नमस्कार दोस्तों आज के समय में कब किसको कितना रुपए की जरूरत पड़ जाए यह किसी को नहीं पता है अचानक से आप लोगों को कभी 1 लाख रुपय की जरूरत पड़ जाए और आपके पास इतने money नहीं है तो आप लोग क्या करेंगे किसी से उधार मांगेंगे लेकिन
क्या होगा अगर मैं आपको बताऊं कि आप लोग Personal Loan ले सकते हैं बिल्कुल आसान तरीके से और आप लोगों में से कुछ लोग personal loan लेना भी चाहते हैं लेकिन उसके बारे में उनको पूरी जानकारी नहीं पता है
कि personal loan लेने के लिए हम लोगों को कहां जाना पड़ता है या फिर क्या करना पड़ता है तो आज का यह लेख उनके लिए बहुत ज्यादा बढ़िया साबित होगा इस Post में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप लोग personal loan पा सकते हैं बहुत आसान तरीके से उस पर कितना ब्याज दर और rule है इसके बारे में भी पूरी जानकारी आपको पता चलेगी चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं
पर्सनल लोन क्या होता है | what is personal loan
लोन कैसे मिलता है लोन कैसे लेना पड़ता है यह जाने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि personal loan होता क्या है अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी तब आपका personal loan लेना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा तो चलिए जानते हैं personal loan क्या होता है
साथियों personal loan का अर्थ होता है व्यक्तिगत ऋण व्यक्तिगत ऋण का क्या मतलब होता है चलिए इसके बारे में मैं आपको समझाने वाला हूं जैसा कि यह है कि आप लोग अपने परिवार के मुखिया हैं और आप लोग अपने पूरे परिवार को संभालते हैं चलाते हैं उनका खर्चा उठाते हैं तो कभी आप लोगों को किसी चीज की जरूरत पड़ जाए
और आपके पास पैसे नहीं है और आपको किसी चीज की जरूरत है तो आप लोग सरकार से personal loan या फिर किसी Bank से ले सकते हैं अब उस लिए गए personal loan का इस्तेमाल आप अपने ऊपर किए गए किसी भी खर्चे पर कर सकते हैं जैसे कि अपने परिवार में किसी की शादी करना किसी सामान को खरीदना घर बनाना या फिर किसी के बीमारी में इलाज करवाना इस तरह का खर्चा करते हैं तो उसे हम लोग personal loan व्यक्तिगत ऋण कहते हैं ।
पर्सनल लोन कैसे लें | personal loan lene ka tarika 2022
दोस्तों अगर आप लोग personal loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को अपने शहर के नजदीकी बैंक account पर जाना होगा आपको उसी Bank पर जाना होगा जिस Bank पर आप लोगों ने अपना खाता खुलवाया है क्योंकि आप लोग जब उस Bank par जाएंगे तो आप लोगों को लोन मिल जाएगा इसका बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाता है क्योंकि Bank वाले आपको जानते भी होंगे और उनके यहां आपका खाता भी है तो इस से संबंध अच्छा बनता है
दोस्तों personal loan लेना तब बहुत ज्यादा आसान हो जाता है जब आप लोग कहीं पर नौकरी करते हैं क्योंकि नौकरी का पैसा अगर आप लोगों के बैंक के account में हर महीना आता है और आप लोग बैंक पड़ जाते हैं personal loan लेने के लिए तो बैंक वाले भी हफ्ते पहले यही सोचते हैं कि यह बंदा कहीं पर नौकरी करता है
और इसका महीना पर इतना पैसा आता है तो यह हमको loan का पैसा दे देगा बहुत आसानी से और जब आपका कहीं से पैसा नहीं आता है आप कहीं job नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आपको लोन मिलने का चांस बहुत ज्यादा घट जाता है कि कि Bank वाले भी डरते हैं कि यह आदमी का ही काम नहीं करता है कहीं नौकरी नहीं करता है तो क्या यह हमारा लिया हुआ लोन का पैसा दे पाएगा या फिर नहीं ।
बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल स्कोर क्यों जरूरी है | Why is a civil score necessary to avail a personal loan
दोस्तों आप लोगों ने यह तो समझ लिया है कि Bank से लोन लेने के लिए या फिर personal loan लेने के लिए हम लोगों को कहां जाना पड़ता है लेकिन अब मैं आपको बता दूं कि अगर बैंक से आप लोग personal loan लेना चाहते हैं और वह भी कुछ ही घंटों के अंदर तो CIBIL score क्या होता है यह जाना ना आप लोगों के लिए
बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप लोगों का CIBIL score खराब रहेगा तो आपको Bank वाला कभी भी personal loan नहीं देगा किसी भी कीमत पर नहीं देगा तो आप लोगों को सिविल इसको कैसे बढ़ाना है CIBIL score इसको क्या होता है चलिए इसके बारे में हम लोग विस्तारपूर्वक जानते हैं ।
CIBIL Score 900 तक रहता है और इसमें से अगर 600 से 700 के बीच CIBIL Score रहेगा तो कोई भी बैंक आपका CIBIL score देखकर ही पैसा दे देगा CIBIL score बढ़ता कैसे हैं चलिए मैं आपको यह बताता हूं CIBIL score इस पर बढ़ता है कि आप लोगों ने अपने बैंक से कितना money transaction किया है कितना पैसा लेनदेन किया है या फिर आप लोगों ने पहले से ही किसी Bank से कर्ज लिया है तो क्या आप लोगों ने समय पर ही उसे दिया है या फिर आप
लोग किसी credit card का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 1 दिन में कितना पैसा खर्च कर रहे हैं और क्या आप लोग समय से ही पैसा को भर रहे हैं यह सब अगर आपका बिल्कुल सही रहेगा तो CIBIL score आपका बिल्कुल High रहेगा जिससे कोई भी बैंक बिना सोचे आपको पैसा दे देगा personal loan आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी
बैंक से पर्सनल लोन लेने के फायदे | Benefits of taking loan from bank
दोस्तों आप लोगों को यह तो पता चल गया होगा कि पर्सनल लोन कैसे मिलता है personal loan लेने के लिए हम लोगों को क्या करना पड़ेगा लेकिन अब आप लोगों को मैं सबसे जरूरी बात बताने वाला हूं कि personal loan लेने से हम लोगों को क्या फायदा मिलेगा सबसे पहले हम लोग फायदा जान लेते हैं पर्सनल लोन का उसके बाद हम लोग personal loan का नुकसान भी जानेंगे क्योंकि जिस चीज का फायदा होता है उस चीज का नुकसान भी होता
1• personal loan लेना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि इसमें आप लोगों को जल्दी से लोन मिल जाता है
2• अगर आप लोग कोई दूसरा लोन लेने जाएंगे तो उसमें आप लोगों को ज्यादा कागज documents दौड़-धूप करना पड़ेगा लेकिन पर्सनल लोन में बस आपको कुछ ही फाइल लेकर जाना है और आप को लोन मिल जाएगा
3• personal loan में आप लोग बहुत आसानी से 5 हजार से लेकर 5 लाख तक रुपए ले सकते हैं
पर्सनल लोन लेने के नुकसान | Disadvantages of taking personal loan
अब दोस्तों आप लोगों ने personal loan लेने के फायदे तो जान गए होंगे लेकिन मैंने आपको बताया था कि जिस चीज का फायदा होता है उस चीज का नुकसान भी होता है अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि personal loan लेने के कौन-कौन से बहुत बड़े नुकसान हैं ।
1• किसी अन्य लोन के मुकाबले Bank पर्सनल लोन पर सबसे ज्यादा ब्याज लेती है तो यही सबसे बड़ा नुकसान आप लोगों के लिए होगा
2• personal loan में आप लोगों को समय बहुत ज्यादा कम मिलता है लगभग 2 से 3 सालों तक इसके अंदर आपको पूरा पैसा चुकाना पड़ेगा और किसी और लोन में आपको ज्यादा दिन का टाइम दिया जाता है
पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें | Things to keep in mind before taking a personal loan
अब दोस्तों चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि अगर आप लोग पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या फिर personal loan लेने वाले हैं तो उससे पहले आप लोगों को किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि जितना भी लेख मैं आप लोगों को इस पोस्ट में बता रहा हूं वह सभी आप लोगों के बहुत ज्यादा उपयोग में आने वाला है तो आप लोग इन्हें बिल्कुल ध्यान से और विस्तार पूर्वक पड़ेगा समय निकालकर
1• आप लोगों को personal loan तभी लेना चाहिए जब आप लोगों के पास पैसे की कमी हो या फिर आप लोगों को किसी चीज को खरीदना है
2• सबसे पहले आप लोगों को पर्सनल लोन लेने से पहले आपको 1 या 2 बैंक में पता करना है कि कौन सा बैंक आपको कितना personal loan दे रहा है और उस पर कितना ब्याज लग रहा है
3• आप लोगों को हमेशा पर्सनल लोन लेने के लिए उसी बैंक पर जाना चाहिए जिस बैंक में आपका account खुला हुआ है उस पर आप को लोन मिलने का ज्यादा chance बना रहता है
4• आप लोग personal loan उतना ही रुपया का लीजिए जितना रुपया आप लोग जल्दी से जल्द ही बैंक में वापस कर दें इससे आपका CIBIL score बना हुआ रहेगा
पर्सनल लोन लेने के लिए किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी | What documents are required to take a personal loan
अगर आप लोग किसी Bank के पास पर्सनल लोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले बैंक वाला आपके अकाउंट को देखेगा कि आपने अपने accounts से कितना transaction किया है दूसरों के पास कितना पैसा भेजा है और महीने में आपके पास कितना पैसा आता है उसके साथ वह आप लोगों से आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो यह सब चीजें मांगेगा और साथ में आपका CIBIL score भी देखेगा उसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा
FAQ
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?
Personal Loan आपको 50 हजार से 5 लाख तक मिलता है
पर्सनल लोन के लिए apply कैसे करें ?
Personal Loan लेने के लिए आप लोग अपने नजदीकी बैंक पर जाएं
आधार कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?
Aadhar card पर आप लोगों को लगभग 1 लाख रुपय तक का लोन मिल सकता है
पर्सनल लोन कौन ले सकता है ?
ज्यादातर Personal Loan उनको मिलता है जो कहीं पर नौकरी करते हैं इंजीनियर advocate हो डॉक्टर हो या फिर किसी कंपनी में काम करते हो
मुझे तुरंत loan चाहिए ?
आप लोग अपने Government Bank पर पता कर सकते हैं
और भी पढ़ें
आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है इसके क्या फायदे हैं
जमीन का खसरा कैसे निकाले मोबाइल से
श्रमिक कार्ड क्या है कैसे बनवाएं इसके फायदे
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें मोबाइल से
मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करना सीखे ऑनलाइन
आप लोगों ने क्या सीखा ?
आज की इस Post में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग “personal loan le sakte hain” जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~