Google पर अपना Photo कैसे डाले 2023 | Google Me Apna Photo Kaise Upload Kare

आज के समय में बड़ा search engine है यह सब तो आप लोग जानते ही होंगे दुनिया में जितने भी काम हो रहे हैं उनमें से ज्यादातर लोगों की मदद Google ही करता है अभी आप लोग यह article पढ़ रहे हैं तो आपकी मदद Google ही कर रहा है तो आज हम लोग बात करने वाले हैं कि Google पर आप लोग अपना photo कैसे upload कर सकते हैं

जब भी आप लोग Google पर जाकर किसी भी Hero या फिर heroine का नाम लिखते हैं तो उसका photo आ जाता है तो अगर आप भी अपना चाहते हैं ठीक इसी प्रकार तो कैसे कर सकते हैं इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं

बहुत सारे ऐसे मेरे मित्र हैं जो YouTube पर जाकर search करते हैं कि Google पर अपना photo कैसे डालें तो उनके लिए आज का article बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस article में जितना भी तरीका है मैं आपको बता दूंगा कि कैसे आप लोग अपना photo Google पर upload कर सकते हैं अगर कोई भी सर्च करेगा तो आपका photo Google पर नजर आएगा अगर आप लोग अपने बारे में कुछ और जानकारी भी Google पर दिखाना चाहते हो तो वह भी लिख सकते हैं तो चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं

गूगल क्या है | what is Google in Hindi

आज के समय में Google एक बहुत ही बड़ा search engine है जितनी भी internet से जुड़ी काम होते हैं कुछ ज्यादा से ज्यादा Google की मदद से किए जाते हैं आज के समय में पूरी दुनिया के लोग Google के बारे में जानते हैं खासकर के छोटे बच्चे जब भी उनको किसी चीज के बारे में नहीं पता रहता है वह तुरंत Google पर जाकर search करते हैं Google उसके साथ-साथ आपको Video और भी बहुत सारे music का Option देता है Google का इस्तेमाल आप लोग कितना करते हैं मुझे नीचे comment करके जरूर बताइएगा 

गूगल पर अपनी फोटो कैसे डालें | Google per apna photo kaise dale 2023

अगर आप लोग Google पर अपना Photos डालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा बहुत मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि Google कोई भी ऐसा Option नहीं देता है जिससे कि आप उस पर Photos Upload कर सके इसीलिए Google पर Photos अपलोड करने के लिए आपको किसी और Tool का इस्तेमाल करना पड़ेगा वह कौन कौन सी है चलिए मैं आपको बताता हूं 

जैसा जैसा तरीका मैं आपको बताता हूं अगर आप लोग वैसा कर लेंगे तो आपका Photos Upload पर नजर आने लगेगा अगर कोई भी आपका नाम Search करेगा तो तुरंत उसको Google पर मिल जाएगा

पहला तरीका

पहला तरीका है एक Website से जिसकी मदद से आप लोग Google पर अपना photo डाल सकते हैं और उस website का नाम है Tumblr Google का एक बहुत बड़ा website है जिस पर लोग अपना अलग-अलग photo upload करते हैं अगर आप लोग अपना फोटो Tumblr पर डालेंगे तो हो सकता है 10 से 15 दिन बाद आपका वह Google photos पर सबके सामने दिखाने लगेगा और यह बहुत ही आसान तरीका है

1• सबसे पहले आपको Play Store से Tumblr application download करके install करना है 

2• जैसे आप लोग install कर लेंगे उसके बाद Tumblr पर आपको अपना Account बनाना है Account बनाने के लिए अपना Gmail Verifying करना है

3• account बनाने के बाद आपको उस पर फोटो upload करना है और Photos के ऊपर कुछ अच्छे-अच्छे l Taxt लगा देने हैं

4• और उसके बाद photo upload करके 10 से 15 दिन तक छोड़ देना है और उसके बाद आप देखेंगे आपका photo Google पर दिखने लगेगा

Google में फोटो कैसे अपलोड करे 2023 | Google Photo Upload

अगर आप लोग Google पर अपना photo upload करना चाहते हैं तो इसमें Google आपकी मदद कर सकते है एक website है जिसे हम लोग blogger के नाम पर जानते हैं जो आप लोग यह पढ़ रहे हैं वह आप लोग blogger पर ही पढ़ रहे हैं तो ब्लॉगर की मदद से आप लोग Google पर अपना photo upload कर सकते हैं जैसे चलिए हम लोग जानते हैं ।

1• सबसे पहले आप लोगों को blogger पर एक website बनाना है website कैसे बनाना है उस article का Link आपको नीचे मिल जाएगा उसे पढ़ लीजिए समझ आ जाएगा

2• website बनाने के बाद आपको उसी website पर अपनी photos के साथ अपना पूरा जानकारी लिखना है

3• और उसी post को आप को public कर देना है और उसके बाद आपको 20 से 25 दिन का इंतजार करना है 

4• जब आपका blogger पोस्ट index हो जाएगा तो आपको उसे Facebook Instagram WhatsApp पर share कर देना है

5• अब अगर कोई भी आपका नाम Google पर search करेगा तो उसको आपके photos के साथ पूरी जानकारी नजर आ जाएगी बिल्कुल celebrity की तरह

इंटरनेट पर अपना फोटो कैसे डालें | Internet Par Apna Photo kaise Upload Kare

अगर आप लोग mobile phones चलाते हैं तो Facebook का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और Facebook के बारे में जानते भी होंगे लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि Facebook के मदद से भी आप लोग अपना photo Google में ला सकते हैं कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं पूरी जानकारी के साथ 

सबसे पहले आप लोगों को Facebook पर अपना Photos Upload करना है और उसके बाद उसी Photo का Link Copy करना है और अपने दोस्तों के पास WhatsApp Instagram पर Share कर देना है जब उस पर ज्यादा Clicks आएंगे लोग आप की Photo को ज्यादा Like करेंगे तब आपका photo automatic 10 से 15 दिन बाद Google पर दिखने लगेगा इसमें थोड़ा Time लग सकता है तो आपको इंतजार करना पड़ेगा

FAQ

गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें ?

इसके लिए आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं 

सोशल मीडिया पर फोटो कैसे डालें ?

फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फोटो डालना बहुत आसान है 

हेलो हाय गूगल कैसे हो ?

मैं तो बढ़िया हूं आप लोग अपना बताइए 

और भी पढ़े ….

फौजी को काबू में कैसे करे
कम पढ़े लिखे लोगो के लिए रोजगार
राजपूत को काबू में कैसे करे
PhonePe का KYC कैसे करे
कोडिंग क्या है ? कैसे सीखे फ्री में

इस लेख का निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग गूगल पर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं अगर जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment