नमस्कार दोस्तों आज का यह लेख आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में मैं आप लोगों को 3 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिस पर आप लोग आईपीएल लाइव देख सकते हैं अगर आप लोग कोई अच्छा एप्लीकेशन खोज रहे हैं जहां पर फुल एचडी में आईपीएल दिखे वह भी हिंदी में तो यह लेख आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है
अगर आप लोग भी आईपीएल देखने के दीवाने हैं और आप लोग भी कोई ऐसा एप्लीकेशन खोज रहे हैं जिसमें आप लोगों को कम पैसा देकर ज्यादा आईपीएल देखना है तो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा
1• Disney Hotstar
आईपीएल देखने के लिए करोड़ों दीवाने इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं यूं कहें तो यह एप्लीकेशन आप लोगों को हॉटस्टार आईपीएल का पूरा मजा दिला सकता है वह भी आपके भाषा हिंदी में लेकिन इस पर आप लोगों को पैसे देकर सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है यह फ्री नहीं है अगर आप लोग कम पैसे में सस्ता से सस्ता प्लान खरीदना चाहते हो तो मैंने नीचे जानकारी दिया है
Best IPL Hotstar Plan | आईपीएल के लिए हॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान 2023
अगर कहे तो हॉटस्टार पर आप लोगों को महंगा से महंगा और सस्ता से सस्ता प्लान मिलेगा लेकिन अगर आप लोगों को सिर्फ आईपीएल देखना है और आप बिल्कुल सस्ता प्लान खोज रहे हैं तो नीचे आपको पूरी लिस्ट दिख रही होगी इसमें से आप जो चाहे ले सकते हैं
₹499 यह प्लान हॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान है इतने रुपए में आप लोगों को डिजनी हॉटस्टार 1 साल तक फ्री मूवी टीवी स्पोर्ट्स आईपीएल हॉलीवुड मूवी सब कुछ देखने के लिए देगा साथ में आपको फुल एचडी का क्वालिटी भी मिलेगा ज्यादातर लोग इसी प्लान को खरीदते हैं लेकिन इस डिजनी हॉटस्टार को आप सिर्फ एक ही फोन में लॉगइन कर सकते हैं
₹899 यहां पर लाल पहले वाले प्लान से थोड़ा सा महंगा है क्योंकि इस प्लान में आप लोगों को 1 साल तक डिजनी हॉटस्टार का मजा मिलेगा लेकिन इस प्लान में आप लोग अपने अकाउंट को 2 स्मार्टफोन में लॉगिन कर सकते हैं और यही इस प्लान की सबसे खास बात है इससे आप और आपके किसी रिश्तेदार को भी अगर जरूरत है डिजनी हॉटस्टार कि वह भी फ्री में तो आप उन्हें दे सकते हैं बस आपको अपना नंबर और पासवर्ड बताना रहता है
₹1499 मुझे पता है या प्लान आप लोगों को बहुत ही ज्यादा मांगा लग रहा होगा लेकिन इस प्लान में डिजनी हॉटस्टार आपको एक खास ऑफर देता है इसमें आप लोगों को 1 साल तक फ्री देखने का मौका तो मिलेगा ही उसके साथ-साथ आपको यहां पर यह सुविधा भी मिलती है कि आप इसके अकाउंट को 4 मोबाइल में खोल सकते हैं यानी कि अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप अपने फोन के अलावा अपने तीन दोस्तों के और फोन में इसे फ्री में चला सकते हैं
2• Vodafone VI
अब कुछ लोग आईपीएल देखने के लिए वोडाफोन को भी सिलेक्ट करते हैं क्योंकि वोडाफोन में आप लोगों को फ्री आईपीएल देखने के साथ-साथ फ्री डाटा फ्री कॉलिंग और उसकी मैसेजिंग का भी सुविधा मिलता है लेकिन बहुत सारे लोग को इसके बढ़िया प्लान के बारे में नहीं पता है तो चलिए मैं आपको इसके कुछ बढ़िया प्लान बताता हूं जिसे आप लोग को जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए
Vodafone VI आईपीएल के लिए बढ़िया प्लान | best plan in Vodafone for IPL live
₹501 Vodafone ने आईपीएल के शुभ मौके पर अपना एक प्लान निकाला है जो ₹501 का है इसमें आप लोगों को वोडाफोन 1 साल तक डिजनी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देगा उसके साथ साथ आप लोगों को रोजाना 3GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और इसमें 28 दिनों के लिए देगा और उसके साथ साथ आप लोगों को 16 जीबी डाटा एक्स्ट्रा फ्री देगा
₹701 वोडाफोन का यह प्लान लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें आपको वोडाफोन 75 GB internet 56 दिनों के लिए दे रहा है और साथ में आपको 1 साल का डिजनी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन और उसके साथ-साथ आप लोगों को यहां 32GB टाटा एक्स्ट्रा फ्री देगा लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा आप लोगों को इस प्लान में सिर्फ इंटरनेट मिलेगा ना कॉलिंग मिलेगा ना मैसेजिंग का ऑफर मिलेगा
3 • Airtel
जब भी आईपीएल का सीजन आता है तो एयरटेल अपना ऐसा ऑफर निकालता है जिसमें आप लोगों को डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है तो एयरटेल ने इस साल भी कुछ ऐसे धांसू प्लान निकाले हैं जिसमें आप लोगों को और सिस्टर के साथ-साथ डाटा और कॉलिंग भी फ्री मिलेगा तो चलिए देख लेते हैं ऐसे कौन-कौन से प्लान है
Airtel आईपीएल के लिए बढ़िया प्लान | Best Plan in Airtel for IPL live
₹499 एयरटेल का यह शुरुआती प्लान है जिसमें आप लोगों को ₹499 देने हैं और इसमें आप लोगों को डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री में मिलेगा और उसके साथ आपको 3GB डेली डाटा 28 दिन मिलेगा और उसी के साथ साथ आप लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग अनलिमिटेड मैसेजिंग भी मिलेगा
₹699 दोस्तों यह एयरटेल का सबसे पॉपुलर प्लान है इसमें आप लोगों को ₹699 देने पड़ेंगे और उसी के साथ आपको 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा और साथ में आप लोगों को 2GB डाटा रोजाना 56 दिन तक मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100sms पर डे मिलेगा
FAQ
आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है ?
आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग है
भारत में आईपीएल की शुरुआत कब से हुई ?
भारत में आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहली बार आईपीएल मैच 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था
आईपीएल का मालिक कौन है ?
आईपीएल का मालिक भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ललित मोदी जी है
और भी पढ़े …
फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीखे
2023 की आईपीएल में पैसे कैसे कमाए
टीआरपी होता है इसका मतलब
सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज 2023
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में
अगर जानकारी पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा फिर मिलते हैं एक और बढ़िया लेख के साथ ~धन्यवाद~