दोस्तों आज के इस Article में हम लोग बात करने वाले हैं ” मिठाई की दुकान कैसे खोलें ” अगर आप लोग घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं अपने व्यापार की मदद से तो आप लोगों के लिए सबसे बढ़िया होगा मिठाई का व्यापार करना है आज किस Article में मैं आप लोगों को Sweet Shop Business Plan in Hindi के बारे में बताऊंगा पूरी जानकारी के साथ
Mithai Ki Dukan Kaise Khole इसमें कितना खर्चा आएगा और आप लोगों को जगह का चुनाव कैसे करना है अगर आप लोग यह सब जानकारी पता करना चाहते हैं तो मेरे Article में आप लोग अंत तक जरूर बने रहें चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
मिठाई की दुकान कैसे खोलें | Mithai Ki Dukan Kaise Khole
अगर आप लोग मिठाई का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को यह Clear करना होगा कि आप लोग किसी विशेष प्रकार का मिठाई बनाना चाहते हैं या फिर आप विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का Business करना चाहते हैं या ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी प्रसिद्ध मिठाई जो बड़ी कंपनियां होती हैं उसका फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं तो सबसे पहले आप लोग यह निर्णय करें
मिठाई की दुकान खोलने से पहले जगह का चुनाव करें | Market Research
अगर आप लोग मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आपका दुकान बिल्कुल अच्छे से चले ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान पर आए तो इसके लिए आप लोगों को एक अच्छा जगह चुनना पड़ेगा सबसे पहले आप लोग यह रिसर्च करें कि आप जिस इलाके में मिठाई की दुकान खोल रहे हैं वहां पर मिठाई की मांग कितनी है यानी की सप्लाई पर कितना डिमांड है इस तरह से आपको अनुमान लग जाएगा

दूसरी चीज आप लोग यह करिएगा की आप लोग यह भी देख लीजिएगा कि जिस इलाके में आप लोग अपनी दुकान खोल रहे हैं वहां पर कितने और मिठाइयों की दुकानें हैं उनकी रोजाना कितने रुपए की Sell होती है और इतना ही नहीं उस एरिया में सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन सी है इस तरह से जब आप लोग मार्केट रिसर्च करोगे तो आप लोग एक अच्छा जगह का चुनाव कर पाओगे नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
मिठाई की दुकान खोलने के लिए लागत कितना चाहिए | Money Management
आप लोग मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को यह पता होना चाहिए कि आप लोग मिठाई का Business शुरू कर रहे हैं उसमें कितना लागत आएगा जब आप लोगों को यह पता होगा तो आप लोग अपने बजट के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं अगर आप लोग एक Normal यानी कि Medium Labour का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो 2 से 3 लाख रुपए लगेंगे
अगर आप लोग एक बड़े लेवल पर मिठाई की दुकान खोलना चाहते हैं Startup के तौर पर तो उसमें आप लोगों के लगभग 8 से 10 लाख तक रूपये लग सकते हैं अब दोस्तों या आप पर निर्भर करता है कि आप लोग एक Normal दुकान खोलना चाहते हैं या एक बड़े लेवल पर प्रोफेशनल दुकान Start करना चाहते हैं यह सब आपके Budget पर डिपेंड करता है
मिठाई की दुकान के बिजनेस में आवश्यक उपकरण | Equipments For Open Sweet Shop
मिठाई की दुकान खोलने के लिए आप लोगों के पास जरूरी उपकरण होने चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो आप लोग मिठाई का व्यापार नहीं शुरु कर सकते शुरुआती दिनों में आप लोग छोटे-छोटे उपकरण रख सकते हैं जो बहुत ज्यादा अनिवार्य है जैसे कि गैस चूल्हा मिठाई रखने के लिए बड़ा फ्रिजर पानी की टंकी कढ़ाई पलटा इत्यादि और यह सब चीज खरीदने में लगभग 50 से 70 हजार रूपये लग सकते हैं
मिठाई की दुकान के बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन | Registration & Licence
जब आप लोग अपना सारा काम पूरा कर लेते हैं तो सबसे जरूरी काम या होता है कि आप लोग अपने मिठाई की दुकान के लिए Registrations जरूर करवा लें किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले यह काम किया जाता है और उसके बाद आपको Licence भी लेना होगा जो आप FSSAI फूड सेफ्टी विभाग द्वारा बनवा सकते हैं जिसमें मात्र 300 से 500 रुपए तक खर्चा आएगा आप लोग इसका Registration Online करवा सकते हैं अगर आप लोगों की दुकान बहुत बड़ी यानी Turnover ज्यादा भी हो जाता है तो आप लोग GST Number भी ले सकते हैं
मिठाई का बिजनेस खोलने के लिए कर्मचारी / स्टाफ
अगर आप लोग मिठाई का Business शुरू करते हैं और वह बिल्कुल मीडियम लेवल का है तो आप लोग दो कर्मचारी रख सकते हैं उतना मैं आपका काम बन जाएगा लेकिन अगर आपका दुकान बहुत ज्यादा बड़ा है तो उसमें आप लोगों को 3 से 5 Staff की जरूरत पड़ेगी और दो हलवाई की भी जरूरत पड़ेगी याद रहे हलवाई जितना बढ़िया और कुशल होगा आपकी दुकान चलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी जब भी हलवाई मिठाई बनाए तो आपको जरूर उसे Test करना होगा याद रहे जो दिखता है वह दिखता है
मिठाई की दुकान के बिजनेस के लिए कच्चा माल | Material
अगर आप लोग मिठाई का Business शुरू करते हैं तो आप लोगों को मिठाई बनाने के लिए कुछ जरूरी सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिसे आप लोग अपने किसी आसपास के एरिया की दुकान से ले सकते हैं याद रहे जब आप एक दुकान से ज्यादा माल खरीदेंगे थोक पर तो उसमें आप लोगों को कुछ छूट भी मिलेगा कम दाम में अच्छा सामान मिल जाएगा
मिठाई के बिजनेस से कितना कमाई होगा | Profits
अगर आप लोग मिठाई का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप लोगों का कितना Profit होगा कितनी कमाई होगी वह त्योहारों पर निर्भर करेगा क्योंकि त्योहारों के समय लोग ज्यादा से ज्यादा मिठाइयां खरीदते हैं इस बिजनेस से आप लोग प्रतिमा 50 हजार से 1 लाख तक रुपया महीने का कमा सकते हैं अगर त्योहार आ जाते हैं तब यह आंकड़ा 2 गुना से 3 गुना ज्यादा हो सकता है
मिठाई की दुकान के बिजनेस के लिए मार्केट में पकड़ कैसे बनाएं | Famous
अगर आप लोग मिठाई की दुकान के बिजनेस को सफल बनाना चाहते हैं तो आप लोगों को Quantity पर नहीं बल्कि Quality पर ध्यान देना होगा आप लोग अपने ग्राहक को जितनी अच्छी सुविधा देंगे जितनी अच्छी से उसके सामने पेश आ गए उससे अच्छे से बात करेंगे आपकी दुकान का सम्मान उतना ही बढ़ेगा अगर कोई ग्राहक ₹5 कम करने के लिए बोले तो आपको मान जाना है अगर आप की दुकान नहीं है तो यह Marketing इसकी आपको आगे बढ़ा सकती है आप लोग अपनी दुकान का पोस्टर आसपास के Area में लगवा सकते हैं
मिठाई की दुकान के बिजनेस का प्रचार कैसे करें | Advertisement
देखो अगर आप लोग मिठाई का नया Business शुरू किए हैं तो आप लोगों को ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नहीं है बस आप लोग लोगों को मिठाई का टेस्ट करा सकते हैं और जो पॉलिथीन होता है उस पर अपना दुकान का Branding करवा सकते हैं और उसके बाद आसपास के एरिया में होडिंग और Poster लगवा सकते हैं अगर दुकान नई है तो थोड़ा बहुत मेहनत करना पड़ेगा और धैर्य रखना होगा
FAQ
मिठाई की दुकान खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा?
लगभग 2 से 3 लाख रूपया में मीडियम दुकान खुल सकता है
मिठाई की दुकान के लिए कौन से लाइसेंस की जरूरत होगी ?
FSSSAI ( एफएसएसएआई )
मिठाई की दुकान में कितना प्रॉफिट हो सकता है ?
मिठाई की दुकान में आप लोगों का हर महीने प्रोफेट 30 से 50 हजार के बीच में हो सकता है अगर त्यौहार का सीजन आता है तो यह 2 गुना भी हो सकता है
मिठाई की दुकान पर कैसा हलवाई रखें ?
हलवाई के पास कुछ सालों का Experience हो और वह कुशल एवं अनुभवी हो
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “मिठाई की दुकान कैसे खोलें | How To Start Sweet Shop Business In Hindi” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देख