ताजमहल का इतिहास | ताजमहल किसने और कब बनवाया था | History Of Taj Mahal in Hindi

ताज महल का इतिहास, किसने बनाया, कब बनाया, निबंध, रहस्य, अंदर की फोटो | Taj Mahal History And Fact in Hindi TajMahal Essay And Controversy In Hindi

दोस्तों जब भी आप लोग अपनी जुबान पर आगरा शहर का नाम लेते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में ताजमहल का चित्र उभर कर आता है सफेद संगमरमर से बना प्रेम की निशानी ताजमहल का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने करवाया था ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में आता है और इतना ही नहीं ताजमहल को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर भी घोषित कर दिया गया है

ताजमहल से जुड़ी एक बहुत ही रहस्यमई बात आप लोगों ने जरूर सुना होगा कि शाहजहां ने उन सभी कारीगरों का हाथ कटवा दिया था जिन लोगों ने ताजमहल को बनाया था अब इसके पीछे की सच्चाई किसी को नहीं पता है किया बात सच है या झूठ है और इसलिए ऐसा किया गया था की ताजमहल जैसा और कोई इमारत पूरी दुनिया में ना बना पाए कोई

ताजमहल का इतिहास | Taj Mahal History In Hindi

आप लोगों ने ताजमहल के बारे में तो जरूर सुना होगा या इंटरनेट पर इसका फोटो अवश्य देखा होगा या फिर अगर किसी ने ताजमहल देखा होगा तो उनके मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि एक बार और ताजमहल देखने चलते हैं आइए मैं आपको ताजमहल के बारे में और इसका इतिहास बताता हूं ।

ताजमहल का इतिहास | ताजमहल किसने और कब बनवाया था | History Of Taj Mahal in Hindi

ताजमहल का निर्माण 16वीं शताब्दी में एक मकबरे के रूप में किया गया मुगल बादशाह शाहजहां जोकि मुगल सम्राट जहांगीर का पुत्र है उन्होंने अपनी पत्नी मुमताज महल के निधन के बाद यह ताजमहल बनाया और उनकी श्रद्धांजलि के रूप में लोगों से अवगत कराया शाहजहां जब 14 साल के थे तब उन्होंने एक पारसी राजकुमारी से शादी कर लिया उनकी वैसे तो बहुत पत्नियां थी लेकिन वह सबसे ज्यादा प्यार मुमताज महल से किया करते थे मुमताज महल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और इसी पर शाहजहां फ़िदा थे

ताजमहल कहां स्थित है | Where is TajMahal

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे ताजमहल बसा है जिसका निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था

कौन थी मुमताज महल जिसकी याद में बना ताजमहल | Mumtaj Mahal

मुमताज महल फारसी राजकुमारी थी और इनका जन्म 1593 में आगरा में हुआ था शाहजहां ने जब मुमताज महल को देखा तो पहली बार में ही वह उनसे बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो गए और कुछ महीनों बाद यह दोनों लोग निकाह कर लिए 37 वर्ष की उम्र में जब मुमताज महल अपनी 14वी संतान को जन्म दे रही थी तो उसी बीच उन्होंने अपना दम तोड़ दिया

हालांकि एक और बात निकल कर आ रहा है की मुमताज महल का असली नाम मर्जुमंद बानू बेगम था लेकिन शाहजहां ने उनका नाम बदल के मुमताज महल कर दिया शाहजहां और मुमताज एक दूसरे के काफी करीब रहते थे शाहजहां की और भी पत्निया थी लेकिन वह सबसे ज्यादा प्यार मुमताज महल से करते थे

ताजमहल का इतिहास और रहस्य | Full History Of Taj Mahal in Hindi

जब मुमताज महल की मृत्यु हो गई तब शाहजहां बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करने लगे वह अपने आप को किसी काम में व्यस्त करना चाहते थे तब उन्होंने मुमताज महल की याद में एक ताजमहल बनवाने के लिए सोचा उसके बाद शाहजहां ने अपने बहुत ही करीबी वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी को अपने महल में बुलाए यह वही इंसान है जिन्होंने दिल्ली के लाल किला को डिजाइन किया था शाहजहां ने उन्हें अपनी पूरी बात बताई

तब उसके बाद उस्ताद अहमद लाहौरी ने शाहजहां को आश्वासन दिया की आप बेफिक्र रहिए मैं ऐसा महल बनवा लूंगा जो दुनिया का इकलौता महल होगा ताजमहल बनवाने के लिए अलग-अलग देशों से 1000 से भी ज्यादा हाथी और 20000 से भी ज्यादा मजदूरों को बुलाया गया जिन्होंने ताजमहल का निर्माण किया हालांकि ताजमहल के निर्माण में शाहजहां और उनके पुरखों की बचाई गई सभी खजाने और पैसे लग गए

ताजमहल की संरचना और डिजाइन | Architecture of Taj Mahal

ताजमहल की संरचना परसिया तथा प्राचीन मुगलों की कला पर आधारित है

मुगल शासन काल के दौरान जितनी भी भवन का निर्माण हुआ है वह सब लाल पत्थरों के उपयोग से हुआ है चेकिंग ताजमहल के निर्माण के समय शाहजहां ने सफेद संगमरमर से महल बनवाने का आदेश दिया

ताजमहल के विभिन्न हिस्से और उनका मतलब | Section of Taj Mahal

जब आप ताजमहल को देखते होंगे तब आपको पता चलता होगा कि ताजमहल में बहुत सारे हिस्से हैं जैसे कि इस का सबसे मुख्य हिस्सा है मकबरा इसके मुख्य कक्ष पर मुमताज महल की नकली कब्र मौजूद है और उसे सजाया गया है ताजमहल में आपको बड़ी बड़ी मीनारें, गुंबद, छतरी और भी बहुत सारी अलग-अलग चीजें दिखती है चलिए मैं आप लोगों को इनका मतलब विस्तार से बताता हूं ।

मकबरा : मुमताज महल का मकबरा छोटे-बड़े सफेद संगमरमर से बना है उसके ऊपर एक बहुत बड़ी गुंबद है जो इसकी शोभा बढ़ा देता है

गुंबद : मुमताज महल के मकबरे के ऊपर सफेद संगमरमर का बना एक उल्टे कला जैसा गोल गुंबद है लोग इसे फारसी तथा हिंदू वास्तुकला का मुख्य तत्व मानते हैं

छतरियां : गुम्मत को सहारा देने के लिए चारों ओर छोटे आकार की छतरियां बनाई गई हैं और इससे मुमताज महल के मकबरे पर रोशनी पड़ता है

कलश : कलश पर चंद्रमा की आकृति बनाई गई है जो स्वर्ग की ओर इशारा करती है और कलश के नोक मिलकर त्रिशूल का आकार बनाती है और त्रिशूल हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ यानी शिव का रूप है

मीनार : ताजमहल के चारों कोनों पर बना 40 मीटर ऊंचा लंबा मीनार सबसे महत्वपूर्ण है और इस मीनार का निर्माण कुछ इस तरह किया गया है कि देखने से ऐसा लगता है यह बाहर की तरफ हल्की सी झुकी हुई है क्योंकि अगर मीनारें कभी टूट के गिरता भी है तो ताजमहल के ऊपर नहीं बल्कि पीछे गिरेगा ताकि ताजमहल को नुकसान ना पहुंचे

ताजमहल का मालिक कौन है ?

ताजमहल का मालिक शाहजहां है जो अपनी तीसरी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाए थे

ताजमहल से जुड़ी कुछ अफवाह | Taj Mahal in Hindi

ताजमहल से जुड़ी कुछ ऐसी अफवाह है जिन्हें आज भी हम लोग सच मान बैठे हैं चलिए इसके बारे में मैं आपको बताता हूं ।

ऐसा कहा जाता है कि जिन मजदूरों ने ताजमहल बनाया था शाहजहां ने 20000 मजदूरों के हाथ कटवा दिए ताकि ऐसा दूसरा ताजमहल ना बन सके जो कि सरासर अफवाह है और झूठी बात है शाहजहां ने उन मजदूरों से वादा किया की मैं तुम्हें जीवन भर तनख्वाह दूंगा जिससे तुम्हारी जिंदगी आराम से कट सकेगी

दूसरी अफवाह यह है कि ताजमहल अपना रंग बदलता है जो कि सरासर झूठ है ऐसा कुछ नहीं है जब ताजमहल पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो वह चमकने लगता है और वही रात में चांद की रोशनी में उसका रंग बदला हुआ नजर आता है

ताज महल के अंदर की फोटो

अगर आप लोग ताजमहल के अंदर की फोटो देखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर देख सकते हैं या YouTube पर कुछ Vlogger ऐसे हैं तो ताजमहल का Vlog अपलोड किए हैं आप लोग वहां से देख सकते हैं

ताजमहल का आज | Taj Mahal Today

आज ताजमहल को देखने सालाना 30 लाख से भी अधिक लोग आते हैं यानी कि हर दिन लगभग 40 से 45 हजार लोग ताजमहल को देखने आते हैं और ताजमहल के आसपास कारखाने, ऑटोबाइल्स, प्रदूषण, धुआं, ताजमहल के लिए खतरा बन सकता है और इसीलिए न्यायालय के कहने पर ताजमहल के आसपास के सभी कारखानों को बंद कर दिया गया

और भी पढ़े

कहानी लिखने का नियम क्या है
रिच डैड पुअर डैड बुक समरी
नवरात्रि 2023 संपूर्ण पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
यूपी में कितने जिले हैं 2023 में
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने 2023 पूरी जानकारी

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है ताजमहल का इतिहास | ताजमहल किसने और कब बनवाया था | History Of Taj Mahal in Hindi अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment