नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानने वाले हैं हैकिंग के बारे में बहुत सारे लोग हैं हैकिंग के बारे में सुनकर डर जाते हैं उन्हें लगता है हैकिंग एक कानूनी अपराध वाला काम है लेकिन नहीं ऐसा कुछ भी नहीं आए आज मैं आपको बताऊंगा हैकिंग क्या होता है हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं और कौन से हैकिंग इलीगल होते हैं और कौन से हैकिंग लीगल होते हैं तो अगर आप लोग को भी यह सब बातें जानना है तो मेरे साथ इस लेख में पूरा जरूर बने रहिएगा
हैकिंग क्या है | What is Hacking
अगर आप लोग अपने कंप्यूटर में गेम खेल रहे हो और कोई आपके पीछे से बीना आपका कंप्यूटर छुए आपका सारा डाटा निकाल ले और आप को ब्लैकमेल करें वही कहलाता है हैकर अब ऐसा नहीं है कि सब हैकर एक ही तरह के होते हैं नहीं है हैकर 3 तरह के होते हैं जो मैं आपको आगे बताऊंगा हैकर हम उन लोगों को कहते हैं जो कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में महारत हासिल किए जाते हैं बिना किसी को बताए वह किसी का भी फोन लैपटॉप कंप्यूटर एक्सेस करने लगे वह कहलाते है हैकर
कुछ हैकर बुरे भी होते हैं जो गलत काम करते हैं और कुछ हैकर अच्छे भी होते हैं जो लोगों की मदद करते हैं और हमेशा उनकी भलाई करते हैं अगर है कर चाहे तो किसी के फोन का डाटा 1 सेकंड में चुरा सकता है या फिर किसी का बैंक बैलेंस खाली करना हो तो वह भी है कर कर सकता है लेकिन यह काम से तो गलत है कर करते हैं जो अच्छे हैं कहलाते हैं वह हमेशा लोगों की भलाई करते हैं और पुलिस वालों की मदद करते हैं चोरों को पकड़ने में उनका लोकेशन ट्रेस करने में
अगर सरल भाषा में बोले तो है पर वह लोग होते हैं जिनके पास कंप्यूटर की पूरी ब्रह्मास्त्र शक्ति होती है जो लोग चाहे तो बिना टच किए आपका मोबाइल लैपटॉप आपका पर्सनल डाटा Hack कर सकते हैं
हैकिंग कितने प्रकार की होती है | What Are the Types of Hacking
अब तो आप लोग समझ गए होंगे कि हैकिंग और हैकर क्या है अब मैं आपको बताता हूं कि हैकिंग कितने प्रकार के होते हैं जो है कर हैकिंग करने के लिए तरीका इस्तेमाल करते हैं वह कितने प्रकार का रहता है
वैसे अगर देखा जाए तो हैकिंग का कोई भी प्रकार नहीं होता है है क्योंकि कोई भी सीमा नहीं रहती है आप जहां तक हैकिंग सीखेंगे उतना ही आप लोग हैकिंग की दुनिया में बादशाह बनते जाएंगे आमतौर पर लैपटॉप हैकिंग कंप्यूटर हैकिंग वेबसाइट हैकिंग या फिर जो बड़ी बड़ी कंपनी रहती हैं उनकी हैकिंग देखने और सुनने को मिलती है लेकिन हां जो हैकिंग करते हैं जिन्हें हम लोग हैं हैकर बोलते हैं उनके प्रकार जरूर होते हैं चलिए उनके बारे में बताता हूं
हैकर के कितने प्रकार हैं | How Many Types of Hackers are There
आप लोगों ने यह तो जरूर सुना होगा कि जब किसी के पास ज्यादा शक्ति चली जाती है तो उसमें से कोई गलत काम भी कर सकता है कोई अच्छा काम भी कर सकता है ठीक इसी तरह है Hacker में भी होता है कुछ हैकर बुरे होते हैं तो कुछ अच्छे होते हैं लेकिन है हैकर तीन तरह के होते हैं चलिए उसके बारे में मैं आपको बताता हूं
1• Black Hat Hacker
जो ब्लैक हैट हैकर रहते है वह बहुत ही ज्यादा बुरे रहते हैं क्योंकि वह बिना बताए किसी के कंप्यूटर का पर्सनल डाटा पर्सनल वीडियो या फिर मोबाइल फोन हैक कर लेते हैं और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करते हैं या फिर वह किसी के बैंक से पैसे भी चुरा लेते हैं और जो बड़ी-बड़ी कंपनी रहती है उसमें बिना बताए घुस जाते हैं और उनके डाटा को इधर-उधर करके डिलीट कर देते हैं और ऐसे हैं कर illegal काम करते हैं और इन्हीं पुलिस भी पकड़ सकती है
2• White Hat Hacker
व्हाइट हैट हैकर अच्छे हैं हैकर होते हैं यह बड़ी-बड़ी कंपनी में खराबी खोजते हैं और उसे ठीक करते हैं और उसके बदले कंपनी इन्हें बहुत ही मोटी रकम पे करती है और साथ में व्हाइट हैट हैकर पुलिस वालों की भी मदद करते हैं जो अपराधी अपराध करके भाग रहा है उसका मोबाइल ट्रेस करना यह सब काम यह व्हाइट हैट हैकर करते है और साथ में व्हाइट हैट हैकर ब्लैक हैट हैकर को पकड़ने में मदद करते हैं
3• Grey Hat Hacker
ग्रे हैट हैकर बहुत मनोरंजन भरे है हैकर रहते हैं क्योंकि यह बुरे हैकर की तरह किसी का पर्सनल डाटा भी नहीं चुराते हैं और ना ही अच्छे हैं हैकर की तरह किसी का भलाई करते हैं यह कर बस किसी वेबसाइट पर जाकर उनका डाटा डिलीट कर देते हैं या फिर उस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिख देते हैं अपना फोटो लगा देते हैं मनोरंजन करने के लिए या फिर अपने दोस्तों के साथ थोड़ा बहुत मजाक कर लेते हैं उनका फोन हैक करके यह बस अपना स्किल बढ़ाने के लिए यह सब काम करते हैं
हैकिंग कैसे सीखे | how to learn hacking
अब आप लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यह तो पता चल गया है कि हैकिंग और हैकर क्या है लेकिन अब मेन बात आता है कि हम लोग हैकर कैसे बन सकते हैं तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं एक-एक करके कि आप लोग कैसे हैंकिंग की पढ़ाई कर सकते हैं और एक हैकर बन सकते हैं
हैकर बनने के लिए आप लोगों को सबसे पहले बहुत सारे programming language सीखने की जरूरत पड़ेगी अब यह लैंग्वेज कौन कौन से होते हैं चलिए मैं आपको बताता हूं
1• python
2• PHP
3• c programming
4• JavaScript
5• HTML
6• Ruby
7• C+
8• C++
ऐसे बहुत सारे लैंग्वेज होते हैं जो हैकर लोग इस्तेमाल करते हैं अगर आपको भी हैकर बनना है लोगों की भलाई के लिए काम करना है तो आपको इन सब लैंग्वेज की जानकारी जरूर से होनी चाहिए
अब मेन बात आती है कि हम लोग हैंकर की पढ़ाई कैसे पढ़ सकते हैं तो यह बहुत सिंपल सी फंडा है
आप लोगों को यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जो आपको हैकिंग के बारे में सिखाते हैं और उसके बारे में आप लोगों को पढ़ाते भी हैं आप लोग चाहे तो वहां से भी हैकिंग की पढ़ाई अपनी शुरू कर सकते हैं या फिर अगर आपके शहर में कोई हैकिंग इंस्टीट्यूट है तो वहां पर आप लोग अपना दाखिला करवा सकते हैं
FAQ
हैकर कितने प्रकार के होते हैं ?
मुख्य रूप से हैकर तीन प्रकार के होते हैं
इंडिया का बेस्ट हैकर कौन है ?
इंडिया का बेस्ट एथिकल हैकर मनन शाह है
हैकर को हिंदी में क्या कहते हैं ?
तकनीक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग विशिष्ट
दुनिया का सबसे खतरनाक है कर कौन है ?
दुनिया का सबसे खतरनाक हैकर गैरी मिकनों था
हैकिंग कैसे सीखते हैं ?
हैकिंग सीखने के लिए आप लोगों को कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग की जानकारी होनी चाहिए
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने पूरा कोशिश किया है आप लोगों को हैकर और हैकिंग के बारे में बताने की जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~धन्यवाद ~