नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है एक और आर्टिकल में आप लोगों में से कितने सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जब वह पढ़ने के लिए बैठते हैं तो उनको नींद आने लगती है या फिर उनका पढ़ने का मन नहीं करता है क्योंकि ऐसा मेरे टाइम पर भी होता था जब भी मेरा परीक्षा नजदीक आता था और मैं पढ़ने के लिए बैठता था तो या तो मुझे नींद आने लगती थी या तो मेरा ध्यान व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया और फिल्मों की तरफ चला जाता था आप लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं
जो पढ़ने के लिए बैठते हैं तो उनका दिमाग एक बार यह बोलता है कि अपने फोन में देख लो कहीं किसी के व्हाट्सएप पर मैसेज या फेसबुक पर कोई नोटिफिकेशन तो नहीं आया है ना और इसी वजह से आजकल काफी बच्चे पढ़ाई में अपना ध्यान नहीं लगा पाते हैं आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को कुछ ऐसी जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप लोग पढ़ाई में अपना मन बिल्कुल एकत्रित करके लगा सकते हो आप लोगों को पढ़ने में कोई भी परेशानी नहीं होगी चलिए इस पोस्ट में आप लोग पूरा बने रहिए और मैं आपको विस्तार पूर्वक समझाता हूं
पढ़ना क्यों जरूरी है | Why Reading is Important
अब सबसे पहले मैं आप लोगों को यह समझा लूंगा कि आज के समय में पढ़ना जरूरी क्यों है आप लोग जब भी घर पर पढ़ाई नहीं करते हो तो आप लोग अपने मम्मी पापा अपने परिवार वालों से डांट जरूर सुनते होंगे या फिर जब आप लोग किसी भी परीक्षा में कम नंबर लाते हैं फेल हो जाते हैं तो आपके रिश्तेदार आपके मम्मी पापा या फिर परिवार वालों को ताने मारते हैं
आप लोगों के घर के आसपास के लोग यह जरूर कहते होंगे कि अगर तू पड़ेगा नहीं तो पैसा नहीं कमा पाएगा हां यह बात सच है अगर आप लोग बढ़िया से पढ़ लिख लेते हैं तो आप लोग अपनी लाइफ में बहुत आगे जा सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन पैसा के अलावा और हम क्या-क्या पढ़ाई के माध्यम से पा सकते हैं वह मैं आपको समझाने वाला हूं तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं
देखो पढ़ाई से सिर्फ आप लोग पैसे ही नहीं कमा सकते पढ़ाई से आप लोगों को और भी ऐसी बहुत सारी चीजें मिलती हैं जो आपको पैसे देने पर भी नहीं प्राप्त होगी और पढ़ाई से आपको इस तरह की चीजें मिलती हैं कि आप से वह कोई छीन नहीं सकता है जब तक आप उसे खुद प्रदान नहीं करेंगे
1• अच्छी सोच : आजकल लोगों की सोच कितनी खराब होती जा रही है यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं अगर आप लोग न्यूज़ देखते होंगे तो आप लोग देखते होंगे अलग-अलग खबर आपको मिलती हैं यहां पर यह कांड हुआ या फिर वहां पर यह हुआ तो मेरे कहने का अर्थ यह है कि की पढ़ाई से आप लोगों को अच्छी सोच मिलती है कि आप लोग किसके बारे में क्या सोचते हैं और आपके दिमाग नेगेटिविटी को कैसे बाहर निकालने मैं आपकी मदद करता है एक अच्छा पढ़ा लिखा हुआ इंसान कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहेगा ।
2• अच्छा शिष्टाचार : पढ़ाई सी आप लोगों को एक और बहुत ही महत्वपूर्ण चीज मिलती है जो आप उसे पैसे से कभी भी नहीं खरीद सकते और उसका नाम है आदर्श शिष्टाचार आप लोगों को किसी इंसान से कैसे बात करना है अगर वह आपसे मिलने आता है तो आप लोग उसके साथ किस तरह का व्यवहार करेंगे आप लोगों को यह देखना होगा कि सामने का इंसान आप लोगों से छोटा है या फिर बड़ा है तो आप लोगों को उसके साथ किस तरह के भाषा का प्रयोग करना है यह सब आप लोगों को पढ़ाई के माध्यम से ही पता चलता है और इसे ही हम लोग शिष्टाचार की भाषा कहते हैं ताकि सामने वाला इंसान आपकी बात पर खुश हो जाए
पढ़ाई क्या है | What is Study in Hindi
पढ़ाई से आप लोगों को क्या क्या प्राप्त होता है यह तो मैंने आपको बता दिया है अब चलिए मैं आप लोगों को यह समझाता हूं कि पढ़ाई होता क्या है आखिर पढ़ाई का अर्थ क्या होता है जो आप लोग नहीं जानते होंगे मुझे पता है ।
अब कुछ लोग बोलेंगे की पढ़ाई का अर्थ यह होता है कि हम लोग इस स्कूल में जाएं और जो भी वहां पर हम लोगों को पढ़ाया जाए उसे हम लोग बड़े घर आए अपना होमवर्क करें और बस हो गया पढ़ाई लेकिन नहीं इसी हम लोग पढ़ाई नहीं करते ।
पढ़ाई का असली अर्थ होता है कि आप लोग जब स्कूल में जा रहे हो तो आप लोगों को वहां पर जो भी सिखाया जाता है पढ़ाया जाता है उसे आप लोग वहां पर कितने अच्छे तरीके से सीखते हैं और उसके बाद आप लोग घर आकर उन्हीं चीजों को दोहराते हैं या फिर नहीं स्कूल में आपको पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अच्छी बातें भी सिखाई जाती है जैसे स्कूल आते समय अपने
माता-पिता का पैर छूकर आना चाहिए जब भी स्कूल आए तो स्नान करके साफ सुथरा ड्रेस पहन कर आना चाहिए और स्कूल में आपको कभी भी गाली का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह सब चीजें आपको स्कूल में सीखना पड़ता है और उन्हीं चीजों को घर पर भी दो बार आना रहता है
पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र क्या है | What is the Mantra To Concentrate On Studies
बहुत सारे बच्चे ऐसी होती हैं जो सोचते हैं कि पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र होता है लेकिन मैं बता दूं यह सब झूठी बातें हैं पढ़ाई में मन लगाने का कोई भी मंत्र नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरूर होते हैं जो आपको मंत्र से भी ज्यादा फायदा देते है.
अच्छा आप लोग एक चीज का ध्यान देना आपकी क्लास में कोई ऐसा बच्चा जरूर होगा जो पढ़ने में बहुत ज्यादा तेज होगा हर परीक्षा में उसका नंबर सब विद्यार्थियों से ज्यादा आता होगा तो क्या आप लोग यह सोचते हैं कि उसके पास पढ़ने का कोई मंत्र है नहीं उसके पास मंत्र नहीं है लेकिन एक शक्ति जरूर है जिसे हम लोग कहते हैं मोटिवेशन और डेडीकेशन अगर आपके पास यह 2 चीज हो तो आप लोग पढ़ाई में मन लगा सकते हैं
पढ़ाई में मन लगाने का तरीका | How To Focus On Studies
देखो अगर आप लोग पढ़ाई में मन लगाना चाहते हो तो सबसे पहले आप लोगों को अपने मन को अपने काबू में करना पड़ेगा अगर आप लोग खुद अपने मन पर प्रेशर नहीं डालोगे कि हां मुझे पढ़ना है तब तक आपका मन खुद यह नहीं तय करेगा कि उसे पढ़ना है या फालतू की बातों पर ध्यान देना है इसीलिए आप लोगों को अपने मन को अपने कंट्रोल में करना पड़ेगा ।
चलिए मैं आप लोगों को पढ़ने का कुछ ऐसा तरीका बताता हूं अगर आप लोग उस स्थिति में पढ़ेंगे तो आप लोगों का पूरा ध्यान सिर्फ अपने पढ़ाई पर रहेगा फालतू की चीजों पर ध्यान नहीं देंगे
1• सबसे पहले जब भी आप लोग पढ़ने के लिए बैठो तो अपने मोबाइल फोन को साइलेंट कर दीजिए और उसके बाद उसे कहीं दूर रख लीजिए अगर मोबाइल फोन आपके पास रहेगा तो आप लोग कभी भी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे आप लोगों का ध्यान यह बोलेगा कि अपने मोबाइल फोन को एक बार ओपन करके चेक करो किसी का नोटिफिकेशन जरूर आया होगा यह हंसने वाली बात नहीं है ऐसा सच में होता है और आप लोगों में से कुछ लोगों ने इसको जरूर नोटिस किया होगा यह सच्ची बात है
2• देखो मैंने बहुत सारे लोगों को देखा है कि जब भी वह पढ़ने के लिए सोचती है तो वो अपने बिस्तर पर जाकर बैठ जाते हैं और पड़ने लगते हैं लेकिन उनको धीरे-धीरे नींद आने लगती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आप लोगों को हमेशा कुर्सी पर बैठकर पढ़ना चाहिए अगर आप लोग बेड पर बैठेंगे तो आपका दिमाग और शरीर कंफर्ट जोन में चला जाएगा और आपको धीरे-धीरे नींद आने लगेगी इसीलिए जितनी भी पढ़ने वाले बच्चे रहते हैं वह टेबल पर और कुर्सी पर बैठकर पढ़ते हैं इसीलिए आप लोग भी कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करिए
3• बहुत सारे विद्यार्थी का जब एग्जाम नजदीक आता है तब वह लोग फैसला करते हैं कि मैं एक बार बैठ लूंगा और 5 घंटा पढ़ाई करूंगा तो वह लोग बहुत बड़ा गोल सेट कर लेते हैं आपका दिमाग के बाहर बताता है कि भाई 5 घंटा तो बहुत ज्यादा हो जाएगा और यही सोचते विचार दें आपको नींद आने लगती हैं इसीलिए आप लोग छोटा गोल सेट करो चेयर पर बैठे
और 30 मिनट तक बिल्कुल मन लगाकर पढ़ो फिर किचन में जाओ जो भी खाना है खा लो पानी पी लो फिर उसके बाद चेयर पर बैठ जाओ फिर 30 मिनट पढ़ो उसके बाद फिर इधर-उधर थोड़ा सा मोबाइल चलाना है तो चला दो और 10 मिनट का ब्रेक लेकर फिर बैठ हो तो इस बार आप लोग 50 मिनट तक पढ़ो और इस तरह से ब्रेक लेते लेते पूरे दिन मिलाकर दो-तीन घंटा आराम से पढ़ लोगे
4• आप लोग जिस भी आस्थान पर पड़ रहे हैं सबसे पहले वहां पर अच्छी लाइट की व्यवस्था है या नहीं है आप लोग इस बात पर ध्यान दीजिए बहुत सारे ऐसे बच्चे रहते हैं जो अपने मोबाइल का एलईडी लाइट जलाकर या फिर एक-दो बल्ल जलाकर ही पढ़ने लगते हैं और उसकी वजह से उनको अपने बुक्स पर बहुत ज्यादा ध्यान देना पड़ता है और जब आपके आसपास अंधेरा रहेगा तब आपको उसी तरह सोने का मन करेगा और थकान महसूस होगा इसीलिए अपने आसपास बिल्कुल उजाला रखो बिल्कुल उजाला तब आपके शरीर में एनर्जी भरपूर रहेगा यह मैंने खुद से एक्सपीरियंस किया
FAQs प्रश्न और उत्तर
पढ़ाई के बारे में जानकारी ?
इसके लिए आप लोग vedantu और byju’s जैसी application का इस्तेमाल कर सकते हैं
पढ़ाई के बारे में बताइए ?
इसके लिए आप लोग हमारे अन्य लेख को पढ़ सकते हैं
पढ़ाई के रोचक तथ्य ?
इसके लिए आप लोग YouTube पर वीडियो देख सकते
पढ़ाई में तेज कैसे बने ?
आप लोगों को पढ़ने के साथ-साथ उसे समझना भी जरूरी होता है
इसे भी पढ़े ..
Free Me IPL 2023 Match kaise Dekhe
Jio Coin क्या है पूरी जानकारी
सेटेलाइट क्या है और कैसे काम करता है
उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं नाम की लिस्ट
पावर बैंक क्या है और कैसे काम करता है
आप लोगों ने क्या सीखा ?
इस लेख में मैंने आपको बताया है की आप लोग Padhaai Me Man कैसे लगा सकते है जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ~ धन्यवाद ~