YouTube Channel कैसे बनाये 2023 | YouTube Par Channel Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि आज पूरी दुनिया में लगभग 30 से 40 परसेंट लोग YouTube से पैसे कमा रहे हैं उनमें से कुछ ज्यादा पैसे कमा रहे हैं तो कुछ कम पैसे कमा रहे हैं अगर आपको भी नहीं पता कि YouTube क्या है और YouTube से लोग पैसे कैसे कमाते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही article पर आए हैं

आज मैं आप लोगों को YouTube के बारे में पूरा जानकारी दूंगा कि YouTube पर आपको चैनल कैसे बनाना है और चैनल बनाने के बाद आपको video कैसे upload करना है और साथ में आपको पैसे कैसे कमाना है तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और मैं आप लोगों को YouTube के बारे में संपूर्ण जानकारी देता हूं

यूट्यूब क्या है | what is YouTube

अब कुछ लोगों को यह नहीं पता है की YouTube क्या है जिन को नहीं पता है तो उनको मैं बता दूं YouTube एक ऐसा platform है जहां पर आप लोग वीडियो upload करके पैसा कमा सकते हैं YouTube पर आप लोगों ने देखा होगा कि आपको हर तरह का video मिलता है जैसे कि अगर आपको खाना बनाना है तो आप उसका भी video YouTube पर देख सकते हैं या फिर आप लोग अगर search करते हैं

अपने पढ़ाई से जुड़ी कुछ चीजें तो आपको वह भी मिल जाता है आप लोग देखते होंगे कि बड़े-बड़े कॉमेडी video यूट्यूब पर अपलोड होते हैं जिन पर करोड़ों में views रहते हैं तो वह लोग उससे पैसा ही कमाते हैं आजकल YouTube को लोग अपना career मानने लगे हैं खैर इस के बारे में हम लोग आगे बात करेंगे लेकिन अब तो आप यह समझ गए होंगे कि YouTube एक application है जहां पर लोग वीडियो upload करके पैसा कमा सकते हैं

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाया जाता है | How To Create Channel on YouTube 2023

अगर आप भी लोग सोच रहे हैं कि YouTube से पैसा कमाने के लिए हमें उस पर video डालने की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या आप लोग जानते हो अगर आप लोग YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को अपना एक YouTube channel बनाना पड़ेगा

YouTube चैनल बनाने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है आप लोग यह काम बिल्कुल free में भी कर सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि YouTube पर चैनल कैसे बनाएं आप लोगों को इसमें पूरा information मिल जाएगा यूट्यूब से related तो आप लोग इसे जरूर पढ़िएगा

यूट्यूब पर चैनल बनाएं | YouTube Par Channel kaise Banaye

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना एक Gmail account बनाना पड़ेगा जीमेल account बनाना बहुत आसान है 

2• सबसे पहले आप लोगों को अपने फोन में दिए हुए जीमेल application को ओपन करना पड़ेगा उसके बाद आप लोगों से आपका number नाम मांगेगा आपको भर देना है

3• उसके बाद आपकी उसी नंबर पर एक OTP जाएगा उसको आप लोगों को अपने जीमेल verification में डाल देना है और आपका Gmail अकाउंट बन जाएगा 

4• उसके बाद आप लोगों को अपने यूट्यूब के application में जाना है और वहां पर चैनल के option पर Click करके create channel कर देना है 

5• बस आप लोगों का YouTube channel बन जाएगा लेकिन अभी सिर्फ आपका YouTube चैनल बना है वह customise नहीं हुआ है यानी कि आपको layout भी करना पड़ता है अपने हिसाब से उसे सेट करना पड़ता है तो वह कैसे करना है चलिए मैं आपको बताता हूं ।

यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज लेआउट कैसे करें | YouTube Channel Layout Full Customisation Tutorial in Hindi 

जब आप लोग YouTube channel बना लेंगे तो वह आपका बिल्कुल साधारण दिखेगा इसीलिए उस पर ज्यादा लोग subscribe नहीं करेंगे तो आपको जरूरत पड़ेगी अपने YouTube channel को अच्छे से सजाने की यानी कि Customisation कर लेगी तो आपको यह कैसे करना है चलिए मैं आप लोगों को नीचे बताता हूं पूरा information देता हूं की YouTube से पैसा कैसे कमाया जाता है ।

1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Chrome browser ओपन करना है और वहां पर youtube.com लिखकर search करना है

2• और जब आप लोगों को पहले Options पर click करेंगे तो YouTube dashboard ओपन हो जाएगा आपको अपने Chrome के बगल में 3 dot का option मिलेगा आपको उस पर click करके desktop made को ऑन कर लेना है 

3• उसके बाद आप लोगों को कोने में आपका Youtube logo दिखेगा उस पर click करना है तो आप लोगों को creator studio का एक option नजर आएगा उस पर आप लोगों को click कर लेना है 

4• creator studio के option पर click करने के बाद आप लोगों के सामने analytic video upload monetization YouTube channel customise का बहुत सारा option नजर आएगा 

5• तो आप लोगों को YouTube channel customisation के option पर क्लिक करना है जैसे उस पर click करेंगे तो सबसे पहले आप का YouTube channel नाम दिखाएगा 

6• उसके नीचे आप लोगों को एक छोटा सा description लिखने के लिए बोलेगा यानी कि अपने बारे में और अपने channel के बारे में कि आप लोग उस पर किस तरह का video बनाकर upload करेंगे

7• यह लिखने के बाद आप लोगों से बोलेगा एक फोटो upload करने के लिए तो आप लोग अपने YouTube channel का लोगो अपलोड कर देना है उसके बाद एक banner अपलोड करने के लिए बोलेगा तो आपको एक बैनर भी बनाकर upload कर देना है 

8• उसके बाद नीचे एक option मिलेगा  का आप लोगों को उस पर click करके layout को enable कर लेना है अब आपका YouTube channel बिल्कुल customise हो चुका है 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं | How to Make Video on YouTube and Earn Money 

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो यह सोचते हैं कि YouTube से पैसा मिलता है video बनाने से तो वह लोग भी बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं और सोचते हैं कि मैं भी YouTube पर video बना लूंगा और पैसे कमा लूंगा लेकिन उस समय वह लोग गलती कर देती हूं

और कुछ महीने तो वह video बनाते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है और वह वापस से अपना channel छोड़ देते हैं चलिए मैं आपको कुछ ऐसी जानकारी देता हूं जो आपको किसी ने नहीं बताया होगा कि YouTube पर वीडियो कैसे बनाया जाता है

Make Videos On YouTube Tips 2023

कुछ लोग बड़े-बड़े YouTube और को देखते हैं कि वह लोग किस तरह का video बनाते हैं और जो नए video पर आते हैं वह उन्हीं को copy करके ठीक उसी तरह का video बनाते है लेकिन उसमे कुछ दिनों तक मन लगता है बाद में जब उनके Channel पर views और subscribers नहीं बढ़ता है तब वह अपने channel को छोड़ देते हैं इसीलिए आपको वह गलती नहीं करना है आपको video उसी तरह का बनाना है जिसमें आप लोगों का मन लगता हूं जिसमें आप लोगों का अच्छी जानकारी हो

अगर आप लोग कॉमेडी Video अच्छा बना लेते हैं या फिर आपको Comedy पसंद है तो आप लोग उसी topic पर Video बनाई तो आप लोग जल्दी पैसे कमा पाएंगे और Success हो पाएंगे लेकिन अगर आपको comedy पसंद है और आप technology में Video बना रहे हैं तो उसमें आप लोगों का मन भी नहीं लगेगा और आप कभी success नहीं हो पाएंगे इसीलिए जिस काम को करने में आप का मन लगता हो वही काम करिए और YouTube पर उसी तरह का Video बनाइए

यूट्यूब पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी | How To Earn Money From YouTube in 2023 Free Course

अगर आप लोग सच में एक बहुत बड़ी YouTube और बनना चाहते हैं और YouTube से घर बैठे सिर्फ video बनाकर लाखों करोड़ों रुपए महीने कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो मैं आपको नीचे बताया हूं

1• कभी भी किसी दूसरे की तरह video बनाने की कोशिश ना करें जो आपको अच्छा लगे आप उसी तरह का video बनाएं 

2• आप कभी भी YouTube पर किसी का वीडियो download करके अपने चैनल पर upload ना करिएगा वरना copyright strike आ जाएगा और आपका चैनल delete हो जाएगा

3• कभी भी आप लोग YouTube या  Google पर जाकर यह search मत करिएगा कि YouTube पर subscribers कैसे बढ़ाएं अगर आप इस तरह का video देखेंगे तो सिर्फ आपका टाइम खराब होगा

4• कभी भी आप लोग दूसरे के video पर जा कर यह comment मत करिएगा कि मेरे चैनल को promote कर दो या फिर मेरे subscribers बढ़ा दो क्योंकि ऐसा कोई भी नहीं करेगा आप लोगों के लिए आपको खुद मेहनत करना है और खुद नाम बनाना है

5• आप लोगों को रोजाना YouTube पर दो वीडियो upload करना है और वह भी बढ़िया बढ़िया video जिससे कि लोगों को बहुत ज्यादा मदद मिले तभी लोग आपके चैनल को subscribe करेंगे 

6• जब आप लोग अपना YouTube channel बनाए हैं और अभी आपकी 1000 subscriber पूरे नहीं हुए हैं तब तक आप लोगों को अपने YouTube चैनल के subscriber को छुपा कर रखना है Hide करके 

7• जब भी आप लोग YouTube पर वीडियो बनाइए गा तो कोशिश करिएगा कि आपको कहीं से भी छोटा सा भी clip अपनी video में दूसरे का नहीं लगाना है 

यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं | How Youtube Gives Us Money

आप चलिए मैं आपको बताता हूं कि जब आप लोग channel वाला लेंगे और उस पर video भी upload करने लगेंगे तो YouTube आपको पैसा कैसे देगा आपको क्या करना पड़ेगा इसके लिए इस article में आपको पूरी जानकारी मिल रही है तो इसीलिए आप लोग मेरे साथ अंत तक जरूर बने रहिएगा ।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन क्या है और इसे कैसे ऑन करें | What is Youtube Channel Monetization and How To Turn It On

जब आप लोग YouTube पर channel बना लेंगे और उस पर वीडियो upload करने लगेंगे तो कुछ लोगों को यह नहीं पता है कि उसके आगे हमें क्या करना रहता है और कैसे हम लोग video बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में मैं आपको full information देता हूं ।

देखो अगर आप लोग YouTube channel से पैसा कमाना चाहते हो जब आप लोग channel बना लोगे और उस पर वीडियो upload करना शुरु कर दोगे तो YouTube का एक नियम है आप लोग अपने channel से तभी पैसे कमा सकते हैं जब आप लोग YouTube के द्वारा दिए गए सभी शर्तों को पूरा करते हैं तब अभी YouTube के दिए गए शर्त और नियम क्या क्या है चलिए मैं आपको बताता हूं 

1• सबसे पहले YouTube का यह शर्त है कि जब तक आप लोगों के चैनल पर 1000 से भी ज्यादा subscribers नहीं हो जाते हैं तब तक आप लोग YouTube से पैसा नहीं कमा सकते हैं 

2• जब आपकी 1000 subscribers और पूरा हो जाएंगे उसके बाद आपको 4000 hours watch time पूरा करना रहता है और यह भी YouTube के नियम और शर्त में आता है जब आपका यह पूरा हो जाएगा 

3• तब YouTube यह चेक करेगा कि आपका वीडियो original है या फिर copy किया गया है साथ में यह भी चेक करेगा कि आपके channel पर कोई copyright strike या फिर community guideline strike है या फिर नहीं है 

जब YouTube यह कुल पूरा चेक कर लेगा और आपका पूरा YouTube criteria कंप्लीट हो जाएगा 1000 subscribers और 4000 घंटा का Watch Time तब आप लोग का YouTube channel monetization के लिए YouTube के पास review में जाएगा और

वहां पर एक हफ्ता से भी ज्यादा रहेगा और उसके बाद आपका YouTube channel मोनेटाइज हो जाएगा और उसी दिन से आपका YouTube और earning start हो जाएगा जैसे-जैसे आप का views बढ़ेगा वैसे-वैसे आप लोगों का YouTube से इनकम भी बढ़ेगा 

How To Earn Money From Google AdSense | Google se Paisa kaise kamaye

अब आप लोग यहां तक तो समझ गए हैं कि आप लोगों को YouTube channel पर वीडियो कैसे बनाना है चैनल कैसे बनाना है चैनल को customisation कैसे करना है और उसे monetization के लिए कैसे भेजना है और इसके लिए YouTube का कौन-कौन सा नियम है अब चली मैं आपको बताता हूं अगर आपका यूट्यूब चैनल monetize हो गया है तो उसके जरिए आपका earning भी हो रहा है तो आप लोग उस पैसे को कैसे अपने bank account में मंगा सकते हैं

1• से पहले आप लोगों को Chrome browser पर जाकर search करना पड़ेगा Google AdSense जैसे ही आप लोग या search करें कि आप लोग के सामने website ओपन हो जाएगा

2• और Google AdSense से आप लोगों को अपनी YouTube channel को लिंक करना है यह कैसे Link करना है आप लोग चाहे तो यूट्यूब पर video देख सकते हैं

3• जैसे ही आप लोग AdSense को और अपने यूट्यूब channel को लिंक कर देंगे तो वहां पर आपसे आपका नंबर पता आपका PAN card का फोटो पैन कार्ड का नंबर आपका पूरा पर्सनल information मांगेगा

4• जो भी आप लोग यूट्यूब पर earning करेंगे पैसा कब आएंगे वह सीधी आपके Google AdSense में आकर जुड़ता जाएगा और जब वहां पर $10 से ऊपर हो जाएगा तब आपके दिए हुए पते पर एक verification पिन कागज भेजा जाएगा

5• और जब आप लोग उसे verify कर लेंगे तो आप लोगों से आपका बैंक के अकाउंट का details मांगेगा कि आप लोग YouTube का पैसा किस में लेना चाहते हैं जब आप लोग अपना बैंक का पूरा information डाल देंगे तब जैसे ही आपके Google AdSense में $100 पूरा होगा उसे आपके बैंक account में भेज दिया जाएगा तो इस तरह आप लोग YouTube से पैसे कमा सकते हैं 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड किया जाता है | How To Upload Video on YouTube 

अगर आप लोगों को यह नहीं पता है कि YouTube पर वीडियो किस तरह से अपलोड किया जाता है तो चलिए मैं यहां पर लोगों को बताता हूं कि आप लोग कैसे बहुत ही आसान तरीके से YouTube पर वीडियो load कर सकते हैं और इसमें आप लोगों को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा ।

1• सबसे पहले आप लोगों को एक अच्छा सा video बनाना है और उसके बाद आप लोगों को अपने YouTube application को ओपन करना है

2• वहां पर आपको create video का एक option मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है तो आप लोगों को एक upload वीडियो का option नजर आएगा उस पर click कर देना है

3• उसके बाद वह सीधे आपको आपकी gallery पर लेकर जाएगा और जो भी video आप लोग अपलोड करना चाहते हैं उसको select करके अपलोड के option पर क्लिक कर दीजिए

4• उसके बाद आप लोगों से वह title मांगेगा यानी कि आपका वीडियो किससे related है आपने video में क्या बताया है आप लोग उसका टाइटल लिख देना है 

5• title देने के बाद आप लोग से पूछेगा कि आप लोग अपनी video को private करना चाहते हो या public तो आप लोग अपने वीडियो को पब्लिक या फिर private अपने हिसाब से कर सकते हैं

अगर आप लोगों को यह जानना है कि एक ही बार में हम लोग YouTube के वीडियो पर Thumbnail कैसे लगा सकते हैं keywords कैसे डाल सकते हैं और वीडियो जल्दी से viral हो इसके लिए tags कैसे लगा सकते हैं तो आप लोग नीचे दिए हुए article को जरूर पड़ जाएगा इसमें मैंने आपको YouTube studio के बारे में पूरी जानकारी दी है

अब जो आगे article आएगा उसमें मैं आप लोगों को यह बताऊंगा कि आप लोग YouTube Channel के लिए बढ़िया सा banner और लोगों कैसे बना सकते हैं और साथ में कैसे आप लोग अपनी Video के लिए तनल बना सकते हैं जिसकी मदद से आप को ज्यादा Views मिले और ज्यादा पैसे कम है तो उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा

इसे भी पढ़े ..

Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है

आप लोगों ने क्या सीखा ?

आज के इस article में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप लोग यूट्यूब पर अपना खुद का channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करिएगा ~ धन्यवाद ~

Leave a Comment