नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और Article में दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है आज का जमाना बहुत ज्यादा digital हो चुका है पहले के समय में जब आपको किसी के बैंक में पैसा transfer करना रहता था तो लंबे समय तक Bank में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन अभी के समय में आप लोग मोबाइल के जरिए कुछ ही सेकंड में एक Bank से दूसरे बैंक में पैसा transfer कर सकते हैं
इतना ही नहीं अगर आप किसी दुकान से कुछ भी खरीदने हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो आप online payment कर सकते हैं अब इसी बात से आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी technology कितनी ज्यादा आगे बढ़ गई है जितनी भी online payment application है वह हम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बहुत ज्यादा आसान कर दी है
Gpay Account Kaise Banaye 2023
तो दोस्तों अगर आप लोग Internet पर Search कर रहे हैं कि Google Pay Ka Account Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही Article पर आया है चलिए मैं आप लोगों को बिल्कुल Step By Step बताता हूं कि कैसे आप लोग अपना Account बना सकते हैं और उसे Online Payment कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने Play Store में जाना है जहां से gpay एप्लीकेशन को Download करके Install कर लेना है
2• जैसे ही Application खोलेंगे तो आप लोगों से Mobile Number मांगेगा आपको नंबर डालकर OTP verify कर लेना है
3• अब आपके सामने Choose Account का Option आएगा तो आप लोगों को accept and continue के Option पर Click कर देना है आपका Number और Gmail I’d Verify हो जाएगा
4• अब आपका Google Pay Account ओपन हो चुका है अब बारी आती है Bank Account Link करने की तो आपके सामने activate बैंक अकाउंट का Option दिखेगा उसे पर Click कर देना है
5• अब आप लोगों के सामने बहुत सारे Bank दिखाई देंगे तो आपका खाता जी भी Bank Account में है उसे select कर लेना है
6• इतना करते ही आपका bank account किस नंबर से है यह GooglePay automatic find कर लेगा अब आपसे आपके ATM का लास्ट 6 डिजिट नंबर मांगेगा
7• और आपका ATM कब expire हो रहा है यह सभी जानकारी आपको भर देना है और Submit के Option पर Click कर देना
अब इसके बाद आप लोगों से आपका GPay का secret PIN बनाने का Option आएगा जिसे आप लोग बहुत आसानी से बना सकते हैं और OTP verification करते ही आपका काम हो चुका है अब आप लोग कहीं भी online payment कर सकते हैं कोई दिक्कत नहीं होगा
गूगल पे इस्तेमाल करने के फायदे | Benefits of using Google Pay
गूगल पर इस्तेमाल करने के बहुत बड़े-बड़े फायदे हैं आज के समय में लगभग हर कोई Google Pay या ऑनलाइन पेमेंट Application का इस्तेमाल कर रहा है चलिए मैं आपको कुछ इसके मुख्य फायदे बताता हूं ।

इस Application की मदद से आप कहीं पर भी और किसी भी समय पैसा transfer कर सकते हैं
अगर आप online payment करते हैं तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ता है
अगर आपके पास कैश खत्म हो जाता है तो आप इसकी मदद से Shopping कर सकते हैं
एक बैंक से दूसरे Bank में पैसा कुछ ही सेकंड के अंदर transfer कर सकते हैं बिना कोई extra charge के
Online Payment वाले Application बहुत ज्यादा सुरक्षित होते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है
Bina ATM Ke Google Pay Account Kaise Banaye
बहुत ज्यादा लोगों का यह सवाल रहता है कि हमारे पास ATM नहीं है तो क्या हम Gpay का Account बना सकते हैं तो इसका मैं बिल्कुल सीधा जवाब देना चाहूंगा नहीं क्योंकि किसी भी Online Payment में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ATM होना अनिवार्य है तो पहले आप लोग अपने Bank में जाकर ATM Apply करें और जब ATM आ जाए तो आप लोग Account बना सकते हैं
Google Pay UPI I’d Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप Gpay में अपना UPI Id बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा चलिए इसकी पूरी जानकारी मैं आप लोगों को बताता हूं ।
1• सबसे पहले आप लोगों को Gapy Application ओपन कर लेना है और अपने Profile के Option पर Click कर लेना है
2• अब आपको Payment Method का एक Option दिखेगा उसे पर Click करना है और Bank Account के Option पर Click कर देना है
3• अब आपको UPI Id का Option मिलेगा उसे पर Click करना है और आप लोग अपना UPI id बना सकते हैं या वह Automatically ही बना कर दे देगा आप लोग Select कर लेना
Google Pay Se Paise Kaise Bheje
Google Pay से पैसा कैसे भेजें इस चीज का जवाब लोग बहुत ज्यादा मांगते हैं अगर आप भी internet पर यह सीखने आए है तो चलिए मैं आप लोगों को सबसे आसान तरीका बताता हूं GPay से पैसा भेजने के लिए
पहला तरीका आप लोग QR Code Scan करके Google Pay से पैसा भेज सकते हैं जब आप कर कोड स्कैन करेंगे तो आपके सामने उसकी प्रोफाइल आ जाएगा जिसे आप लोग पैसा भेजना चाहते हैं आप को जितना पैसा भेजना है उतना amount लिखकर Transfer कर देना है
दूसरा तरीका है कि आप लोग Mobile Number से भी पैसा भेज सकते हैं बस आप लोगों को उसे इंसान का Mobile Number लेना है जिसे आप Google Pay पर पैसा भेजना चाहते हैं Mobile Number डालकर आपको जितना पैसा भेजना है Enter करना है और अपना PIN डालकर Send कर देना है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि 2023 में Gpay ( Google Pay ) पर Account कैसे बनाए Step By Step In Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें