नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एक और बढ़िया Artical में आप लोगों ने अपने बड़े बुजुर्ग के मुंह से यह जरूर सुना होगा कि शिक्षा इंसान का सबसे बड़ा हथियार होता है जिसे कोई छीन नहीं सकता इसका कहने का मतलब है अगर आपके अंदर शिक्षा भरा पड़ा है तो आप उसे किसी के साथ बाट नहीं सकते या फिर उसे आप किसी को दे नहीं सकते और आपसे कोई छीन भी नहीं सकता
आज के समय में पढ़ाई का बहुत ही महत्व है हमारे जीवन में अक्सर बहुत सारे लोगों के सवाल Google पर Search किए जाते हैं कि मेरा मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है जब भी मैं पढ़ने बैठता हूं तुम मुझे नींद आ जाती है ऐसा मेरे साथ क्यों होता है आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपका मन भी पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो आपको कौन से ऐसे 10+ तरीके जिन्हें रोजाना Follow करना है और आप का मन पढ़ाई में लगने लगेगा
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- मेरा मन पढ़ाई में नहीं लगता है क्या करूं
- गूगल मेरा मन पढ़ाई में नहीं लगता है क्या करूं
- बच्चे का पढ़ाई में मन कैसे लगाए
- पढ़ाई में मन लगाने के टोटके
- पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र
- पढ़ाई में तेज कैसे बने
Padhai Me Man Nahi Lagta Kya Kare | Study Tips in Hindi
दोस्तों आज के समय में अगर आप लोग अपने जीवन में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि लोग आपकी रिस्पेक्ट करें आपकी बात को सुने तो आप लोगों को अमीर बनना पड़ेगा और अमीर बनने के लिए पढ़ाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है इसीलिए अगर आप लोग अभी दिमाग लगाकर अच्छे से पढ़ाई कर लेते हैं तो आगे चलकर आपका फ्यूचर बहुत ही ज्यादा ब्राइट हो जाएगा
अब यहां पर कुछ लोग बोलेंगे Mera Man Padhai Me Nahi Lagta Hai तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पढ़ाई में मन लगाने के लिए मैं आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिन्हें अगर आप लोग रोजाना अपनी जिंदगी में अपनाते हैं तो आप आसानी से अपना मन पढ़ाई में लगा सकते हैं चलिए दोस्तों इस Blog को शुरू करते हैं
मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं
अगर आप लोगों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो यह आप लोगों की गलती नहीं है सारी गलती आपके मन का है जो आपको इधर उधर बिजली करता है दोस्तों पढ़ाई में मन ना लगने के सबसे बड़े कारण क्या क्या है चलिए मैं आप लोगों को नीचे लिस्ट बाय लिस्ट समझाता हूं ।
टेबल कुर्सी का ना होना
दोस्तों जब भी आप लोग पढ़ाई करने के लिए बैठे हैं आपको कोशिश करना है कि आपके पास एक कुर्सी और टेबल जरूर हो क्योंकि जब आप लोग कुर्सी और टेबल पर बैठकर अपने शरीर को बिल्कुल सीधा करके पढ़ोगे तो पढ़ा हुआ आपको समझ में आएगा और आपका पढ़ने का मन भी करेगा लेकिन वहीं अगर आप बिस्तर पर सो कर पढ़ोगे लेटकर पढ़ोगे तो आपको नींद आ जाएगी तो इस बात को जरूर ध्यान रखें
विषय में रुचि ना होना
दोस्तों आप लोगों ने यह बात तो जरूर सुना होगा जिस काम में आपका मन लगता है उसी काम को करना चाहिए ठीक उसी प्रकार अगर आप लोगों को मैथ पढ़ना पसंद है लेकिन आप इंग्लिश पढ़ रहे हैं तो आपका मन मैथ की तरफ जाएगा उसी के बारे में आपके दिमाग में विचार उत्पन्न करेगा जिससे कि आप इंग्लिश भी सही से नहीं पढ़ पाएंगे तो आपके लिए सही वही है जो विषय आपको अच्छा लगे आप लोग वही पढ़ें
जीवन का लक्ष्य न होना
किसी भी काम को पूरा करने के लिए जीवन में लक्ष्य का होना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप लोग पढ़ाई कर रहे हैं और आप लोगों का कोई लक्ष्य नहीं है तो आपका मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगेगा मेरा कहने का मतलब है कि कुछ लोग शुरू से ही सोचते हैं कि मुझे आईएएस बनना है कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे डॉक्टर बनना है इसी तरह आप लोगों को भी कुछ लक्ष्य बनाना पड़ेगा तभी आप लोगों को एक मोटिवेशन मिलेगा कि हां मुझे पढ़ाई करनी है
मन शांत ना होना
किसी भी काम को करने के लिए शांत मन की आवश्यकता होती है अगर आप लोग पढ़ाई ही करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को अपने मन को शांत रखने की जरूरत पड़ेगी पढ़ाई करने के लिए आप लोग ऐसे आस्थान का चुनाव करें जहां पर शोरगुल ना हो आप लोग वहां पर बिल्कुल आराम से फोकस करके पढ़ाई कर सकें क्योंकि जब आप शोर-शराबा में पढ़ेंगे तब आपका दिमाग उस शोर-शराबे की तरफ जाएगा ना की किताबों पर
अच्छी संगति में ना रहना
आप लोगों ने एक कहावत तो जरूर सुना होगा जैसी संगति में इंसान रहता है उसका चाल चलन भी वैसा ही हो जाता है यानी कि अगर एक टोकरी में 10 बढ़िया सेव रखे हैं और एक सेव उसमें से सड़ा हुआ है तो वह एक सड़ा हुआ सेव उन 9 बढ़िया सेव को भी सड़ा देगा ठीक उसी प्रकार से आपको अच्छे दोस्तों और संगति में रहना चाहिए जहां पर पढ़ाई लिखाई के बारे में बातें होती हैं ना कि ऐसी संगति में जहां पर बस घूमने की बातें होती हैं
पढ़ाई में मन लगने के मंत्र
अब कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो इंटरनेट पर Search करते हैं कि Padhai Me Man Lagane Ke Mantra दोस्तों आप लोग तो पढ़े-लिखे इंसान हैं आपको इतना पता होना चाहिए की पढ़ाई यानी कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो हमें मेहनत करने पर मिलती है इसका कोई मंत्र नहीं है

अगर मंत्र होता तो सब लोग मंत्र के द्वारा पढ़कर बड़े बड़े अधिकारी बन जाते पढ़ाई में मन लगाने का बस एक ही मंत्र है आपका लक्ष्य आप जीवन में बनाना क्या चाहते हैं जितना बड़ा लक्ष्य रहेगा उतना ही आप दबाकर पढ़ाई करेंगे
पढ़ाई में दिमाग तेज करने का तरीका
टाइम टेबल बनाएं
सबसे पहले आप लोगों को एक टाइम टेबल बनाना है कि आप लोग कितने बजे से पढ़ाई शुरू करेंगे और कितने बजे बंद करेंगे आप लोग कितने बजे खाना खाएंगे और आप लोग कितना टाइम अपने खेलकूद के लिए निकालेंगे जब आप लोग टाइम टेबल बना लेंगे और एक दीवाल पर चिपका लेंगे तब आपका मस्तिक ऑटोमेटिक आपको बताएगा कि अब आपके पढ़ने का या खेलने का या फिर खाना खाने का समय हो गया है
मोबाइल से दूर रहें
दोस्तों जब अब पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर पढ़ने बैठने वाले हैं तब आप लोगों को एक घंटा के लिए अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर देना है और अपने से दूर कहीं रख देना है और अपना पूरा फोकस बस एक घंटा उस पढ़ाई में लगाना है
यकीन मानिए अगर रोज आप एक-एक घंटा पूरा मन लगाकर पढ़ेंगे तो आपको ज्यादा पढ़ने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और आप लोग जिस भी परीक्षा को चाहे आराम से पास कर सकते हैं आपको एक घंटा ही पढ़ना है लेकिन अपना 100% फोकस सिर्फ पढ़ाई पर रखना है
एक्सरसाइज और सूर्य नमस्कार करे
अगर आप लोग फोकस लगाकर अच्छा से पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने दिमाग को बहुत तेज बनाना पड़ेगा और दिमाग तेज कैसे होता है चलिए मैं आपको बताता हूं रोजाना आपको सुबह 4:00 बजे उठ जाना है और उसके बाद आपको आधा घंटा एक्सरसाइज करना है
जिसमें दंड बैठक, पुश अप, दंडासन, प्राणायाम, सुखासन, इत्यादि चीजें करनी है उसके बाद आपको सूर्य नमस्कार करना है अगर रोज आप इतना एक्सरसाइज करेंगे तो आपका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहेगा
अपनी नींद को पूरा करें
अगर आप लोग चाहते हैं कि आपका दिमाग अच्छा से सोच सके तो आपको अच्छे से सोना है कुछ लोग लेट से सोते हैं और सुबह जल्दी जग जाते हैं और इसी कारण उनका पूरा दिन खराब हो जाता है क्योंकि उन्हें बीच-बीच में नीद की झप्पी आती है आपको ऐसा नहीं करना है
आपको 7 से 8 घंटा रात में बिल्कुल आराम से चैन से सोना है और सुबह उठकर अपना पूरा काम करना है अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका शरीर स्वस्थ रहेगा आपके चेहरे पर निखार भी बढ़ेगा और आपका दिमाग भी तेज होगा
FAQ
1 दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए ?
यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन एक दिन में आपको कम से कम 3 से 4 घंटा पढ़ना चाहिए
पढ़ा हुआ क्यों भूल जाते है ?
इसका सबसे बड़ा कारण है कि आपका दिमाग कमजोर है दिमाग तेज करने के लिए सुबह 4:00 बजे उठे योगा और सूर्य नमस्कार करें
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि गूगल मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं | Google Mera Padhai Me Man Nahi Lagta Hai अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे Contact Us को देखें