Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं | जानिए हिंदी में Stap by Stap
आजकल भारत पूरा डिजिटल भारत बन चुका है पहले के समय में हम लोग किसी को पैसा देना रहता था तो उसके हाथ में ले जाकर दे देते या फिर बैंक से ट्रांसफर करते थे लेकिन अभी के समय में अगर किसी को भी पैसे की जरूरत हो और रात के समय या दिन के समय तो हम लोग सेकंडो में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में पैसे भेज सकते हैं ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनमें से एक पॉपुलर एप्लीकेशन का नाम है गूगल पे और आज मैं आपको बताने वाला हूं कैसे इस पर आप अकाउंट बना सकते हैं
Table of Contents
Google pay par account kaise banaen | create Google pay account
अगर आप लोग अपना गूगल पे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो जो जो तरीका मैं आप लोगों को बता रहा हूं ठीक वैसा वैसा आप लोगों को करना है तो चलिए मैं आप लोग को स्टेप बाय स्टेप समझाता हूं
1• सबसे पहले आप लोगों को प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से Google Pay का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेना है
2• उसके बाद आप लोगों को उसे खोलना है और वह आप लोगों से आपका मोबाइल नंबर मांगेगा आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो आपके खाते से लिंक है फिर उस पर एक ओटीपी जाएगा आपके नंबर पर और उसको भर देता है
3• उसके बाद आप लोगों का अकाउंट लॉगिन हो जाएगा उसके बाद आप लोगों को गूगल पर खोलना है और अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर चले जाना है
4,• अपने प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद वह आप लोगों को एक ऐसे पेज पर ले जाएगा जहां पर आप लोगों को अपना बैंक लिंक करना रहता है तो आपको सर्च में जाकर जो भी आपका बैंक है आप लोगों को सर्च करना है
5• और उसके बाद आप लोगों को अपने नंबर को उस बैंक से वेरीफाई करवाना रहता है जो कि वह आटोमेटिक कर देगा आपको कुछ भी जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपके उस सिम में लगभग ₹5 होने चाहिए
6• जैसे ही आपका नंबर बैंक के साथ वेरीफाई कर लेगा उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आप लोगों से आपकी एटीएम का लास्ट का छह अंक मांगेगा आप लोग को डरना नहीं है यह बिल्कुल सिर्फ अप्लीकेशन है
7• उसके बाद जैसे आप लोग अपना लास्ट का 6 अंक डालेंगे आप लोगों को अपने एटीएम का एक्सपायरी डेट और भी पर्सनल जानकारी डालना है और आप लोगों को इसके बाद वह नए पेज पर लेकर जाएगा
8• जहां पर वह आप लोगों से एक बहुत ही खतरनाक यूपीआई पिन डालने के लिए बोलेगा और इस पिन को आप लोगों को किसी को नहीं देना है नहीं तो आप लोग के लिए खतरा हो सकता है
9• आप लोग जब अपना यूपीआई पिन बना देंगे तब आप लोग का एक अकाउंट सक्सेसफुली खुल जाएगा अब आप लोग किसी के पास चाहे तो पैसे भेज सकते हैं और किसी के पास चाहे तो रात भी रात किसी भी समय में पैसा ले सकते हैं
गूगल पर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए | What do you need to be on Google
गूगल पर बनाने के लिए आप लोगों को बस एक स्मार्टफोन चाहिए जिस पर गूगल पर डाउनलोड हो और एक बैंक अकाउंट जिससे आपका मोबाइल नंबर लिंक हो और एक एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है फिर आपका गूगल पर अकाउंट खुल जाएगा
गूगल पे पर पैसा कैसे चेक करे | how to check money on google pay
अगर आप लोग गूगल पे एप्लीकेशन से यह चेक करना चाहते हो कि आपके बैंक में कितना रुपया है तो उसके लिए आप लोगों को अपना गूगल पे ओपन करना है उसके बाद चेक बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना यूपीआई पिन कोड डालना है उसके बाद आपके बैंक में कितना रुपया है यह दिखाएगा
गूगल पे से पैसा कैसे भेजें | how to send money with google pay
अगर आप लोग अपने आसपास के लोगों को पैसा भेजना चाहते हो तो आप लोग को सबसे पहले यह पता करना है कि वह इंसान गूगल पे चलाता है ना उसके बाद आप लोगों को उसका नंबर अपने फोन में सेव कर लेना है और अपने गूगल पे एप्लीकेशन पर जाना है उसके बाद सेंड पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और जितना पैसा आप उस इंसान को भेजना चाहते हो आप लोगों को लिख देना है और अपना यूपीआई पिन डाल देना है और पैसा आपका चला जाएगा और उसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन भी आएगा
इसे भी पढ़ें
आप लोगों ने क्या सीखा
इस लेख में मैने आपको बताया कि कैसे आप लोग अपना गूगल पे अकाउंट बना सकते हैं | how to create Google pay account और गूगल पे से पैसा कैसे भेजें हैं | how to send money in Google pay तो जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~