HTTP और HTTPS क्या है ? इन दोनो में अंतर और Full Form in Hindi

अगर आप लोग Internet का इस्तेमाल करते हैं तब आप लोग यह जरूर जानते होंगे कि जब आप किसी Website को Open करते हैं ब्राउज़र में तो सबसे पहले आप लोगों को Http & Https दिखता है क्या कभी आप लोगों ने सोचा है कि आखिरकार इसका मतलब क्या होता है और Website के शुरू में ही यह क्यों दिखाता है चलिए इसके बारे में मैं आपको बताता हूं ।

अगर आप लोग Google पर यह खोजने आए हैं कि Http Aur Https Kya hai तो आप लोग बिल्कुल सही Blog पर आए हैं आज मैं आप लोगों को इन दोनों में अंतर और यह कैसे काम करता है पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा और उसी के साथ में आपको Http and Https Ka Full Form के बारे में भी बताऊंगा तो चलिए दोस्तों इस Article को शुरू करते हैं और विस्तार पूर्वकजानने की कोशिश करते हैं

HTTP क्या है

HTTP का फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol होता है जब आप लोग Internet पर या Web Page पर किसी Website को Open करते हैं तो उसमें HTTP का इस्तेमाल उस Web Page तक किसी भी Image, Video, Taxt, Audio या File को पहुंचाना होता है HTTP एक Network Protocol है जो भी Browser और उस सरवर के बीच जिसे आप लोग Open कर रहे हैं उसमें आदान प्रदान करता है और यह WWW यानी की World Wide Web से Connect होता है और उसी में ही एचटीटीपी का इस्तेमाल होता है

HTTP कैसे काम करता है

जब आप लोग अपने Browser में किसी WebSite का URL डालते हैं और एक विशेष File तक पहुंचने की कोशिश करते हैं तब वहां पर एचटीटीपी Server प्रोटोकाल उस URL से कनेक्ट हो जाता है और उस Web Page के अनुरोध को सामने दिखाता है और इसी के पुष्टि के लिए एचटीटीपी सबसे पहले लिखना होता है

HTTP और HTTPS क्या है  इन दोनो में अंतर और Full Form in Hindi

एचटीटीपी प्रोटोकोल का ज्यादातर इस्तेमाल नई Website के लिए किया जाता है हालांकि एचटीटीपी को सुरक्षित नहीं माना जाता है जब आपका ही Online Payment कर रहे होते हैं तो HTTPS उसके लिए सुरक्षित नहीं है किसी भी Website पर एचटीटीपीएस रहे यानी कि वह Website पूरी तरीके से सुरक्षित है इस बात का ध्यान जरूर दीजिएगा

HTTP को हिंदी में क्या कहते है | HTTP Full Form in Hindi

एचटीटीपी को हिंदी में हाइपरटैक्स ट्रांसफर प्रोटोकॉल कहते हैं और इंग्लिश में HTTP Full Form Hypertext Transfer Protocol होता है

HTTPS  क्या है

इंटरनेट पर ज्यादातर Website Https से शुरू होता है क्योंकि यह एचटीटीपी से बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है इससे कोई भी हैकर आपके ब्राउज़र को Hack नहीं कर सकता और HTTPS सभी Data को Encrypted करके Transfer करता है जो कि सुरक्षित माना जाता है

HTTPS कैसे काम करता है | Https Ka Matlab Hindi Me

Internet पर चाहे छोटी Website हो या बड़ी हो सब लोग अपना एसएसएल सर्टिफिकेट Connect करके रखते हैं अब यह SSL Certificate क्या होता है चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूं एक प्रकार का सुरक्षा कवच है आपकी Website के मान लीजिए अगर आप किसी ऐसी Website पर जा रहे हैं जहां पर आप लोगों को Payment करना है और अगर उस वेबसाइट पर SSL Certificate नहीं रहेगा तो उसका URL Http से शुरू होगा जो कि एक तरह से खतरा का निशानी है क्योंकि अगर आप इस URL पर Online Payment करेंगे तो वह सकता है हैकर आपका Data चुरा ले

वही जिस Website पर एसएसएल सर्टिफिकेट Connect रहता है उस वेबसाइट का URL Https से शुरू होता है ( Https ka Full Form ) Hypertext Transfer Protocol Secure होता है और इसका मतलब है कि इस Website का यूआरएल Https से शुरू होगा वह Website बिल्कुल सुरक्षित रहता है कोई भी है कर आपके Data को नहीं चुरा सकता इसीलिए हर किसी Website पर SSL Certificate लगाने की आवश्यकता होती है

HTT और HTTPS में क्या अंतर होता है | Difference Between Http And Https In Hindi

Http और Https क्या होता है इन को हिंदी में क्या कहते हैं और इनका फुल फार्म पूरी जानकारी मैंने आप लोगों को बता दिया है चलिए मैं आपको बताता हूं दोनों के बीच में क्या अंतर होता है ।

HTTP में URL http:// से शुरू होता है

HTTPS 443 पोर्ट संख्या प्रयोग करता है जबकि HTTP का पोर्ट संख्या 80 प्रयोग करता है

HTTP एप्लीकेशन लेयर पर काम करता है वही HTTPS ट्रांसपोर्ट लेयर पर काम करता है

HTTP वेबसाइट में किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट नहीं लगता लेकिन HTTPS में SSL Certificate की जरूरत पड़ती है

Http की स्पीड बहुत तेज होती है जबकि Https की स्पीड धीमी होती है इसका कारण यह है की Https मैं ज्यादा लेयर होती है जिससे कि आपको ज्यादा सुरक्षा मिलती इसीलिए स्पीड घट जाता है

HTTPS बहुत ज्यादा सिक्योर होता है जबकि HTTP को सिक्योर नहीं माना जाता है

आप लोगों ने क्या सीखा

दोस्तों आज के इस article में मैंने आप लोगों को बताया है कि HTTP और HTTPS क्या है ? इन दोनो में अंतर और Full Form in Hindi  अगर आप लोगों को जानकारी पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करिएगा

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आप लोगों के लिए रोजाना बढ़िया article लेकर आऊं जिसे पढ़ने के बाद आप लोगों को थोड़ा ज्ञान मिले अगर आप लोगों मुझसे बात करना चाहते हैं क्या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें या हमारे contact us को देखें

Leave a Comment