालते हैं और गूगल Map पर जाते हैं और जहां आप लोगों को जाना रहता है उसका नाम लिख देते हैं और ठीक उसी समय मैं आपको बता देता है कि रास्ता कहां से जाता है
और ठीक उसी प्रकार आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि अगर आप लोग चाहते हैं कि आप लोग Internet पर अपना घर या अपना School देख सके तो उसके लिए आप लोगों को क्या करना पड़ेगा या फिर अगर आप लोग यह चाहते हैं कि गूगल मैप पर आप लोग अपने घर का फोटो Upload करें ताकि कोई भी Search करें तो उसे दिखे तो आप लोग ऐसा भी कर सकते हैं
चलिए मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताता हूं Google map per apna Ghar kaise upload Kare जो मैं आप लोगों को तरीका बताने वाला हूं वह बहुत ज्यादा आसान है इसे आप लोग अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं उसके बाद Internet पर आपका घर दिखने लगेगा कोई भी Search करेगा तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
गूगल मैप क्या है | What is Google Map
सबसे पहले मैं आप लोगों को यह समझाना चाहता हूं कि Google Map क्या होता है दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है कि आज के समय में गूगल एक ऐसी कंपनी है कि आप लोग गूगल पर कुछ भी Search
करेंगे तो आप लोगों को मिल जाएगा एक इंटरव्यू में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बोला था कि अगर आप लोग गूगल पर किसी चीज को Search करते हैं और आपको उसका जवाब नहीं मिलता है तो इसका यह मतलब है कि वह चीज दुनिया में कही एक्सेस ही नहीं करती है
गूगल Map एक गूगल की ही Company है और आज के समय में गूगल मैप का इस्तेमाल शहर हो या गांव बहुत ही ताबड़तोड़ किया जा रहा है पहले के समय में लोग कहीं जाने के लिए लोगों से रास्ता पूछते थे लेकिन आज के
समय में Google Map से आप लोग कहीं पर भी जा सकते हैं और गूगल मैप आपको बताएगा कि आपको अदाएं मुड़ना है या बनना है या सीधा जाना है और साथ में अभी बताएगा कि रास्ते में Traffic है या नहीं
मोबाइल पर अपना घर कैसे देखे 2022 | Map par Apna Ghar kaise Dekhe LIVE
अब चलिए यहां से मैं आप लोगों को वह तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप लोग मोबाइल से अपना घर देख सकते हैं गूगल Map पर वह भी live लेकिन सबसे पहले आप लोगों को यह निश्चित करना होगा क्या आपका घर गूगल मैप पर उपलब्ध है अगर उपलब्ध है तो आप लोग देख सकते हैं अगर नहीं मतलब है तो कैसे उसे Upload करना है मैं आप लोगों को आगे के Article में बताऊंगा
Map Par apna Ghar Kaise Dekhe 2022
1• सबसे पहले आप लोगों को गूगल मैप एप्लीकेशन Open करना है और सर्च बारे में अपनी गांव का नाम लिखना है
2• जैसे ही आप लोग गांव का नाम लिखेंगे आप लोगों का गांव आ जाएगा उसके बाद आप लोगों को Zoom करना है
3• जूम करने के बाद आप लोगों को Map के बगल में एक Option दिखेगा उस पर Click करना है और आप लोगों को सेटेलाइट select कर लेना है
4• क्योंकि आप लोगों का घर सेटेलाइट से ही दिखाता है Internet पर या फिर कोई भी Location सेटेलाइट की मदद से दिखता है
5• अब आप लोग अपने घर को Internet पर देख सकते हैं एक बात का बहुत ज्यादा खेद है कि आप लोग अपने घर को बिल्कुल धुंधला देख पाएंगे क्योंकि इंडिया में अभी ऐसी Technology नहीं है कि आप लोग फुल HD में किसी भी चीज को सेटेलाइट से देख सकें
यह तो हो गया उन लोगों के लिए जो इंटरनेट पर अपना घर देखना चाहते हैं जिनका घर Internet पर नहीं है अगर वह लगाना चाहते हैं तो उसके लिए क्या करना होगा
गूगल मैप पर अपने घर को कैसे अपलोड करें | How To Upload Photos and Location in Google map
दोस्तों आप लोगों ने यह तो समझ लिया होगा कि गूगल मैप Internet पर अपने घर को कैसे देखते हैं अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि अगर आप लोग इंटरनेट या Google Map पर अपने घर का फोटो Upload करना चाहते हैं उसका लोकेशन Upload करना चाहते हैं कि कोई भी अगर आपका घर सर्च करें तो Internet पर उसे मिल जाए तो उसके लिए आपको क्या करना है
अगर आप लोग Internet पर अपने घर का फोटो Upload करना चाहते हैं और उसके बारे में कुछ जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आप लोगों के पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए
1• आप लोग अपने घर का एक सुंदर सा Photo खींच लीजिएगा
2• आप लोग चाहे तो उसके नीचे अपना Contact Number भी दे सकते है
3• आप लोगों के गांव का क्या नाम है
4• आप लोगों के एरिया का Pin Code
Map Par Photo Kaise Dale 2022
सबसे पहले आप लोगों को अपना गूगल मैप Application को ओपन करना है और उसके बगल में आप लोगों को 3 dots का एक Option दिखेगा उस पर Click करना है
अब आप लोगों को बहुत सारा सेटिंग दिखेगा तो आप लोगों को इस Scroll करते हुए नीचे जाना है तो आप लोगों को एक सेटिंग मिलेगा Add Your Place बस आप लोगों को उसी एप्लीकेशन पर Click करना है तो आप लोगों से कुछ जानकारी मांगेगा जैसे कि
जगह का नाम क्या है
आप लोगों का मोबाइल Number
Map में उसका स्थान
आपका पिन Code एरिया कोड
आप लोगों का WebSite
आप लोगों का Photo या आपके घर का
और Form सबमिट कर देना है
इनमें से अगर आप लोगों के पास पूरी जानकारी है तो आप लोग Upload करिए अगर आप लोगों के पास बस कुछ ही जानकारी है तभी भी यह काम करेगा जिस Option को चाहे आप लोग उसे छोड़ सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं
इतना करते ही आप लोगों का स्कूल या घर जो भी आप लोगों ने Internet पर अपलोड किया है वह इंटरनेट पर अब चढ़ जाएगा जब कोई भी Search करेगा तो उसे आप की जानकारी मिलेगी
FAQ
अपने मोबाइल से अपना घर कैसे देखें ?
आप लोग इसके लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते
मैप में अपना गांव कैसे देखें ?
मैप पर जाओ और सर्च में अपने गांव का नाम सर्च करो
इसे भी पढ़े
आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है इसके क्या फायदे हैं
जमीन का खसरा कैसे निकाले मोबाइल से
श्रमिक कार्ड क्या है कैसे बनवाएं इसके फायदे
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें मोबाइल से
मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करना सीखे ऑनलाइन
कुछ आखिरी शब्द
दोस्तों आज के इस बढ़िया Artical में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग Map Par apna Ghar Kaise Daal sakte hai हैं अगर आपको
जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करिएगा अगर आप लोग मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे Comments करें अन्यथा हमारे contact US को देखें