आज के समय में अगर आप लोग एक बढ़िया नौकरी नहीं करते हैं तो लोग आपकी इज्जत नहीं करेंगे आपके रिश्तेदार भी आपको ताना मारेंगे लेकिन अगर आप लोग एक प्रोफेशनल नौकरी पा जाते हैं जैसे कि चार्टर्ड अकाउंटेंट या एचआर की नौकरी तो लोग आपको बोलेंगे कि चलो कुछ तो अच्छा किया मेरे कहने का साफ मतलब है
आज के समय में आपको कितनी इज्जत देनी है यह आपके काम पर निर्भर करता है अगर कोई कंपनी बहुत तेजी से वृद्धि करती है और मार्केट में अच्छा नाम कब आती है तो उसका सारा क्रेडिट उस कंपनी में काम करने वाले मैनेजर और कर्मचारियों को जाता है क्योंकि उनके ही इमानदारी और मेहनत के कारण वह कंपनी आज ऊंचाइयों को छू रही है
HR Full Form In Hindi : अगर कोई बड़ी कंपनी है जो व्यवसाय करती है तो उसमें एक अहम हिस्सा एचआर को जाता है और यही आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं HR Kya Hota hai और इनके काम क्या होते हैं इन को कितना वेतन मिलता है और एचआर कैसे बनते हैं पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी
HR कौन होते है | HR Kya Hai In Hindi
दोस्तों HR का विभाग किसी भी कंपनी में बहुत ज्यादा मायने रखता है एक कंपनी को एचआर कितनी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है आप लोग इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते HR का मुख्य काम होता है यह देखना कि उस कंपनी में कुल कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं
उस कंपनी के Marketing अच्छी से हो रही है या फिर नहीं और इसके साथ कितने कर्मचारियों को बोनस मिला और कितने कर्मचारियों को Salary मिला इस सब का हिसाब भी एचआर को अच्छे से रखना पड़ता है इनकी और भी बहुत सारे बड़े-बड़े काम होते हैं
एचआर का फुल फॉर्म क्या है | HR Meaning in Hindi
HR का फुल फॉर्म Human Resources होता है जिसे हम लोग हिंदी में ह्यूमन रिसोर्सेज भी बोल सकते हैं इस शब्द की शुरुआत या यू कहे तो इसे सबसे पहले सन 1960 में बोला गया था जैसा कि मैंने आपको बताया है कि HR का काम होता है किसी कंपनी में कितने कर्मचारी को रखना है कौन कर्मचारी अच्छा काम कर रहा है कंपनी का मैनेजमेंट इस तरह का काम किसी कंपनी में एचआर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है
एचआर के क्या कार्य होते है | HR Ka Matlab Kya Hota hai
1• कंपनी में कर्मचारियों को नियुक्त करना
2• कर्मचारियों का रिकॉर्ड रखना
3• नए कर्मचारियों की योग्यता को जांच करना है
4• सभी कर्मचारियों को अच्छी बातें और काम करने के लिए मोटिवेट करना
5• सैलरी और बोनस की रिकॉर्ड बनाए रखना
6• कंपनी में अनुशासन बनाए रखना
7• रिज्यूमो को देखना और योग्यता देखना
8• इंटरव्यू लेना और चयन करना
अलग-अलग कंपनी में एचआर को अलग-अलग काम दिए जाते हैं जैसी कंपनी है वैसी उन लोगों को काम दिया जाएगा |
एचआर कैसे बने | How To Become HR ( Humam Resources ) in India Hindi
आप लोगों में से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो HR मैं अपना करियर बनाना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं अगर आपको एचआर बनाना है तो उसके लिए आप लोगों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसमें सैलरी कितना मिलता है और आप लोग कैसे इसे ज्वाइन कर सकते हैं

अगर आप लोग ह्यूमन रिसोर्सेज यानी कि HR बनाना चाहते हैं तो आप लोगों के पास ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट कि मास्टर डिग्री होनी बहुत ज्यादा आवश्यक है इसकी लिस्ट मैंने आपको नीचे दी है जो कि अलग-अलग प्रकार के हैं
Diploma in HR Management
Bachelor Course
Human Resources in MBA
HR Management in m.Tech
इस तरह के और भी बहुत सारे कोर्स है जिन्हें करने के बाद आप लोग अपने ह्यूमन रिसोर्सेज यानी कि एचआर बनने की जर्नी को शुरू कर सकते हैं ।
HR बनने के लिए जरूरी स्किल्स | Skills For Become HR
किसी कंपनी में एचआर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह कंपनी कितनी ग्रोथ करेगी वह HR और कर्मचारियों पर निर्भर करता है इसीलिए अगर किसी company का मालिक किसी एचआर को select करता है तो उसके लिए वह चाहता है उस इंसान के अंदर बहुत सारे स्किल हो तो अगर आप HR बनना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं आपके पास कौन-कौन से जरूरी Skills होने चाहिए
.आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए कि लोगों से कैसे बात करना है
.विपरीत परिस्थितियों में भी आप लोग अपने दिमाग का संतुलन बनाए रखें और चुनौतियों का सामना कर सके
.किसी परेशानी को कैसे हल किया जाए इस पर विचार करें ना कि इस पर कि यह परेशानी कहां से आया
.कंपनी का व्यवस्था और कौशल को अच्छे बनाए रखना एक हिसाब जोड़ कर रखना
.एक एचआर का स्वभाव लोगों के प्रति या कर्मचारियों के प्रति बहुत ज्यादा अच्छा होना चाहिए ताकि कर्मचारी और भी काम करें
.कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए इंटरनेट के बारे में आईटी फील्ड में भी
एचआर की वेतन या सैलरी | HR Salary one month in India
अगर आप एचआर बनना चाहते हैं तो आपके भी दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर भारत में जो एचआर होते हैं उनकी महीने का कितना वेतन या सैलरी मिलता है तो चलिए मैं आप लोगों को इससे जुड़ा एक लिस्ट में से दिखाता हूं
एचआर का जो वेतन रहता है वह उनके कौशल के हिसाब से दिया जाता है अगर कोई प्रेशर है तो उसकी महीने की सैलरी 40k से 50k के बीच में रहेगी अगर कोई बिल्कुल हाई लेवल का एचआर है जो बड़ी कंपनियों में काम कर रहा है तो उसकी सैलरी 80k से 100k के बीच में रहेगी यानी टोटल वेतन अपने कार्य और कौशल पर निर्भर करता है
FAQ
HR किस पोस्ट को कहते है ?
ह्यूमन रिसोर्सेज को एचआर को कहते हैं जो कंपनी में कर्मचारियों को भर्ती करते हैं
HR कैसे बने ?
HR बनने के लिए 12वीं के 50% होने चाहिए उसके बाद आप लोग ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते हैं
HR Ka Full Form Kya Hota Hai ?
Human Resources
और भी पढ़े …
CA क्या होता है कैसे बने
फ्रीलांसर कौन होते हैं और कैसे करोड़ों कमाते हैं
लाभ और हानि | फार्मूला ट्रिक और उदाहरण
एनिमेशन क्या है और कैसे सीखें
RIP का मतलब क्या होता है कब बोलते है
आप लोगों ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि “एचआर कौन होते है और कैसे बने | HR Full Form in Hindi” अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें