लिखावट सुधारने के तरीके | Handwriting Improvement Tips in Hindi 2023

आज के समय की टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे चल गई है कि अब सारा काम स्मार्ट फोन और लैपटॉप से होने लगा है लेकिन आप लोग एक बात का ध्यान दीजिएगा कि अगर हम लोग किसी भी परीक्षा में बैठते हैं तो वहां पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करना मना होता है वहां पर हम लोग अपने हाथ से किसी भी विषय प्रश्न पत्र को लिखते हैं आजकल के समय में लोग व्हाट्सएप से चैट करते हैं और घंटो घंटो तक बातें करते हैं लेकिन अगर उन्हीं को कॉपी पर लिखने को दे दिया जाए 

तो उनकी राइटिंग बहुत ज्यादा खराब और भद्दी आएगी अगर आप लोग किसी भी विषय प्रश्न पत्र में सभी प्रश्नों का जवाब बिल्कुल सही दे रहे हैं और आपकी राइटिंग खराब है तब भी आपको बहुत कम नंबर दिए जाएंगे क्योंकि नंबर आपके प्रश्न पत्र पर नहीं कट रहा है नंबर आपके लिखावट पर कट रहा है तो इसीलिए लोग कहते हैं कि 1 या 2 प्रश्न गलत लिख दोगे तो चलेगा लेकिन लिखावट बिल्कुल साफ सुथरा होने चाहिए 

अगर आप लोगों को किसी परीक्षा में प्रश्न लिखना हो या फिर किसी को पत्र लिखना हो तो आपको लिखावट आनी चाहिए आज के समय में बहुत से लोग लिखावट सही से नहीं लिख पाते हैं और इसीलिए जब भी वह किसी परीक्षा में बैठते हैं तो उन्हें अंक नंबर कम दिया जाता है आज मैं आपको 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप लोग अपनी लिखावट स्किल को सुधार सकते हैं 

लिखावट सुधारने के तरीके | Handwriting Improvement Tips

किसी भी स्थान पर हैंडराइटिंग का बहुत ही महत्व होता है अगर आप लोगों की हैंड राइटिंग अच्छी रहेगी तो जो आप की कॉपी चेक करेगा उसे समझने में भी आसानी होगी अगर वही आप लोगों की हैंडराइटिंग बिल्कुल गंदी और भद्दी रहेगी तो कोई भी आप की कॉपी जांच करना नहीं चाहेगा

लिखावट सुधारने के तरीके | Handwriting Improvement Tips in Hindi 2023

हैंडराइटिंग में आप लोगों को सबसे विशेष ध्यान अपने शब्द के वाक्य पर देना होता है कि आप लोग उसे किस तरह लिख रहे हैं चलिए मैं आपको कुछ आसान तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप लोग अपने लिखने के तरीके और हैंडराइटिंग बदल सकते हैं 

Handwriting ( Likhawat ) Kaise Sudhare | लिखावट सुधारने के तरीके 

देखिए लिखावट को सुधारने के बहुत से तरीके होते हैं अगर आप छोटी उम्र से ही बिल्कुल खराब लिख रहे हैं आपका लिखा हुआ एक भी वाक्य किसी को समझ में नहीं आता है तो यह बहुत ही गंभीर बात है इस पर आप लोगों को थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन अगर जो सच में अपनी लिखावट सुधारना चाहते हैं तो उनके लिए मैंने कौन सी टिप्स बताए हैं वह आपको नीचे मिलेंगे 

लिखने की अभ्यास

1• अगर आप लोग अपना हैंड राइटिंग सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को जितना हो सके उतना लिखने का अभ्यास करना पड़ेगा आप लोगों को एक अखबार लेना है और उसी अखबार में से देख देख कर अपने कॉपी पर लिखना है यह सबसे बढ़िया उपाय है अपना राइटिंग सुधारने के लिए यह बहुत ही उपयोगी तरीका है अगर आप लोग इसी तरह महीनों तक प्रयास करेंगे तो आपके लिखने की स्पीड भी बढ़ जाएगी और आप की हेड राइटिंग भी अच्छी हो जाएगी

शब्दों के साइज या आकार पर ध्यान दें

2• अक्सर मैंने बहुत बार ऐसा देखा है कि जब भी हम लोग किसी कॉपी पर कोई टॉपिक लिख रहे होते हैं तो हम लोगों का कोई अक्षर बहुत बड़ा हो जाता है तो कोई अक्षर बहुत ज्यादा छोटा हो जाता है और इस तरह से हमारा लेख हैंड राइटिंग बहुत ही भद्दा लगने लगता है जो कि आगे चलकर वह बिल्कुल खराब हो जाता है इसीलिए आपको इस बात पर बिल्कुल ध्यान देना है 

अगर आप लोग अपना हैंडराइटिंग अच्छा बनाना चाहते हैं तो आपको वाक्यों पर और शब्दों पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है कि एक दूसरे से उनकी दूरी कितनी है और क्या आप लोग बिल्कुल सीधा लिख रहे हैं या फिर बीच में इधर-उधर टेढ मेठ हो जा रहा है

लिखावट में जल्दबाजी न करें

3• आप लोगों को लिखावट में कभी भी जल्दबाजी नहीं करना चाहिए आप लोगों को हर एक वाक्य को सबसे पहले अपने मुंह से पढ़ना है और उसके पश्चात अपने कॉपी पर लिखना है अगर आप लोग इस तरह करेंगे तो आपका दिमाग बिल्कुल शांत मुद्रा में उसी लिखावट पर ध्यान देगा अगर आप लोग जल्दी जल्दी में लिखावट करेंगे तो इस स्थिति में आप का कॉपी बिल्कुल खराब हो जाएगा अगर एक बार आप लोग एक बार बढ़िया लिखना सीख जाएंगे तो उस हिसाब से आप लोग तेज भी लिख सकते हैं उसमें कोई परेशानी नहीं होगी

पेन और कॉपी पर ध्यान दे

4• लिखावट सुधारने के लिए जितना जरूरी आप लोगों का अभ्यास करना है उतना ही जरूरी आप लोगों को अपने कलम काफी पर ध्यान देना भी जरूरी होता है अगर आप लोग बाजार से लो क्वालिटी की कॉपी और कलम लेकर आएंगे तो उससे से आप लोगों का हैंडराइटिंग कभी भी नहीं सुधरने वाला है अगर आप लोग जेल कलम से किसी भी कॉपी पर लिखते हैं तो थोड़ी देर बाद वह एक दूसरे से मिल जाता है और देखने में बहुत ही ज्यादा भद्दा लगता है 

इसीलिए हमेशा आप लोगों को सफेद परत वाली कॉपी का इस्तेमाल करना है और उसके साथ-साथ किसी ऐसे कलम का इस्तेमाल करना है जो पतला चलता हो और शाइन देता हो ।

बच्चों के लिखावट सुधारने के तरीके | Best Tips for Improve Children Handwriting 2022 Hindi

अगर आप लोगों के घर में कोई छोटा बच्चा रहता है और वह पढ़ने-लिखने जाता है और उसकी हैंड राइटिंग बहुत ही ज्यादा खराब हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को उस बच्चे पर अभी से ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगर वह बड़ा हो जाएगा तो हैंडराइटिंग को सुधारने में आपको और ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा लेकिन अभी वह छोटा है तो आप लोग उसके हैंडराइटिंग को बिल्कुल आराम से सुधार सकते हैं 

1• सबसे पहले आप लोगों को उस बच्चे को कलम की जगह पेंसिल देना होगा क्योंकि बच्चे कलम से ज्यादा पेंसिल से लिखना पसंद करते हैं यह मुझे लगता है 

2• बच्चों से बोलिए कि वह रोजाना दो से तीन पेज कहानी लिखकर आप लोगों को दिखाएं अगर वह ऐसा करेंगे तो उनकी लिखावट में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिलेगा 

3• लिखावट सुधारने का सबसे आसान तरीका है कि जब भी आप लोग कुछ लिखने बैठ रहे हैं तो आप लोगों को सबसे पहले उस चीज को पढ़ाना है अपने मन में दोहराना है और उसके बाद कॉपी पर लिखना शुरू करना है यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है

इसे भी पढ़े :

Nifty 50 और Bank Nifty क्या होता है 2023

Free Me iPhone 14 Pro Max kaise Le

नेटफ्लिक्स क्या होता है, डाउनलोड कैसे करें 

1 डॉलर में कितना रुपया होता है 2023 में

इस लेख का आखिरी निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग अपना हैंडराइटिंग यानी की लिखावट सुधार सकते हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा 

अगर आप लोग मुझसे कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं या मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर हमारे contact us पेज को देख सकते है

Leave a Comment